दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है ! कि देश में बेरोजगारी की समस्या अपने चरम पर है ! कोरोना कल के बाद से देश में बेरोजगारी कि संख्या में रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है ! तो ऐसे में सरकारे भी इस समस्या के लिए चिंतित है ! और लोगो को रोजगार देने के लिए तरह – तरह प्रयास कर रही है ! इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti Yojana . बता दें कि इस योजना में लोगो को रोजगार प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा !
साथ ही इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में मनरेगा के तर्ज पर काम करने के लिए 100 दिन का रोजगार दिया जायेगा ! तो आज के इस लेख में हम आपको इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! इसके साथ – साथ Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti Yojana Online Registration कैसे करें ,लाभार्थी सूची कैसे देखें ? इन सब के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! –
Highlights of Indira Gandhi Shahri Awas Yojana
Yojana | Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti Yojana |
Inaugurator | CM Ashok Gehlot |
Year | 2022 |
State | Rajsthan |
Beneficiary | People Of Rajsthan |
Official Website | Click Here |
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के आवश्यक दस्तावेज Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti Yojana Documents
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ई-मेल
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए !
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की विशेषताएँ और लाभ Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti Yojana Benefits
- इस योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई है !
- राजस्थान सरकार ने इस योजना के लिए 800 करोड़ रूपये खर्च किये है !
- रोजगार गारंटी योजना को अभी तक केवल ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित किया जा रहा था ! लेकिन अब इसे शहरी क्षेत्र में भी लागू किया है !
- इसका मुख्य उदेश्य शहरी क्षेत्रो में बेरोजगार लोगो को रोजगार प्रदान करना है !
- आपको बता दिया जाये कि मनरेगा योजना को 1991 में प्रस्तावित किया गया था ! लेकिन इसे स्वीकार 2006 को किया था !
- यह योजना राजस्थान के प्रत्येक जिले के गाँवो और शहरी इलाको में चल रही है !
- योजना में 25 दिन के रोजगार का व्यय सरकार के द्वारा किया जाता है !
- बजट घोषणा के करते समय राजस्थान सरकार इस योजना में काम की समय सीमा 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन करने की बात कही है !
- रोजगार गारंटी योजना से लोगो को रोजगार मिलेगा जिससे उनका जीवन स्तर कुछ ऊँचा उठेगा !
यह भी पढ़ें –Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana In Hindi
Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti Yojana Apply Process
- इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की 👉आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जो कि कुछ इस तरह से होता है !
- होम पेज पर आपको सबसे ऊपर कार्य हेतु आवेदन का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है ! 👉 https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/JobCard
- यहाँ पर आपको अपना जन आधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करना है !
- अगर आपका जन – आधार कार्ड नही है ! तो फिर आप नजदीकी ई-मित्र से या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने बनवा सकते है !
- जन आधार आईडी डालने के बाद लॉग इन करके आपको पूरा एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होता है !
- लगने वाले सभी जरुरी दस्तावेज को फिल करना होता है ! और फिर अंत में Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
यह भी पढ़ें –PMAY Gramin New List UP 2022 यूपी आवास योजना की नई लिस्ट जारी