इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता

दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है ! कि देश में बेरोजगारी की समस्या अपने चरम पर है ! कोरोना कल के बाद से देश में बेरोजगारी कि संख्या में रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है ! तो ऐसे में सरकारे भी इस समस्या के लिए चिंतित है ! और लोगो को रोजगार देने के लिए तरह – तरह प्रयास कर रही है ! इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti  Yojana .  बता दें कि इस योजना में लोगो को रोजगार प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा !

साथ ही इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में मनरेगा के तर्ज पर काम करने के लिए 100 दिन का रोजगार दिया जायेगा ! तो आज के इस लेख में हम आपको इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! इसके साथ – साथ Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti  Yojana  Online Registration  कैसे करें ,लाभार्थी सूची कैसे देखें ? इन सब के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! –

Highlights of Indira Gandhi Shahri Awas Yojana

Yojana Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti  Yojana
Inaugurator CM Ashok Gehlot
Year 2022
State Rajsthan
Beneficiary People Of Rajsthan
Official Website Click Here

इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के आवश्यक दस्तावेज Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti Yojana Documents

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • ई-मेल 
  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए !

इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की विशेषताएँ और लाभ Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti  Yojana Benefits

  • इस योजना  की  शुरुआत  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई है !
  • राजस्थान सरकार ने इस योजना के लिए 800 करोड़ रूपये खर्च किये है !
  •  रोजगार गारंटी योजना को अभी तक केवल ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित किया जा रहा था ! लेकिन अब इसे शहरी क्षेत्र में भी लागू किया है ! 
  • इसका मुख्य उदेश्य शहरी क्षेत्रो में बेरोजगार लोगो को रोजगार प्रदान करना है !
  • आपको बता दिया जाये कि मनरेगा योजना को 1991 में प्रस्तावित किया गया था ! लेकिन इसे स्वीकार 2006 को किया था !
  • यह योजना राजस्थान के प्रत्येक जिले के गाँवो और शहरी इलाको में चल रही है !
  • योजना में 25 दिन के रोजगार का व्यय सरकार के द्वारा किया जाता है !
  • बजट घोषणा के करते समय राजस्थान सरकार इस योजना में काम की  समय सीमा 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन करने की बात कही है !
  • रोजगार गारंटी योजना से लोगो को रोजगार मिलेगा जिससे उनका जीवन स्तर कुछ ऊँचा उठेगा !

यह भी पढ़ेंMukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana In Hindi

Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti Yojana Apply Process

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की 👉आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! 
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जो कि कुछ इस तरह से होता है !

Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti  Yojana

  • होम पेज पर आपको सबसे ऊपर  कार्य हेतु आवेदन  का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है ! 👉  https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/JobCard

Indira Gandhi Shahri Rojgar Garanti  Yojana

  • यहाँ पर आपको अपना जन आधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करना है !
  •  अगर आपका जन – आधार कार्ड  नही है ! तो फिर आप नजदीकी ई-मित्र से या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने बनवा सकते है !
  • जन आधार आईडी डालने के बाद लॉग इन करके आपको पूरा एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होता है !
  • लगने वाले सभी जरुरी दस्तावेज को फिल करना होता है ! और फिर अंत में Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

यह भी पढ़ेंPMAY Gramin New List UP 2022 यूपी आवास योजना की नई लिस्ट जारी

Leave a Comment

Index