Interest Rate On FD एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं ये बैंक

Interest Rate On FD : 

FD (Fixed Deposit Meaning) : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि एफडी यानी कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर Interest Rate On FD ब्याज दर सबसे ज्यादा मिलती है! वहीं यह लोगों (निवेशकों) द्वारा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए पसंद किया जाने वाला सबसे अच्छा निवेश का माध्यम है! विभिन्न बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस द्वारा आपको फिक्स्ड डिपॉजिट की फैसिलिटी प्रोवाइड कराई जाती है! देश का कोई भी नागरिक किसी भी बैंक में अपना Fixed Deposit Account खुलवा सकता है! निवेश के इस प्लान के तहत आपको एक मुश्त धनराशि बैंक में निश्चित समय के लिए जमा करनी होती है जिसके ऊपर बैंक आपको ब्याज देता है!

Fixed Deposit Interest Rate : फिक्स्ड डिपॉजिट का समय पूरा हो जाने पर आप अपना पैसा और उस पैसे पर मिला ब्याज बैंक से एक साथ निकाल सकते हैं! साथ निकाल  दोस्तों विभिन्न बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको अलग अलग ब्याज देते हैं! इसलिए अगर आप अपना अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर Fixed Deposit Account ओपन! कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह बात ध्यान देने की आवश्यकता है कि कौन से बैंक Fixed Deposit Investment पर कितना ब्याज दे रहे हैं!

Interest Rate On Fixed Deposit : आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकी अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि विभिन्न बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना ब्याज दे रहे हैं! जिससे कि आप बैंकों द्वारा दिए जाने वाले Fixed Deposit Interest Rates की तुलना आसानी से कर सकें! और यह पता लगा सकें कि वर्तमान में कौन से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना ब्याज दे रहे हैं!

यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana में इतना जमा करने पर मिलेंगे 75 लाख जाने कैसे अकाउंट ओपन करें

Best FD Rates 2022 एफडी पर बैंक ब्याज दरों की तुलना

Best FD Rates 2022 एफडी पर बैंक ब्याज दरों की तुलना
Name Of Bank Maximum Interest Slab Interest Slab For 1 Year Interest Slab For 3 Year Interest Slab For 5 Year
STFC India's Largest NBFC 8.40% 6.50% 7.25% 7.75%
Suryoday Small Finance Bank 7.49% 6.50% 7% 6.50%
Jana Small Finance Bank 7.35% 7% 7.25% 7.25%
ESAF Small Finance Bank 7.25% 5.75% 5.50% 7.25%
Utkarsh Small Finance Bank 7.25% 6.90% 6.75% 6.75%
Ujjivan Small Finance Bank 7.20% 6.70% 6.50% 7.20%
Fincare Small Finance Bank 7% 6.25% 6.50% 7%
North East Small Finance Bank 7% 5% 6.50% 6.25%
Shivalik Small Finance Bank 7% 5.75% 5.50% 5.50%
Deutsche Bank 7% 5.25% 5.75% 7%
Equitas Bank 7% 6.60% 6.90% 6%
AU Small Finance Bank 6.90% 5.35% 6.90% 6.90%
RBL Bank 7% 6.50% 6.55% 6.55%
DCB Bank 6.60% 6.10% 6.60% 6.60%
SBM Bank India 7.5% 6% 5.85% 5.85%
Induslnd Bank 6.50% 6% 6.50% 6%

अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस प्रोवाईडर्स : 

Other FD Providers : हमने आपको एफडी पर ब्याज देने वाले टॉप 15 बैंकों की ब्याज दरें बतायी हैं! Interest Rate On FD इसके अलावा प्राइवेट, पब्लिक सेक्टर के बैंकों की ब्याज डरे अलग अलग हैं ! भारतीय बैंकों के अलावा एनबीएफसी और भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों द्वारा भी अपने ग्राहकों के लिए Fixed Deposit Schemes की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है! जिनकी ब्याज दरें अलग हैं!

Post Office FD Interest Rates : इंडिया पोस्ट यानी की पोस्ट ऑफिस द्वारा भी आपने Fixed Deposit की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है! पोस्ट ऑफिस में Interest Rate On FD अगर आप 1 वर्ष के लिए अपना फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलते हैं तो आपको 5.5% की दर से अगर आप 2 वर्ष की अवधि के लिए अपना एफडी अकाउंट खोलते हैं तो 5.5% की दर से, 3 वर्ष के लिए अगर एफडी अकाउंट खोलते हैं तो 5.5% की दर से और अगर 5 वर्ष के लिए एफडी अकाउंट खोलते हैं तो आपको 6.7% की दर से ब्याज दिया जाता है!

फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स का चयन कैसे करें : 

Interest Rate On FD के आधार पर इस प्रकार चुने अपने लिए बेहतर FD :

How To Choose Best FD Scheme : सभी निवेशक जो कि अपने पैसों को एक निश्चित अवधि जैसे कि 1 वर्ष, 2 वर्ष, 5 वर्ष या इससे ज्यादा! की अवधि के लिए स्थायी तौर पर सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में जमा करना चाहते हैं! उन्हें अपने द्वारा निवेश करने की अवधि और उस नेवश अवधि के दौरान बैंक आपको कितने प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहे हैं इस बात का ध्यान रखना चाहिए! साथ ही साथ आप लम्बी अवधि के लिए निवेश करने जा रहे हैं तो आपको बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों की विश्वसनीयता का भी ध्यान रखना चाहिए!

Interest On FD : ब्याज दरों की तुलना के साथ-साथ पैनेल्टी चार्जेस का भी आपको ध्यान रखना चाहिए क्योंकि! इमरजेंसी की स्थिति में आपको पैसे निकालने की आवश्यकता पड़ती है! जिस पर विभिन्न बैंकों द्वारा अलग-अलग पैनेल्टी चार्जेस लगाए जाते हैं! ऐसे में अगर आप अपने द्वारा निवेश की जाने वाली अवधि के दौरान! अच्छा ब्याज अर्न करना चाहते हैं! तो आपको इन सब बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए! क्योंकी ये सब बाते आपको मिलने वाले लाभ को प्रभावित करती हैं!

FAQs About Fixed Deposit | Interest Rate On FD | 

प्रश्न 1. क्या फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में निवेश करने पर इनकम टैक्स छूट का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ?

उत्तर. जी हाँ अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स के तहत निवेश करते हैं तो आप इनकम टैक्स एक्ट 80 C के तहत निवेश के तहत 1.50 लाख तक की टैक्स सेविंग का लाभ प्राप्त कर सकते हैं!

प्रश्न 2. क्या FD यानी कि Fixed Deposit Scheme के तहत मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है ?

उत्तर. जी हाँ FD से मिलने वाले ब्याज को आपकी आय (Income) माना जाता है! यानी कि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है! जिस पर आपको इनकम टैक्स चुकाना पड़ता है!

प्रश्न 3. क्या FD एफडी में निवेश करना सुरक्षित है ?

उत्तर. जी हाँ एफ डी में निवेश को एक सुरक्षित विकल्प माना गया है! जो लोग बिना किसी रिस्क के निवेश करना कहते हैं! यह उनके लिए निवेश करने का सबसे सुरक्षित माध्यम है!

प्रश्न 4. समय से पूर्व एफ डी FD तोड़ने पर कितना जुर्माना लगता है ?

उत्तर. अगर आप समय से पूर्व एफ डी FD को तोड़ते हैं यानी कि प्रीमेच्योर विड्रावल करते हैं! तो इसके लिए आपको 0.5% से 1% तक का जुर्माना देना होगा!

प्रश्न 5. क्या एफडी FD इन्वेस्टमेंट के बिहाफ़ पर लोन लिया जा सकता है ?
उत्तर. जी हाँ एफडी FD के बदले लोन लिया जा सकता है! अधिकाँश बैंक अपने ग्राहकों को एफडी के बदले लोन लेने की सुविधा देते हैं!

प्रश्न 6. क्या एफडी पर ब्याज से होने वाली कमाई पर TDS काटा जाता है ?

उत्तर. अगर एक वित्तीय वर्ष के अन्दर आप एफडी ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार से अधिक है! तो ऐसे में आपके बैंक अथवा फाइनेस कंपनी द्वारा TDS काटा जाता है! हालांकि अगर कोई सीनियर सिटिजन है तो उसके लिए TDS काटे जाने की सीमा 50 हजार है!

प्रश्न 7. FD एफडी का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर. FD का फुल फॉर्म फिक्स्ड डिपॉजिट है! इसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट भी कहा जाता है!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Fixed Deposit Interest Rates के बारे में बताया है! अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index