IRCTC Agent ID : 2023
IRCTC Agent ID Kaise Banaye : दोस्तों आप सभी को बता दें कि यदि आप सभी लोग नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं ! या किसी नए बिजनेस की तलाश में हैं तो आप लोगों के लिए रेल विभाग ने कमाई करने का बहुत अच्छा मौका निकला है ! रेल विभाग ने एक IRCTC एप्प जरी किया है ! जिसके तहत कोई भी एजेंट बनकर बिजनेस स्टार्ट कर सकता है !
अगर आपके पास कोई भी खाली शॉप है और आप बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं ! तो आपके लिए यह सबसे अच्छा बिजनेस हैं ! इसमें आप जुड़कर कम से कम 30 – 40 हजार रुपये प्रति महीना कमाई कर सकते हैं तो IRCTC Agent आपको कमाई करने का सबसे सुनहरा मौका देती हैं !
यह भी पढ़ें : IRCTC Agent कैसे बने और आईडी कैसे बनाएं, जाने पूरा प्रोसेस
यदि आप भी इस बिजनेस के साथ जुड़कर अधिक से अधिक कमाई करना चाहते हैं तो आपको IRCTC Agent ID बनानी होगी ! आईडी बनाने के लिए आपको पोस्ट में दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फालो करना होगा ! और आप आसानी से एजेंट आईडी बना सकते हैं !
IRCTC एजेंट बनने से फायदे
आप को भी यदि एक नये बिजनेस की शुरुआत करनी है तो आप irctc एजेंट बन सकते हैं ! irctc agent बनने के बहुत से फायदे हैं जोकि इस प्रकार हैं –
- इसकी शुरुआत आप किसी भी खाली दुकान से कर सकते हैं !
- यह बिजनेस करने का सबसे बेहतर तरीका है !
- इसमें प्रति महीना 30 – 40 हजार रुपये कमाए जा सकते हैं !
- प्रति टिकट पर 20/40 रुपये कमीशन दिया जाता है !
- इसमें अनलिमिटेड टिकट बुक किये जा सकते हैं !
- इसमें एजेंट को सॉफ्टवेयर के साथ ऑनलाइन वेबसाइट दी जाती है !
- जिस वेबसाइट के जरिये ट्रेवल प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं !
- पेमेंट करने के लिए आपको RDS वालेट मिल जायेगा, जिससे एजेंट टिकट जल्दी बुक कर सकते हैं !
IRCTC Agent Id कौन बनवा सकता है
अगर आप एक बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं ! तो आप इसकी आईडी बनवा सकते हैं , आईडी बनवाने के लिए आपके पास एक खाली दुकान और कंप्यूटर का सेटअप होना चाहिए ! आपकी दुकान किसी भी जगह (यानि जंहा लोग बराबर पंहुच सके ) होनी चाहिए ! वंहा पर आप दुकान का माध्यम दिखाकर बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं!
IRCTC Agent ID Registration Kaise Kare
Online Proses
- यह आईडी आप किसी एजेंसी या रेलवे की तरफ से बनवा सकते हैं!
- इसके लिए सबसे पहले आपको irctc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- या फिर दिए गए लिंक www.irctc.co.in लिंक पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा !
- जिसमें आपको Register पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद आपको create your account पर जाना है ! जिसमें आपको Basic Details , Personal Details और Address आदि जानकारी भर कर सबमिट कर देना है !
- इस प्रकार आपको एक आईडी तथा पासवर्ड मिल जायेगा , जिससे आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं !
Offline Proses
- तथा दूसरा माध्यम आपको IRCTC एजेंट फॉर्म ले लेना है , और फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को सही सही भरना है !
- और फॉर्म पर फोटो चस्पाकर सिग्नेचर कर देना है !
- इसके बाद आपको 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर रेलवे की सभी शर्तों को लिखकर फॉर्म के साथ जमा कर देना है !
- और आपको IRCTC के नाम 20 हजार रुपये की डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा !
- अब आपको फॉर्म के साथ आधार कार्ड , पैन कार्ड ,DD , स्टम्प पेपर आदि डॉक्यूमेंट लगा कर रेलवे जोनल मेंजमा कर देना है !
- वंहा से सम्बंधित अधिकारी आपके फॉर्म का निरिक्षण करेंगे , उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे !
- जिसके बाद अधिकारी आपको एक आईडी तथा पासवर्ड जारी कर देंगे !
- जिसे आप login कर रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं और इस प्रकार एक छोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में IRCTC Agent ID Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा irctc आईडी के बारे में और भी जानकारियाँ दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!