ITR File Kaise Kare | How To File Income Tax Return |
ITR Filing : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश के अन्दर इनकम टैक्स फ़ाइल करना सभी आयकर दाताओं के लिए जरुरी है! पीछे कई सालों से आयकर विभाग अपनी सर्विसेज को ऑनलाइन करता जा रहा है! जिससे कि अब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सर्विसेज को ऑनलाइन ही एक्सेस कर सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं आप अपना ITR भी ऑनलाइन ही फ़ाइल कर सकते हैं!
Methods For Income Tax Filing : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएँगे कि आप किन माध्यमों से अपना ITR FILE कर सकते हैं! जैसा कि आप आपको पता होगा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है! देखा जाए तो आप खुद भी अपना ITR दाखिल कर सकते हैं! और आप इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं!
Tax Calculation : चार्टेड अकाउंटेंट अथवा टैक्स एक्सपर्ट्स द्वारा आपकी टोटल इनकम और इनकम टैक्स लाईबिलिटीज का कैलकुलेशन किया जाता है! और फिर आपका इनकम टैक्स जमा कर दिया जाता है! जहाँ तक इनकम टैक्स फ़ाइल करने वालों की बात करें तो इसमें गवर्नमेंट द्वारा अप्रूवड सर्विस प्रोवाईडर्स! चार्टेड अकाउंटेंट, और प्राइवेट इंटरमीडियरीज शामिल हैं!
यह भी पढ़ें – SBI Whatsapp Banking Service अब बैलेंस पता करें फ़ोन से
पहला – खुद से भी फ़ाइल कर सकते हैं आईटीआर :
आयकर विभाग द्वारा ई-फाइलिंग की वेबसाईट से अब आप अपना आईटीआर खुद से ही फ़ाइल कर सकते हैं! इसके लिए आयकर विभाग द्वारा e filing पोर्टल लॉन्च किया गया है! सिर्फ कुछ विशेष मामलों को छोड़कर अब आईटीआर की फाइलिंग ऑनलाइन माध्यम से ही की जाती है! खासकर वे लोग जिनकी इनकम सिर्फ सैलरी के माध्यम से होती है! वे सभी लोग अपना ITR (इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाईट) के माध्यम से बड़ी ही आसानी से फ़ाइल कर सकते हैं!
वरिष्ठ नागरिक यानी कि सीनियर सिटिजन (ऐसे व्यक्ति जो कि 80 वर्ष से ऊपर के हों) उन्हें अपना! इनकम टैक्स रिटर्न ITR-1 या ITR-4 में अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होता है! ऐसे लोग रिटर्न फ़ाइल करने के लिए पेपर फॉर्म का इस्तेमाल भी कर सकते हैं! इसके लिए आप ई-फाइलिंग की ऑफिसियल वेबसाईट से ITR Application Form को डाउनलोड करें!
फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे डेस्कटॉप पर सेव कर लेना है और इस! फॉर्म का प्रिंट निकालकर इसे ऑफलाइन! माध्यम से फिल कर देना है! फॉर्म को सही से फिलअप! करके पुनः डेस्कटॉप पर XML वर्जन में सेव कर लेना है! और आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर फॉर्म को अपलोड कर देना है इस प्रकार आप! बड़ी ही आसानी से अपना ITR (Income Tax Return) खुद से ही फ़ाइल कर सकते हैं! इस प्रोसेस के सक्सेसफुली कम्प्लीट होने के बाद आपका एकनॉलेजमेंट नंबर जनरेट होता है! जिसे आप अपने द्वारा फ़ाइल किये गए ITR की रिसिप्ट भी कह सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Income Tax ITR कैसे फाइल करें जाने step by step प्रोसेस
दूसरा – टैक्स रिटर्न प्रिपेयर्स द्वारा फ़ाइल कर सकते हैं आईटीआर:
भारत सरकार द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न प्रीपेयर्स की शुरुआत! आईटीआर फाइलिंग के प्रोसेस को आसान और सुविधा जनक बनाने के लिए वित्तीय वर्ष 2006 में हुई थी! आप इनकम टैक्स के पोर्टल से अपने नजदीकी इनकम टैक्स प्रीपेयर्स की जानकारी को हासिल कर सकते हैं! और वहां जाकर अपना ITR File करा सकते हैं! एक इनकम टैक्स प्रीपेयर्स द्वारा आपका आईटीआर फ़ाइल करने के लिए अधिकतम 250 रूपये लिए जा सकते हैं!
इसके साथ ही साथ इनकम टैक्स प्रीपेयर्स IT DEPARTMENT से इंसेंटिव लेने का भी प्रावधान है! आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर मौजूद Tax Professional And Others के विकल्प! पर क्लिक करने पर आप आयकर फाइलिंग की सुविधा प्रदान करने वाले सभी ऑथोराईजड प्रोवाईडर्स की लिस्ट देख सकते हैं!
तीसरा ई-फाइलिंग इंटरमीडियरीज द्वारा कर सकते हैं ITR Filing :
IT Department द्वारा वर्ष 2007 में इनकम टैक्स इलेक्ट्रॉनिक फर्निशिंग ऑफ़ रिटर्न ऑफ़ इनकम स्कीम की शुरुआत की गयी थी! यह स्कीम ऑथोराइजड इंटरमीडियरीज को आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले व्यक्ति के बिहाफ़ पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उनका आयकर रिटर्न दाखिल करती है! ई- फाइलिंग इंटरमीडियरीज द्वारा टैक्सपेयर्स का आईटीआर दाखिल करने पर फ़ीस ली जाती है!
इंटरमीडियरीज संस्थानों द्वारा ली जाने वाली फ़ीस टैक्सपेयर्स की आय और टैक्स लाईबिलीटी पर निर्भर करती है! कुछ मामलों में यह कम भी हो सकती है और कुछ मामलों में यह ज्यादा भी हो सकती है!
चौथा – सीए (चार्टेड अकाउंटेंट) द्वारा फ़ाइल कर सकते हैं ITR Filing :
अगर आप इनकम टैक्स की कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं और आपकी इनकम के कई स्त्रोत हैं अथवा! आप किसी प्रकार की कंपनी, संस्था, और फर्म चलाते हैं तो आपके लिए ITR Filing ! करने का सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका यह है कि आप! अपना इनकम टैक्स अपने चार्टेड अकाउंटेंट के द्वारा फ़ाइल करा सकते हैं!
ऐसे लोग जिनके पास इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए मुख्य रूप से इनकम टैक्स एक्सपर्ट्स की ही सलाह लेते हैं क्योंकी उनके लिए खुद ऑडिट और बैलेंस शीट को मैनेज करना मुश्किल काम होता है! यही कारण है कि बड़ी कंपनियां विशेष रूप से अपना चार्टेड अकाउंटेंट रखती हैं! जिससे व्यवसाय संचालन में किसी तरह की कोई समस्या ना आये! आम तौर पर CA द्वारा नॉर्मल इनकम टैक्स फ़ाइल करने के लिए 5000 रूपये तक की फ़ीस ली जाती है!
Note : अगर आप खुद से अपने लिए ITR Filing कर रहे हैं तो Income Tax Filing के लिए आपके द्वारा! हमेशा सही फॉर्म का चयन किया जाना अनिवार्य है! गलत आईटीआर फॉर्म का चयन करने पर आपका आयकर रिटर्न सक्सेसफुली फ़ाइल नहीं होगा!