ITR Filing: आईटीआर भरते समय चेक करें ये चीजें नहीअटक जाएगा इनकम टैक्स रिटर्न का पैसा

दोस्तों  इनकम टैक्स  आईटीआर  फिल करते  समय लोगो को  कई परेशानियों का  सामना करना होता है ! और ऐसे में  कभी कभी इनकम टैक्स आईटीआर गलत तरह से फिल हो जाता है ! और इस तरह से एक छोटी सी गलती से आपका इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) अटक जाता है ! ऐसे में अगर आप भी अपना इनकम टैक्स फिल करते समय कई सारी दिक्कतों का सामना करते है ! और आपका इनकम आईटीआर गलत तरीके से फिल हो जाता है !तो आपको आज के इस पोस्ट में हम Income Tax ITR Filling के बारे में पूरा प्रोसेस बताने वाले है ! अगर आप इस तरह से अपना आईटीआर फिल करते है तो आपका ITR कभी गलत नही होता है !ITR Filing

बता दें की एक बार फिर से इनकम टैक्स फिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ! वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) यानी एसेसमेंट ईयर 2022-23 (AY23) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return)  फिल करने की डेडलाइन (ITR Filing Deadline) धीरे-धीरे समाप्त हो रही है ! बता दें की  आईटीआर (ITR Filling Deadline) 31 जुलाई है !

लेकिन यह प्रायः देखा जाता है ! की इनकम टैक्स आईटीआर जमा करने की अंतिम तारीख हर साल बढ़ती है ! तो इस लिए अभी भी ऐसे लाखो टैक्स पेयर्स जिन होने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नही किया है !और इसके लिए Income Tax Department  लोगो को बार बार आगाह कर रहा  है ! की आप लोग लास्ट डेट का इंतजार ना करें !ITR Filing

अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद ना रखें 

इनकम टैक्स आईटीआर ( Income Tax ITR )  फिल करते समय  आपको कुछ  मुख्य बातो का ध्यान रखना जरुरी होता है ! एक छोटी से भी गलती की  वजह  से आपका  इनकम टैक्स  रिटर्न  (Income Tax Return) अटक  सकता  है ! लास्ट डेट  बढे या फिर ना बढ़े  इसका कोई पता नही होता है !अगर आप लास्ट डेट के बढ़ने का इंतजार कर रहें है ! और लास्ट डेट नही बढ़ी तो आपको यह भारी पड़ सकता है ! ऐसे में आपको अपनी पूरी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पढ़ सकता है ! इसके अलवाना अगर आप इनकम टैक्स आईटीआरध्यान से फिल करते है ! तो आप अपनी कमाई का एक हिस्सा बचा सकते है ! तो चलिए जानते है की इनकम टैक्स आईटीआर फिल करते समय कौन सी जरुरी बातो का ध्यान रखना चाहिए !ITR Filing

दोबारा चेक करे ये जानकारियां 

आईटीआर रिफंड अटकनो के मामले में सबसे ज्यादा समस्याएँ बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Account Details ) की गड़बड़ी के कारण होती है !अगर फॉर्म फिल करते समय खाते का विवरण गलत तरह से भरा गया है ! तो इस कारण से आपका रिफंड अटक सकता है ! इसलिए ITR फिल करते समय यह जरुरु चेक कर ले की आपकी सभी बैंकिंग डिटेल्स सही है ! इसके साथ साथ आपका बैंक अकाउंट आपके पैन  कार्ड से भी लिंक होना चाहिए !यदि अपने यह सब काम नही किया है ! तो आपको जल्दी से यह काम  निपटा लेना चाहिए फिर! आपको यह काम करना चाहिए ! दूसरी स्थिति में अगर आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया है !और आपको यह बाद में पता चला की आपके अकाउंट नंबर में कुछ गलत है !या फिर आपकी कोई बैंक डिटेल्स अधूरी या फिर गलत हो गयी है ! तो ऐसे स्थिति में आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर! आपके खाते के विवरण को सही करना होता है !ITR Filing

ऐसे चेक कर सकते है रिफंड का स्टेटस 

भले ही बहुत से लोगो ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न  फाइल नही जमा किया है ! लेकिन ऐसे बहुत से लोग है ! जिन्होंने इनकम टैक्स आईटीआर फिल किया है !और कुछ समय बाद से इनका टैक्स रिटर्न इनको मिलना शुरू हो जायेगा !आएये जानते है की Income Tax Return Status कैसे देखें !ITR Filing

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है  ! Click Here

ITR Filing

  • यहाँ पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होता है !
  • इसके बाद ई फाइल आप्शन में आपको इनकम टैक्स रिटर्न  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आगे ITR का स्टेटस शो होने लगता है !
  • और आपको टैक्स रिफंड जारी होने की तारीख दिखाई देगी ! इसके साथ ही यह भी पता चलेगा कि आपको कितनी रकम मिलने वाली है !

ITR लेट होने पर देना होता है जुर्माना

कई बार लोग सही समय आईटीआर फाइल नही जमा करते है ! और इस कारण उन्हें सेक्शन 234 A, B और C और लेट फाइलिंग फीस का जुर्माना भी देना पड़ता है ! इसके अलावा आपको जो टैक्स जमा करना है ! वहअंतिम तिथि के बाद जमा करने पर 1 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज पर जुर्माना के साथ जमा करना होता है !

Leave a Comment

Index