ITR Registration : 2023
ITR Registration Kaise kare : जैसा की आप सभी को पता है कि सरकार तरह तरह की नयी नयी योजनायें चला रही हैं ! जिसके तहत लोगों की अधिक संख्या में लाभ दिया जा रहा है ! देश की 140 करोड़ जनता को लाभ देने के लिए सरकार का बहुत पैसा खर्चा होता है ! इस खर्च का कुछ पैसा लोगों के टैक्स वसूल करके भी प्राप्त किया जाता है !
जिनकी भी आय 5 लाख रुपये से अधिक हौती है , उन्हें टैक्स भरना होता है ! टैक्स भरने के लिए सबसे पहले आईटीआर रजिस्ट्रेशन , आईटीआर फाइल करना होता है ! इसके बाद आप टैक्स जमा कर सकते हैं ! फिर आप एक टैक्सपेयर बन जायेंगे ! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में ITR Registration Kaise kare के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
यह भी पढ़ें : ITR Filing: आईटीआर भरते समय चेक करें ये चीजें नहीअटक जाएगा इनकम टैक्स रिटर्न का पैसा
इनकम टैक्स फाइल भरना इतना अनिवार्य क्यों है ?
आयकर विभाग देश की उन सभी नागरिकों तथा उद्योगों से इनकम टैक्स वसूल करती है जो आइटीआर (ITR) के अंतर्गत आते हैं ! इस राशि का उपयोग सरकार देश के विकास तथा आम नागरिकों को सड़क,बिजली, पानी आदि सुविधाएं प्रदान करने के रूप में करती है! आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को तथा किसानों को दिए जाने वाली सुविधाएं या खर्च इसे के अंतर्गत आता है !
प्रत्येक नागरिक को इनकम टैक्स भरना इसलिए अनिवार्य होता है ! जिससे आम नागरिक को भी काफी लाभ मिलता रहे ! यदि कोई नागरिक समय से इनकम टैक्स नहीं भरता है तो उस पर ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाता है ! जो कि उसके अगले वर्ष टैक्स रिटर्न के साथ जमा करना होता है ! इनकम टैक्स भरने से आम नागरिक एक टैक्सपेयर के समतुल्य रखा जा सकता है !
आईटीआर रजिस्ट्रेशन करना किसे जरुरी होता है ?
जिन नागरिकों की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक है ! उन्हेंआईटीआर फाइल करना जरुरी होता है ! आईटीआर फाइल करना उन सभी के लिए आवश्यक होता है ! जो सरकारी नौकर या बिजनेस मैंन या कोई कोई कम्पनी वाला ही क्यों ना हो !
हाल ही में आये बजट के अनुसार बताया गया है ! कि अब 2.5 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले को कोई भी टैक्स अदा करने की जरुरत नहीं है ! इस राशि को बढाकर 5 लाख रुपये कर दिया है ! यानि जिनकी वार्षिक आय 5 लाख से अधिक है , तो उसे आय पर 5 % का टैक्स जमा करना होगा ! तथा इससे ऊपर आय होने पर 10 % ,15 % , 20 % जमा करना होता है !
यह भी पढ़ें : Late ITR File Penalty इनकम टैक्स में देरी पर जुर्माना कितना पड़ता है
ITR Registration Kaise kare
आईटीआर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे आसान तरीका इस पोस्ट में बताने वाले हैं! इनकम टैक्स अकाउंट ऑनलाइन बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा !
स्टेप#1
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना है !
- इसके बाद होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Register का आप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर कुछ इस तरह से इंटरफेस ओपन हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : Income Tax ITR कैसे फाइल करें जाने step by step प्रोसेस
- जैसा की ऊपर पेज में दिख रह है कि आपको चार स्टेप पूरे करने होंगे !
- तो अब आपको other पर क्लिक करना है ! और आपको केटेगरी का चयन कर लेना है ! जिसके बाद continue पर क्लिक कर अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है !
- अब आपको पैन कार्ड के अनुसार पैन नम्बर , नाम ,जन्मतिथि , सदस्यता संख्या और नामांकन तिथि आदि दर्ज कर देना है ! और कंडीशन पर टिक करके continue पर क्लिक कर देना है !
- अब contact details भरना है जिसमें आपको मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी तथा पता आदि डिटेल्स भरकर continue पर क्लिक कर देना है !
स्टेप#2
- इस स्टेप में ओटीपी सत्यापन करना है !
- यानि आपके मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी पर अलग अलग 6 अंकों की ओटीपी भेजी जाएगी ! जिन्हें आपको सत्यापित करना है !
- सत्यापन हो जाने के बाद Continue पर क्लिक कर देना है!
- अब आपको पूरा ब्यौरा फिर से जाँच करने का आप्शन मिलेगा ! यानि आप फिर से दर्ज डिटेल्स को पुनः चेक कर सकते हैं!
- ब्यौरा चेक करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक आकर देना है !
स्टेप#3
- इसमें स्टेप में आपको पासवर्ड सेट करने को मिलेगा !
- जिसमें आपको पासवर्ड सेट करें पर जाना है ! जिसमें आपको कम से कम 8 अक्षरों तथा अधिक से अधिक 14 अक्षरों का पासवर्ड डालना है ! ( पासवर्ड में – अपरकेस , लोअरकेस , संख्या तथा कोई प्रतीक वर्ण ( @#$%&) होना आवश्यक है !)
- पुष्टि करने के लिए आपको यह पासवर्ड दो बार डालना है !
- और Register के बटन पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा ! स्क्रीन पर User Id का मैसेज शो करेगा ! तथा आपके ईमेल आईडी पर पूरा ब्यौरा भेज दिया जायेगा !
- इसके बाद आप Proceed to Login पर क्लिक कर आगे का प्रोसेस कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : How To Save Income Tax In Hindi इनकम टैक्स बचाने के उपाय क्या है ?
FAQs : ITR Registration Kaise kare
प्रश्न : आईटीआर फाइल किसे भरना होता है ?
उत्तर : भारत में रहने वाले सभी व्यक्ति व्यक्ति जिनकी वार्षिक इनकम 5 लाख रुपये सेअधिक हो रही है आइटीआर भर सकते हैं! जिन व्यक्ति की आय उद्योगों या अन्य संसाधनों से हो रही है ! उन्हें भी टैक्स भरना होता है !
प्रश्न :इनकम टैक्स कैलकुलेटर क्या है?
उत्तर : इनकम टैक्स कैलकुलेटर वह विधि है ! जिसका उपयोग टैक्स कानून के टैक्स लगाने तथा टैक्स वसूलने में किया जाता है ! तथा इनकम टैक्स कैलकुलेटर आप की कुल आय खर्च तथा निवेश का कुल आंकलन करने में समर्थ होता है !
प्रश्न : इनकम टैक्स न देने पर क्या होगा ?
उत्तर : यदि कोई Taxpayer टैक्स को समय पर नहीं अदा करता है तो आयकर विभाग द्वारा लगभग 10000 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाता है ! इसके बावजूद टैक्स ना भरने पर सरकार द्वारा उचित कार्यवाई कर दण्डित भी किया जा सकता है!
प्रश्न ; यदि किसी के पास पैन कार्ड नहीं है तो क्या वह भी आईटीआर फाइल कर सकता है ?
उत्तर : हाँ , यदि किसी के पास पैन कार्ड नहीं है, तो वह आधार कार्ड से भी आईटीआर फाइल कर सकता है !
यह भी पढ़ें : ITR Filing : अब आप भी इन चार तरीकों से फ़ाइल कर सकते हैं अपना ITR
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से ITR Registration Kaise kare के बारे में बताया गया है ! तथा इनकम टैक्स से जुडी और भी बातों के बारे में जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते है!