Jharkhand Berojgari Bhatta 2022 : जैसा की आप लोग जानते है कि देश में बढ़ती जन संख्या के कारण बेरोजगारी एक बहुत ही बड़ी समस्या बन चुकी है ! ऐसे में सरकारे बढ़ती बेरोजगारी की इस समस्या से निपटने के लिए समय -समय पर कुछ न कुछ नियम बनाती रहती है ! ऐसे में झारखण्ड सरकार की तरफ से एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर दिया गया है ! झारखण्ड की सरकार ने अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं को Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana 2022 देने की घोषणा की है ! झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 के अंतर्गत राज्य के ऐसे लोग जो शिक्षित है ! लेकिन उन्हें रोजगार नही मिल पाया है !
ऐसे लोगो को सरकार की तरफ से 5000 रूपये से 7000 रूपये तक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा ! राज्य सरकार ने इस बात की घोषणा की है कि यह भत्ता लोगो को तब तक मिलता रहेगा ! जब तक उनको कोई रोजगार नही मिल जाता है ! तो ऐसे में अगर आप झारखण्ड राज्य के नागरिक है ! और आप भी झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 में अपना आवेदन करना चाहते है ! तो मै आपको यहाँ Jharkhand Berojgari Bhatta 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,योग्यता ,दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! आप इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें !-
Jharkhand Berojgari Bhatta Registration
आपको बता दिया जाये कि झारखण्ड सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता के रूप में स्नातक पास युवाओं 5000 रूपये और परास्नातक पास युवाओं को 7000 रूपये दिए जायेंगें ! साथ ही इस योजना में आपको लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवाना होता है ! रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसमें आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! साथ- साथ आपके पास किसी भी रजिस्टर्ड कॉलेज ,यूनिवर्सिटी से स्नातक ,डिप्लोमा , की डिग्री होनी चाहिए ! बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 में सरकार ने इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए निर्देश दे दिए है ! जिससे युवाओं को जल्द से जल्द लाभ दिया जा सके !
यह भी पढ़ें –UP Keet Rog Niyantran Yojana फसलो को कीट से बचाने के लिए सरकार देगी दवाओं पर अनुदान
बेरोजगारी भत्ता योजना 20 22 से होने वाले लाभ
- योजना में झारखण्ड के सभी शिक्षित , बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाता है !
- लाभ लेने के युवाओं को झारखण्ड राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है !
- भत्ता का लाभ सीधा युवाओं के बैंक अकाउंट में जाता है !
- इसमें अगर कोई युवा अपना रजिस्ट्रेशन करता है ! तो फिर उसकी सभी जानकारी सरकार के पास होगी ! जिससे सरकार को भविष्य में कोई योजना युवाओं के लिए लाने में आसानी होगी !
- प्रोत्साहन राशि युवाओं को तब तक मिलती रहेगी ! जब तक उनको रोजगार या फिर नौकरी नही मिल जाती है !
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास जो भी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए ! वो सभी वेबसाइट पर बताये गए है !
यह भी पढ़ें –इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 20 22 के दस्तावेज Jharkhand Berojgari Bhatta Registration 2022 Documents
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र !
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर !
- बैंक अकाउंट
- जाति प्रमाण पत्र !
- उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र
- अगर विकलांग / दिव्यांग है तो उसका प्रमाण पत्र !
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2022 की पात्रता
- इसका लाभ लेने के लिए आपको झारखण्ड का स्थाई नागरिक होना चाहिए !
- आवेदन करने वाले बेरोजगार के परिवार की आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए !
- किसी भी सरकारी पद पर नही होना चाहिये !
- आपका नाम वोटर लिस्ट या फिर राशन कार्ड में होना चाहिए !
- लाभ लेने के लिए आप स्नातक या फिर परास्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए !
यह भी पढ़ें –Pm E-Vidya Portal रजिस्ट्रेशन फॉर्म,लॉग इन ,योग्यता
Jharkhand Berojgari Bhatta 2022 Online Registration Process
इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करने होते है वह सब नीचे बताये जा रहें है !-
- सबसे पहले आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- होम पेज पर आपको New Job Seeker का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का New पेज ओपन होता है !
- इसमें आपको मोबाइल नंबर डालकर Send OTP के आप्शन पर क्लिक करना है !
- OTP वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देता है !
- इसमें आपको Candidate Registration Wizard शो हो जायेगा !
- आपको यहाँ पर अपनी सभी डिटेल्स को सही से फिल करना होता है !
- इसके बाद लगने वाले सभी दस्तावेज को अपलोड करना होता है !
- और फिर अंत में Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- इस तरह से आप Jharkhand Berojgari Bhatta Registration 2022 के प्रोसेस को कम्पलीट कर पाते है!