Jio Mart से फ्री शॉपिंग कैसे करें WhatsApp से JioMart पर शॉपिंग कैसे करें ?

WhatsApp Par JioMart Se Shopping Kaise Kare : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज कल सभी कि जिन्दगी में काफी ज्यादा व्यस्तता है! ख़ास कर महानगरों में लोगों के पास शॉपिंग करने जैसे जरुरी कामों के लिए भी समय निकाल पाना मुश्किल होता है! इस असुविधा को देखते हुए कई मोबाइल एप और पोर्टल्स को लॉन्च किया गया है! जिनके माध्यम से आप घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Jio Mart Se Shopping Kaise Kare के बारे में बताएँगे! जिससे कि आप भी Jio Mart से शॉपिंग कर सकेंगे! 

29 अगस्त 2022 को Jio और WhatsApp के बीच एंड टू एंड शॉपिंग एक्सपीरियंस की भी घोषणा की गयी! यानी कि अब आप Whatsapp के जरिये Jio Mart से शॉपिंग कर पायेंगे! इसके लिए आपको अलग से जियो मार्ट पोर्टल/ऐप पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी! अब व्हाट्सएप पर भी JioMart से शॉपिंग कर सकेंगे! सोमवार को इसकी घोषणा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर, ईशा अंबानी ने की है!

आधिकारिक तौर पर उनके द्वारा बताया गया है कि यह पहली बार है जब व्हाट्सएप ने किसी के साथ ग्लोबल शॉपिंग के लिए पार्टनशिप की है! अब ग्राहक व्हाट्सएप से आप JioMart से शॉपिंग कर सकेंगे! ई-कॉमर्स कंपनी वर्तमान में नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण क्षेत्रों में उपलब्ध है! हालांकि, जल्द ही इस सेवा को देश के बाकी हिस्सों में भी शुरू किया जाएगा! कंपनी की डायरेक्टर ईशा अंबानी द्वारा कहा गया कि, “JioMart” और ”WhatsApp” की इस पार्टनरशिप से दोनों आगे बढ़ेंगे! JioMart-WhatsApp यूजर्स व्हाट्सएप पे कैश ऑन डिलीवरी और अन्य पेमेंट मेथड का उपयोग कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें : Voter Card Aadhaar Link Status Check Online. वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

व्हाट्सएप के जरिए जियोमार्ट पर सामान कैसे ऑर्डर करें?

वे लोग जो कि Whatsapp से Jio Mart की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से व्हाट्सएप के जरिये जियोमार्ट से सामानों की बुकिंग कर सकेंगे! ग्राहक व्हाट्सएप पर JioMart नंबर +917977079770 पर ‘Hi’ भेजकर व्हाट्सएप के जरिए खरीदारी शुरू कर सकते हैं!

JioMart से ऑर्डर करने के लिए, बस अपने फोन में JioMart का व्हाट्सएप नंबर +917977079770 ऐड करना होगा! और फिर JioMart ग्राहक को व्हाट्सएप चैट विंडो पर एक लिंक भेजेगा! ध्यान रहे कि ये लिंक 30 मिनट के लिए ही वैध होगा! लिंक पर क्लिक करके, ग्राहक को एक नए पेज पर डायरेक्ट कर दिया जाएगा! जहां उसे अपना अड्रेस और फोन नंबर भरना होगा!

Jio Mart Se Shopping Kaise Kare : आवश्यक जानकारी भरने के बाद, JioMart ग्राहक को सभी उपलब्ध वस्तुओं की एक लिस्ट दिखाएगा! एक बार प्लेस करने के बाद, ग्राहक की डिटेल्स के साथ ऑर्डर को स्थानीय किराना स्टोर पर भेज दिया जाएगा! हर दिन शाम 7 बजे तक दिए गए ऑर्डर अगले 2 दिनों के भीतर निकटतम Jio Mart Kirana पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा! दूसरे छोर पर ग्राहक को किराना स्टोर का नाम मिलेगा जिसमें ऑर्डर भेजा गया है! ऑर्डर के साथ नोटिस और उसके नंबर पर किराना/जियोमार्ट स्टोर की डिटेल्स होंगी!

यह भी पढ़ें : Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमायें? Quora Kya Hai Aur Quora Se Paise Kaise Kamaye 2022

मुकेश अंबानी ने Jio-व्हाट्सएप पार्टनरशिप पर क्या कहा ?

एक प्रेस रिलीज में, रिलायंस इंडस्ट्रीज! के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारा विजन भारत! को दुनिया के अग्रणी डिजिटल सोसाइटी के रूप में आगे बढ़ाना है!

जब Jio Platform और Meta ने 2020 में हमारी पार्टनरशिप की घोषणा की थी! तब मार्क और मैंने एक विजन शेयर किया था! जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों और बिजनेस को ऑनलाइन लाया जा सके जिससे कि ग्राहकों को खरीदारी करने में आसानी हो सके! व्हाट्सएप पर जिओमार्ट, लाखों भारतीयों के लिए ऑनलाइन खरीदारी का एक सरल और सुविधाजनक तरीका साबित होगा! क्योंकी व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Jio Mart Se Shopping Kaise Kare और Whatsapp Se Jio Mart Par Shopping Kaise Kare के बारे में बताया है! जिससे कि आप भी बड़ी ही आसानी से Jio Mart Se Shopping कर सकेंगे!

Leave a Comment

Index