Jio Payment Bank Account Kaise Khole : दोस्तों जानकारी के लिए आप सभी को पता होना चाहिए कि अब Jio App पर भी अकाउंट खोल सकते हैं ! जिसे Jio Payment Bank Account कहते हैं ! इस अकाउंट की सबसे खाश बात यह है कि यह जीरो बैलेंस से खुलता है ! यानि इस खाते को कोई भी खोल सकता है !
वर्तमान समय में ज्यादातर सभी लोग मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं! और सभी के फोन में My Jio App भी उपलब्ध रहता है ! मतलब इस खाते को खोलने के लिए आपको कुछ अलग से करने की जरुरत नहीं पड़ती है ! इसलिए इस खाते को ऑनलाइन खोलकर सेविंग कर सकते हैं ! Jio Payment Bank Account कुछ अच्छे फीचर जिओ ग्राहकों के लिए लेकर आया है ! जिसके बार में पोस्ट में बताया गया है !
यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana 2023: खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी लोन सुविधा उपलब्ध
जो भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में Jio सिम का प्रयोग करते हैं ! वह सभी इस खाते को आसानी से खोल सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Jio Payment Bank Account Kaise Khole के बारे में बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
Jio Payment Bank से मिलने वाले लाभ
जिओ पेमेंट बैंक अपने उपयोगकर्ताओं को बहुत से लाभ दे रही है ! जिनके बारे में अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! जिओ पेमेंट बैंक की लाभ सूची कुछ इस प्रकार से है !
- इस अकाउंट को जीरो बैलेंस से ओपन किया जाता है !
- यह एक सबसे अच्छा सेविंग अकाउंट है ! क्योंकि इसमें मिनिमम बैलेंस भी रख सकते हैं!
- इस योजना का लाभ जिओ सिम का उपयोग करने वाले लोग ही ले सकते हैं!
- जिओ पेमेंट बैंक में मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा अभी उपलब्ध है ! रिचार्ज करने पर निश्चित रूप से कैशबैक मिलता है !
- इसके माध्यम से बिजली बिल भुगतान , डीटीएच रिचार्ज आदि की सुविधा भी उपलब्ध है !
- इस खाते में मिनिमम बैलेंस रखने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है !
- यदि आप अपने खाते में बैलेंस रखते हैं तो आपको 4 % का ब्याज भी मिलता है !
- जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट की सबसे अच्छी सुविधा यह है कि इसमें QR Code के साथ साथ बार कोड भी उपलब्ध है !
- फ्री डेबिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है !
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या हैं, जन धन खाता कैसे खोलें
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए दस्तावेज
अगर आप एक जिओ सिम उपयोगकर्ता हैं , तो जिओ कंपनी आपके लिए सबसे बेहतरीन सेवाएँ ला रही है , जिनमे से एक जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट है ! इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको कुछ अलग से ढूँढने की जरुँरत नहीं है ! बस कुछ आवश्यक दस्तावेज हैं जोकि सभी के पास उपलब्ध ही रहते हैं! दस्तावेज कुछ इस प्रकार से हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नम्बर ( सिम कार्ड जिओ की होनी चाहिए )
- आधार लिंक मोबाइल नम्बर
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए पात्रता
जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आवेदक के पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए ! तथा इसकी कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं जोकि इस प्रकार से हैं !
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए !
- जिसके पास एंड्राइड फोन होना आवश्यक है !
- मोबाइल फोन में जिओ सिमकार्ड होना चाहिये !
- सिम कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए !
- मोबाइल फोन में My Jio App होना आवश्यक है ! इसे एप्प के तहत यह अकाउंट काम करेगा !
यह भी पढ़ें : Best Zero Balance Saving Account : इंटरेस्ट रेट,बेनिफिट्स,फीचर्स 2023
Jio Payment Bank Account Kaise Khole
अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में जिओ पेमेंट बैंक जीरो अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जो भी कैंडिडेट इस अकाउंट को खोलने के लिए इच्छुक हैं ! वह पोस्ट की मदद लेकर आसानी से यह अकाउंट खोल सकते हैं !
Step#1
- सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर My Jio App टाइप करना है ! या फिर इस लिंक My Jio पर क्लिक करना है ! जिसके बाद एप्प खुल जायेगा और आप को इंस्टाल बटन पर क्लिक करके ऐप को इंस्टाल कर लेना है !
- इंस्टाल हो जाने के बाद होम पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Bank का आप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर कुछ कंडीशन आएँगी जिन्हें allow करते रहना है ! जिसके बाद sms चार्ज अप्लाई ऐसा कुछ लिख कर आएगा, उसी के नीचे I Agree के आगे टिक बटन दिया गया होगा ! जिस पर टिक करके Lit’s Get Started पर क्लिक करना है !
Step#2
- अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको सिम कार्ड सेलेक्ट करना है जिसके बाद proceed पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद ऑटोमेटिक सिम के द्वारा भेजा जायेगा ! जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद आपको 4 अंको का MPIN बनाना है ! MPIN बनाने के लिये पहले ऊपर 4 अंकों का पासवर्ड इंटर करना है ! फिर दोबारा से वही अंक इंटर करने हैं !
- जिसके बाद Proceed पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको Welcome to Jio Payment Bank के सेक्शन में जाकर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमायें? Quora Kya Hai Aur Quora Se Paise Kaise Kamaye 2023
Step#3
- अब स्क्रीन पर create account का पेज खुल जायेगा जिसमें आपको सभी आवश्यक जानकरी भरनी है ! इसके लिए सबसे पहले आपको Let’s Start पर क्लिक करना है ! जिसके बाद नए पेज में कंडीशन पर टिक करके I accept पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको आधार कार्ड के 12 अंक इंटर करना है ! जिसके बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है !
- आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है ! वेरीफाई हो जाने पर Submit बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपको अकाउंट डिटेल्स भरना है , जिसमें आपको पहले पर्सोनल डिटेल्स में आवेदक का पूरा नाम , लिंग , देश , ईमेल आईडी भरकर Next पर क्लिक कर देना है !
- अब Financial Details का पेज खुल जाएगा ! जिसमें आपको पैन कार्ड नम्बर , मटेरियल स्टेटस , पैन कार्ड से माता-पिता का पूरा नाम , व्यवसाय , वार्षिक आय आदि भरकर Next बटन पर क्लिक कर देना है !
Step#4
- इस स्टेप में आवेदक को परमानेंट एड्रेस ( स्थाई पता ) के बारे में भरना है ! तथा उसी के नीचे कर्रेंट एड्रेस ( वर्तमान पता ) के बारे में भरना है ! और यदि दोनों पते एक ही हैं ! तो करंट पते पर टिक कर देना है ! इस प्रकार पता भरकर Next बटन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नॉमिनी डिटेल्स भरना है ! नामिनी का मतलब खाता धारक के न रहने पर खाते का पैसा नामिनी को मिलता है ! यह जानकारी भरकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद आप अपने द्वारा दी गयी डिटेल्स का प्रीव्यू देख सकते हैं! यदि दी गयी जानकारी सही रूप से भरी हुई है तो Proceed बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब स्क्रीन पर ORN नम्बर लिखकर आ जायेगा , जिसे नोट कर लेना है ! और फिर से प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye बैंक साथी ऐप क्या है? और बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमायें ?
Step#5
- इस स्टेप में आपको ऑनलाइन केवाईसी करना है ! अब आपको दिए गए निर्देशों को पढ़ना है जिसके बाद start call with agent पर क्लिक करना है !
- क्लिक के 2 मिनट के अन्दर काल स्टार्ट हो जाएगी ! बैंक एजेंट आपसे बात करेंगे ! आपके पास में पैन कार्ड तथा आधार कार्ड होना आवश्यक है !
- बैंक एजेंट आपसे पूछ ताछ करेंगे , जिसके बाद स्क्रीन पर कुछ ऐसा मैसेज लिख कर आएगा कि Video KYC Completed Successfully ! और आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा !
- kyc के लगभग 3 घंटे के अन्दर आपका अकाउंट चालू हो जायेगा ! और आप पैसों का लेनदेन , रिचार्ज आदि कर सकते हैं!
- इस प्रकार से आपके द्वारा Jio Payment Bank Account Kaise Khole का प्रोसेस पूरा हो जायेगा !
निष्कर्ष – Jio Payment Bank Account Kaise Khole
दोस्तों आज आप लोगों को Jio Payment Bank Account Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! तथा इसके लाभ योग्यता आदि के बारे में भी विस्तृत तरीके से बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो अप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!