किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)अप्लाई कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका

Table of Contents

KCC Loan Kaise Le (2022-23)

KCC Loan Kaise Le : केंद्र सरकार भारतीय किसानो  के लिए हमेशा एक नई योजना के शुरुआत करती  है ! जिनमे से एक किसानो के खेती करने के लिए सबसे अच्छी महत्वपूर्ण योजना बनाई है ! जोकि किसान क्रेडिट कार्ड  योजना कहलाती है ! इसमे सभी किसान बैंक से रुपये लेकर अपनी खेती में निवेश कर सकते हैं ! और खेती से जो पैसा  मिलता है ! उसे वह दोबारा बैंक में जमा कर सकते हैं !  

यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ किसानो के लिए ही होता है ! इसका लाभ सिर्फ भारत के किसान ही उठा सकते हैं ! क्योंकि यह उनकी भूमि से सम्बंधित होता है ! इस कार्ड के बनने में उनके भूमि से सम्बंधित कागज लगते हैं ! किसान क्रेडिट कार्ड किसानो के जमीन पर ही जारी होता है ! जिस किसान के पास जितनी अधिक जमीन होगी ! उसके कार्ड की लिमिट उतनी अधिक बढ़ेगी !

यह भी पढ़ें : गाड़ियों का ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?

किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत सन 1998 में वित्तमंत्री श्री यशवंत सिन्हा जी द्वारा शुरू की गयी थी ! इसमे किसानो को जो कर/लोन  दिया जाता है !उसकी ब्याज दर कम से कम होती है ! यह लगभग 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज से लगता है ! इसलिए इसे किसान आसानी से वापस बैंक में जमा कर सकती हैं ! इसलिए किसान क्रेडिट कार्ड किसानो के लिए सबसे अच्छी सुविधा  है !  

इसमें किसान 50000 से 300000 तक का लोन बैंक से ले सकते है ! जिसके लिए उन्हें अपनी जमीन के कागज़ात सबमिट करने होंगे ! किसान यदि 6 महीने में कुल ऋण बैंक को वापस करते है ! तो उनको मात्र 4 % की ब्याज दर देना पड़ेगा ! और यदि वह 1 साल या उससे अधिक समय के बाद जमा करते हैं ! तो उन्हें 7 %  की ब्याज दर देनी पड़ेगी !

KCC Loan Kaise Le

योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजाना
जारीकर्ता केन्द्र सरकार
जारीवर्ष अगस्त 1998
लाभार्थी किसानो को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ब्याज दर 4% - 7% (3 लाख रुपये तक )
आवेदन फॉर्म PDF यंहा क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यंहा क्लिक करें

Benifits Of Kisaan Credit Card (KCC Loan Kaise Le)

वित्तमंत्री द्वारा जारी किसान क्रेडिट कार्ड से किसानो को बहुत से लाभ मिलते है ! यह उनके खेती करने में सबसे महत्वपूर्ण योजना है ! इसमे किसान को निम्नवत लाभ मिलते हैं ! 

  •  क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन से किसान अपनी खेती को अच्छी बना सकते हैं ! 
  • फसल अच्छी होने से उनकी आय में बढ़ोत्तरी होती  है !
  • फसल के नस्ट होने से उन्हें फसल राहत मुआवजा भी दिया जाता है  !
  • इससे फसल बीमा भी आसानी से हो जाता है ! 
  • 70 साल तक बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है !
  • इसमे किसान क्रेडिट कार्ड धारको को दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाता है !
  • इस योजना का लाभ भारत के सभी किसान उठा सकते हैं ! 
  • ऋण को सभी किसान 3 साल तक ले सकते हैं ! 
यह भी जरुरी है : राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन 2023

भारत के सभी किसान इस योजना का लाभ ले रहे है ! और आसानी से ऋण की भरपाई भी कर पा रहे हैं !तो आप भी यदि भारतीय किसान है ! और आपको भी ऋण लेने की जरुरत है ! तो इस पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ! लेकिन सभी आवेदन की पात्र नहीं होंगे ! उसकी पात्रता के लिए योग्य होना चाहिए ! 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता ( Elegibilty For Kisan Credit Card )

  1. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
  2. 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानो को सह आवेदक के साथ ही अप्लाई करना होगा !  
  3. किसान का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए !
  4. कृषि करने के लिए योग्य भूमि होनी चाहिए !
  5. छोटे तथा सीमान्त किसान भी इसका लाभ ले सकेंगे !
  6. मत्स्य पालन करने वाले किसान भी इसका लाभ ले सकते हैं ! 
  7. बाटई दार पट्टेदार किसान भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे !

 किसान कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज (Document For Kisan Credit Card )

आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी ! उन दस्तावेजों की डिटेल्स  नीचे दी गयी  है ! 

  • आवेदक का आधार कार्ड  
  • पैन कार्ड 
  • बैंक डिटेल्स 
  • खसरा खतौनी 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए !
यह भी पढ़ें : UP Scholarship Status 2023 कैसे देखें जाने ऑनलाइन प्रोसे

Intrest Rate For Kisan Credit Card (KCC Loan Kaise Le)

 इस योजना में किसान 50000 से 300000 तक का लोन ले सकते हैं ! इसकी अदायगी सभी किसान 3 साल तक कर सकते हैं ! यदि वह 6 महीने के अंदर जमा कर पाते हैं ! तो उनको 4 % के हिसाब से ब्याज दर देनी पड़ेगी! यदि 6 महीने से ऊपर का समय लेते हैं तो उनको 7 % के हिसाब से ब्याज दर देनी पड़ेगी ! 

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन ( Online Apply For Kisan Credit Card )

आपको बता दें कि सरकार ने हमेशा किसानो के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है ! जो भी नयी योजना जारी करती है ! वह किसानो  से सम्बन्ध जरूर रखती है !इसी प्रकार किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना लाई है ! जिसके आवेदन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध कराए हैं ! तो अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से  KCC Loan Kaise Le के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! नीचे दिए गए  स्टेप्स को फॉलो करें !

  • सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर में किसी बैंक ( जो बैंक किसान क्रेडिट कार्ड बनाती हैं )की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
  • या फिर पोस्ट द्वारा SBI के दिये गए लिंक sbi.co.in पर क्लिक करेंगे !
  • स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस कुछ इस तरह शो करेगा !
KCC Loan Kaise Le
KCC Loan Kaise Le
  • Agriculture and Rural के आप्शन पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही एक नया इंटर फेस शो करने लगेगा !
  • अब आपको  दो सेक्टर दिखने लगेंगे !   1 .  Agriculture Banking  2 . Rural 
  • Agriculture Banking के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! जिसमे आपको कई आप्शन मिलेंगे ! जिसका इंटरफेस  इस तरह होगा !
crops loan
crops loan
  • पहले वाला आप्शन crops loan  पर क्लिक कर देना होगा !  
  • क्लिक करते ही एक नया फोर्मेट खुल जायेगा ! जो कुछ इस तरह होगा ! 
KCC Loan Kaise Le
KCC Loan Kaise Le
  • ऊपर इमेज में दिए गए application form पर क्लिक कर देना है !
  • फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है ! अन्यथा  आपका फॉर्म स्वीकारा नहीं जायेगा ! 
  • फॉर्म को भरकर सबमिट कर देना है ! सबमिट करते ही आपको एक सन्दर्भ नम्बर प्राप्त होगा जिसे आपको भविष्य के लिए संभाल कर रखना होगा ! 
  • इस प्रकार आपका किसान क्रेडिट कार्ड सफलता पूर्वक आवेदित हो जाएगा !
  • किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अधिकारी आपके कागजों के साथ KYC करेंगे ! सभी जानकारी के सत्य पाये  जाने पर आपका किसान क्रेडिट कार्ड जारी दिया जायेगा !
यह भी पढ़ें : UP Keet Rog Niyantran Yojana फसलो को कीट से बचाने के लिए सरकार देगी दवाओं पर अनुदान

Offline Apply For Kisan Credit Card 

क्रेडिट कार्ड को आप ऑफलाइन माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं ! आपको हम सबसे आसान तरीके से अप्लाई करने का माध्यम बतायेंगे ! जिससे आप बिना इधर उधर भटके आवेदन कर सकते हैं ! आप PM kisan योजना की वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं ! 

  • सबसे पहले आपको PM Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक  pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • आपके स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस शो करने लगेगा ! 
KCC Loan Kaise Le
KCC Loan Kaise Le
  • इस पेज को नीचे स्क्रोल करने पर आपको दायी तरफ कुछ आप्शन मिलेंगे ! 
  • लास्ट वाले आप्शन डाउनलोड kcc फॉर्म पर क्लिक कर देना है ! 
  • और आपकी स्क्रीन पर  एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा ! जिसे आप डाउनलोड कर लेंगे !
  • उस फॉर्म  में दी गयी सभी जानकारी को सही से भर लेना है ! 
  • और साथ में फोटो चस्पा कर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट भी लगा देने हैं ! 
  • इसे आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर देना है ! 
  • वंही से आपका  किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जायेगा ! 
यह भी पढ़ें : Demat Account क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Post Conclusion : (KCC Loan Kaise Le)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से KCC Loan Kaise Le के बारे में बताया है ! कि आप घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते हैं ! किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ बताई है ! उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Table of Contents

Index