Kisan Credit Card Yojana क्या है ? लाभ उद्देश्य योग्यता ,जाने पूरी जानकारी

Table of Contents

Kisan Credit Card Kya Hai 2023

Kisan Credit Card Kya Hai :  देश के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने सन  1998 में एक नयी योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना लायी है ! यह योजना पूरी तरीके से किसानो के हित में है ! इस योजना के आने से उनके खेती में काफी सुधार हुआ है ! इससे उनको समय पर पैसा मिल जाता है ! जिसे वह अपनी खेती में लगा सकते हैं ! 

kisan credit card
kisan credit card

प्रधानमन्त्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानो को आसनी से ऋण मिल जाता है ! और उनको कम ब्याज दर भी देनी पड़ती है ! इसके ऋण से कृषि , मछली उत्पादन तथा पशु पालान आदि काम किये जा सकते हैं ! तो यदि आप भी इस ऋण का लाभ उठाना चाहते हैं ! तो आपको भी पोस्ट के माध्यम से kcc लोन के लिए अप्लाई करना होगा ! 

What is Kisan Credit Card ?

किसान क्रेडिट कार्ड को भारत सरकार द्वारा सन 1998 में शुभारम्भ किया गया था ! इसे प्रधान मंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी  कहते हैं ! यह अल्पकालिक योजना है , जोकि NABARD द्वारा शुरू की गयी है ! इसकी ब्याज दर सबसे कम अथवा 2 से 4 प्रतिशत तक ही लगती है ! इसमे किसानो को एक ATM कार्ड जारी किया जाता है ! जिसे वह अपनी आवश्यकता के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं !  

PM KCC Overview

योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारीवर्ष 1998
उद्देश्य कम ब्याज दर पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराना
लाभार्थी देश के सभी किसान भाई
टोलफ्री नम्बर 18001801551
ऑफिसियल वेबसाइट यंहा क्लिक करें
यह भी पढ़ें : किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)अप्लाई कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका

किसान क्रेडिट कार्ड उद्देश्य    

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को खेती करने के लिए सबसे कम ब्याज दर पर लोन देना है ! जिससे वह आपनी खेती फसल को और अच्छी बना सके ! इस योजना से सभी किसान असंगठित क्षेत्र से लिए गये अधिक ब्याज दर वाले ऋण से बच सकते हैं !  यह ऋण मात्र 4 % की ब्याज दर पर दिया जाता है ! जिसमे आप 3 लाख तक का  लोन ले सकते हैं ! 

Benifits Of Kisan Credit Card 

सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानो को बहुत से लाभ दिए हैं ! जिनसे किसान खुश भी हैं ! क्योंकि उनके समय पर उनको बिना किसी के सिफारिश के पैसा मिल जाता  है ! लाभ की सूची नीचे दी गयी है ! 

  • कृषि के साथ-साथ  मछली उत्पादन  या  पशु  पालान आदि क्रियाकलापों का लाभ उठा सकते हैं ! 
  • किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण प्रोसेस बहुत ही आसान और तेज है ! 
  • इसके भुगतान प्रक्रिया बहुत ही सुविधा जनक हैं ! क्योंकि इसे फसल कटाई के बाद भी दिया जा सकता है ! 
  • इस कार्ड के होने पर कृषि खाद , बीज  या फिर कोई भी यंत्र ( जैसे – ट्रैक्टर , ट्राली , कोई भी हाल )आदि  आसानी से विशेष छूट पर मिल जाते हैं ! 
  • सबसे कम ब्याज दर औसतन 4 प्रतिशत पर उपलब्ध है ! तथा कुछ विशेष शर्तों पर मात्र 2 प्रतिशत की ब्याज दर देनी पड़ती है ! 
  • प्रधानमत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना में विकलांग या म्रत्यु की दशा में नामिनी को 50 हजार तक का बीमा कवर बी दिया जाता है ! 
  • यह सुविधा लगभग सभी बैंको सरकारी या निजी में उपलब्ध है ! और आप अपनी सुविधा अनुसार अपनी नजदीकी बैंक से यह सुविधा ले सकते हैं ! 
यह भी पढ़ें : मार्कशीट लोन कैसे मिलता है, जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका

KCC Bank Details 

क्रेडिट कार्ड की सुविधा लगभग सभी बैंकों द्वारा प्रदान की जा रही है!  किसान अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस सुविधा के बारे में जानकारी ले सकते हैं! किसान क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है!

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा 
  • आर्यावर्त बंक 
  • बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • पंजाब नेशनल बैंक 
  • एचडीएफसी बैंक 
  • एक्सिस बैंक 
  • आइसीआइसीआइ बैंक 

सभी लाभार्थी किसानों को इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड या पासबुक प्रदान की जाएगी! जिसमें उनका नाम, एड्रेस, लैंडहोल्डिंग डिटेल, वैलिडिटी आदि के बारे में  जानकारी दर्ज होगी! लाभार्थी किसान को एक अपनी पासपोर्ट साइज फोटो पासबुक में लगानी होगी !

 

किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर 

इस योजना के तहत लगभग सभी बैंको ने लोन देना जारी कर दिया है ! और सभी बैंक ने अपने अलग अलग नियम एवं शर्तें निर्धारित की हैं ! आप इस योजना में 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं ! जिसमे आपको 4 प्रतिशत की ब्याज दर देनी पड़ेगी ! तथा विशेष स्थितियों में 2 प्रतिशत तक की भी ब्याज दर दे सकते हो ! साथ साथ यह ऋण अल्पकालिक होता है !

यह भी पढ़ें : क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम What Is Credit Linked Subsidy Scheme In Hin

Document Recuired For Kisan Credit Card 

यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं ! तो आपके पास भी कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिये ! वरना आप इस योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे ! उन दस्तावेजों की सूची नीचे दी गयी है !

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक डिटेल्स ( आधार लिंक होना चाहिए )
  • बैंक स्टेटमेंट ( तीन महीने से अधिक का ना हो )
  • जमीन सम्बंधित कागज ( खसरा / खतौनी )
  • आवेदन फॉर्म 
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

 Eligibility For KCC ( किसान क्रेडिट कार्ड पात्रता )

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ पाने के लिए आपको इसकी केटेगरी में आना होगा ! जब आप इसके सभी मानदंडों को पूरा करेंगे ! तभी इसका लाभ ले पाएंगे ! पात्रता सूची नीचे दी गयी है- 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए !
  • लाभ लेने वाले किसानो के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए ! 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम ना हो तथा 60  साल से अधिक ना  हो ! 
  • उस बैंक में खाता खुला होना चाहिए जिस बैंक से आपको ऋण लेना है ! 
यह भी जरुरी है : नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ? जाने नया राशन कार्ड बनाने का प्रोसेस

Kisan Credit Card Apply  

तो यदि आपने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है ! और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं ! तो इस पोस्ट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ! अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध है ! अप्लाई करने के लिय पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 

Offline Apply : Kisan Credit Card Kya Hai ( ऑफलाइन आवेदन )

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीक की बैंक में जाना होगा ! जिसमें आपका खाता खुला है ! और यह भी जान ले कि वह बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन देती है ! 
  • अब वंहा से किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म ले लें ! 
  • और फॉर्म में दी गयी समस्त जानकारी को सही से पढ़कर भरे ! और फॉर्म पर फोटो चस्पा दे , तथा अपनेसिग्नेचर कर दें ! 
  • इसके बाद फॉर्म के साथ में मांगे गए सभी  दस्तावेजों को अटैच कर दें ! 
  • और अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें ! अब अधिकारी फॉर्म की जांच करेंगे ! और आपसे kyc के लिए कहेंगे !
  • इसके बाद यदि सभी जानकारी सत्य है ! तो आपका किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर देंगे ! 
  • इस प्रकार आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ! 

Online Apply : Kisan Credit Card Kya Hai (ऑनलाइन आवेदन )

  • सबसे पहले आपको किसान क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक नया होम पेज खुल जाएगा ! जोकि कुछ इस तरह का होगा !
Kisan Credit Card Kya Hai
Kisan Credit Card Kya Hai
  • पेज में आपको Dowload Kcc Form पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुल कर आ जाएगा !

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म : click here 

  • जिस फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिन्ट कर लेना है ! 
  • और फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है ! तथा फोटो को चस्पा देना है  फोटो चस्पा कर सिग्नेचर कर देना है! 
  • इसके बाद फॉर्म में मांगे सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है ! 
  • और फॉर्म को नजदीक की बैंक जाकर जमा कर देना है ! 
  • अब बैंक अधिकारी आपके फॉर्म का निरिक्षण करेंगे ! 
  • बैंक अधिकारी द्वारा सभी जानकारी सही पाई जाने पर आपका किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा ! 
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन तरीके से किसान क्रेडिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें ? How To Transfer Sukanya Samridhi Yojana Account

निष्कर्ष : 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Kisan Credit Card Kya Hai के बारे में बताया गया है ! तथा किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में और भी जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Table of Contents

Index