Late ITR File Penalty इनकम टैक्स में देरी पर जुर्माना कितना पड़ता है

Late ITR File Penalty : सरकार ने इनकम टैक्स ITR File  करने की डेट 31 जुलाई निर्धारित की है ! और  इस समय सीमा में लगभग देश के लगभग सभी लोगो ने अपना ITR file कर दिया है ! लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे होते है ! जो ITR File करने की लास्ट डेट के बढ़ने का इंतजार कर रहें है ! या फिर किसी न किसी कारण की वजह से समय से इनकम टैक्स रिटर्न file नही कर पाते है ! तो आपको बता दिया जाये की इस बार सरकार ने पहले ही बिलकुल साफ कर दिया था !

इस बार ITR File करने की लास्ट डेट नही बढ़ाई जाएगी ! तो ऐसे में अगर किसी का ITR समय से नही फिल हो पाया है ! तो ऐसे में उनको इसके जुर्माना देना होगा ! तो ऐसे में अगर आप जानना चाहते है कि What is the Penalty for late return Filing? तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

ITR Filing Important Date

Category Of Tax Payer ITR Last Date
सामान्य कर दाता (जिसकी ऑडिट रिपोर्ट लगानी अनिवार्य नही है ) 31 जुलाई 2022
कम्पनियाँ या ऐसे कर्मचारी जिनकी ऑडिट रिपोर्ट जरुरी है 31 जुलाई 2022
कम्पनियाँ या ऐसे कर्मचारी जिनकी Transfer Pricing Report अनिवार्य है 30 नवंबर 2022

ITR Filing में कितना जुर्माना लगता है ? What Is Penalty For Late ITR Filing 

यदि आप ऊपर बताए गए तारीख के हिसाब से समय पर ITR File नही करते है ! तो फिर आप 31 दिसम्बर तक Late ITR File कर सकते है ! लेकिन यहाँ पर आपको देर से आईटीआर फाइल करने पर आपको पेनाल्टी या फिर जुर्माना चुकाना होता है ! और यह जुर्माना आपकी सालाना आय के हिसाब से अलग अलग होता है !

ITR Late Charges

Late ITR Penalty Category Of Tax Payer
1000 रूपये जिसकी सालाना इनकम 5 लाख से कम है
5000 रूपये जिसकी सालाना आय 5 लाख से अधिक है

देरी से ITR भरने पर अन्य नुकसान Disadvantages Of Late ITR Filing

यदि आप लेट ITR File करते है ! तो आपको जो Late ITR File Penalty भरनी पड़ती है ! वह तो है ही इसके अलावा भी आपको कई सारे नुकसान देखने को मिलते है ! उन सभी नुकसानों के बारे में नीचे आपको बताया जा रहा है !-

इनकम टैक्स विभाग आपको नोटिस भेज सकता है 

अगर इनकम टैक्स विभाग को लगता है ! कि आपकी आमदनी इनकम टैक्स भरने लायक है ! लेकिन अपने इनकम टैक्स नही भरा है! और रिटर्न ही नही फाइल किया गया है ! ऐसी स्थिति में आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस भेजा जा सकता है ! और साथ ही साथ अगर अपने नोटिस का संतोषजनक पूर्वक जवाब नही दिया ! तो आपके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी हो सकती है !

बाद में टैक्स पर व्याज जोड़ कर चुकाना होगा 

सभी व्यक्ति को ITR फाइल करने से पहले अपनी पूरी टैक्स देयकारी चुकता करनी होती है ! और ऐसे में यदि आप देरी से ITR File करते है ! तो यह संभव है कि आपके बकाया टैक्स देनकारी के भुगतान में भी देरी हो ! इस तरह से  देरी में टैक्स चुकाने पर आपको 1 % प्रतिमाह के हिसाब से व्याज जोड़कर  चुकाना होता है ! Late ITR File Penalty

बैंक लोन मिलने में समस्या आ सकती है 

जो लोग नौकरी नही करते है अपना  खुद का  कोई व्यवसाय करते है ! अगर वे लोन लेने के लिए अप्लाई करते है ! तो ऐसी स्थिति में बैंक उन्हें लोन के लिए पिछले 2 या 3 सालो के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी मांगते है ! क्योंकि ये आपकी आमदनी और इसके साथ साथ  टैक्स Pay करने  का  मजबूत प्रमाण होते है ! ऐसे में अगर आप समय पर ITR File करते है ! तो आपका फाइनेंसियल रिकॉर्ड अच्छा बना रहता है !और इस तरह से आपको बैंक लोन मिलने में भी आसानी रहती है ! और अगर आप ऐसा नही करते है तो आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है ! Late ITR File Penalty

बीजा मिलने में समस्या हो सकती है 

बहुत से ऐसे विकसित देश है जो अपने यहाँ आने के लिए आवेदन करने वाले लोगो से !  उनके पिछले कुछ वर्षो के इनकम टैक्स रिटर्न भी मांगते है ! लेकिन कुछ देशो में यह अनिवार्य भी नही है !लेकिन अगर आप किसी देश का वीजा अप्लाई करते है !और साथ में रिटर्न की कॉपी लगा देते है ! तो आपका बीजा बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है !

यह भी पढ़े –UPI Transaction Limit : एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है ?

आमदनी में नुकसान नही दिखा सकते हैं 

आप कोई बिज़नस करते है और किसी वर्ष आपको कारोबार में घाटा उठाना पड़ता है ! तो ऐसे में आप  उसे बाद के आने वाले सालो के लाभ में समायोजित कर सकते है ! इसक मत्लभ यह है ! कि आप आमदनी में पिछले घाटे की रकम को कम कर सकते है ! और इस तरह से बाद के वर्षो में आपकी टैक्स देनदारी कम हो जाती है ! इस प्रक्रिया को Carry Forward के नाम से जाना है !

यह भी पढ़े –Saving Account Limit नही देना होगा टैक्स जाने,कितना पैसा रख सकते है?

SEC 274  में इनकम टैक्स की डिटेल्स न दे पाने पर जेल 

संविधान की धारा 274 CC के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति जो ITR भरने के लिए पात्र है ! और वो अपना ITR फाइल नही करता है ! तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है !

  •  किसी का बकाया टैक्स 6 महीने से ज्यादा का है ! तो उसको कम से कम 6 महीने का कारावास हो सकता है ! और इसे पेनाल्टी के साथ 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है !
  •  किसी दूसरे  मामले में टैक्स Payer को 3 महीने की जेल हो सकती है ! और इसे जुर्माने के बाद 2 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है !
  • लेकिन यह नियम उस समय लागू नही होते है ! जब कोई निर्धारिती सम्बंधित असेसमेंट ईयर  की समाप्ति से पहले डिटेल्स देता है !

अंतिम दिन आ जाते है करोड़ों रिटर्न 

राजस्व के एक सचिव ने बताया था कि ITR Filing के आखिरी दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग ITR File करते है ! उन्होंने आगे भी बताया कि पिछले साल लगभग 8 से 10 % लोग अपना ITR लास्ट डेट को ही फाइल किये थे ! और ऐसे लोगो की संख्या 50 लाख थी !इस तरह से उन्होंने इस बार आखिरी तारीख पर 1 करोड़ रिटर्न फाइल होने का एक अनुमान बताया है !

Leave a Comment

Index