LPG GAS Agency कैसे खोलें जानें CSC से LPG Gas डिस्ट्रीब्यूटर शिप लेने का पूरा प्रोसेस

MY LPG GAS AGENCY || CSC LPG GAS AGENCY || INDIAN GAS AGENCY || HP GAS AGENCY ||LPG GAS DEALERSHIP||BHARAT GAS AGENCY||LPG VITRAK CHAYAN GAS DEALERSHIP||

LPG गैस एजेंसी कैसे खोल सकते हैं :

ग्रामीण और शहरी सभी क्षेत्रों में गैस एजेंसी और डिस्ट्रीब्यूटर शिप की मांग है! इसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बिज़नेस वाकई कितना अधिक फायदेमंद है! खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर शिप की अधिक मांग है! क्योंकी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी गैस की आपूर्ति कम मात्रा में हो पाती है! जिसका मुख्य कारण गैस एजेंसीज का ऐसे क्षेत्रों में काफी कम होना है!

यह प्रोसेस सभी लोगों के लिए है जो कि CSC सर्विस सेंटर संचालक हैं! अथवा जो लोग नए हैं और जिन्होनें आज तक कभी भी LPG GAS DISTRIBUTER SHIP के लिए अप्लाई भी नहीं किया है! वे लोग आज की इस पोस्ट के माध्यम से एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर शिप लेने का पूरा प्रोसेस आसानी से समझ सकेंगे!

BHARAT, INDIAN, HP LPG GAS DEALERSHIP AGENCY : अगर आप खुद की गैस एजेंसी लेकर अच्छी ख़ासी कमाई करने की सोच रहे हैं! तो यह बिज़नेस आपके लिए कैसे फायदेमंद होगा! साथ ही साथ हम आपको गैस एजेंसी लेने का पूरा प्रोसेस विस्तारपूर्वक स्टेप बाई स्टेप बताएँगे! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एलपीजी गैस एजेंसी खोलने से संबंधित सभी जानकारीयां! जैसे कि एलपीजी गैस एजेंसी कौन खोल सकता है!

एलपीजी गैस एजेंसी कैसे खोलें! सीएससी के माध्यम से एलपीजी गैस एजेंसी कैसे लें! गैस एजेंसी लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं और एलपीजी गैस एजेंसी का! एग्रीमेंट करने का प्रोसेस क्या है! इत्यादि के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे! अतः आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें! जिससे कि आपको एलपीजी गैस एजेंसी खोलने का पूरा प्रोसेस पता चल सके और आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकें!

यह भी पढ़ें – Aadhar Card जानें आवेदन से लेकर करेक्शन और अपडेट करने तक का पूरा प्रोसेस

एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए पात्रता और दस्तावेज :

वर्तमान में अगर आप LPGVITRAKCHAYAN.IN के माध्यम से एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है तभी आप इसके लिए आवेदन कर पायेंगे! पहले इसके लिए निर्धारित पात्रता ग्रेजुएशन थी! मगर अब इसे घटाकर हाईस्कूल कर दिया गया है!

पहले एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए आवेदन सिर्फ 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के लोग ही कर पाते थे! मगर अब एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा को बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया गया है! यदि आप CSC के माध्यम से LPG GAS डीलर शिप लेना चाहते हैं तो आपके पास CSC आईडी होनी चाहिए! इसके अलावा ऑफिस और गोदाम खोलने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह जमीन और उसके दस्तावेज होने चाहिए! आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक अकाउंट विशेष रूप से अनिवार्य है यह सभी जगहों पर लगता है!

LPG GAS AGENCY लेने के लिए आवश्यक शर्त :

वर्तमान में LPG GAS DEALERSHIP लेने के लिए आवश्यक शर्त यह है कि आप जहाँ से जिस क्षेत्र से भी गैस एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं आप वहां के स्थायी निवासी होने चाहिए! इसके अलावा आपके पास पर्याप्त जगह जमीन होनी चाहिए जिसमें आप अपना ऑफिस और गोदाम बना सकें! साथ ही साथ अग्निशमन यन्त्र की स्थापना आपके गोदाम में होनी चाहिए ! आपके पास पर्याप्त डिलीवरी मैन होने चाहिए जो कि गैस आपूर्ति को पूरा कर सकें!

CSC GAS Agency Registration Online Apply :

  • सबसे पहले LPG VITRAK CHAYAN की आधिकारिक वेबसाईट – https://lpgvitarakchayan.in/ पर जाएँ जानें के लिए यहाँ क्लिक करें !
  • जब आप आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर पहुंचेंगे तब आपके सामने दो विकल्प देखने को शो होंगे! पहला विकल्प लॉग इन और दूसरा विकल्प रजिस्टर का आपको देखने को शो होगा !
  • नए आवेदन की स्थिति में आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा! जिसे आपको पढ़कर ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको नेम मिडिल नेम लास्ट नेम! जेंडर ई-मेल आईडी मोबाइल नंबर डेट ऑफ़ बर्थ एड्रेस! स्टेट डिस्ट्रिक्ट इत्यादि को फिल करना होगा!
  • फॉर्म फिल हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे आपको सबमिट करना होगा!
  • ओटीपी सबमिट होते ही आपको आपका लॉग इन आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा !
  • लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिलने के बाद आप LPG GAS AGENCY लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं! ध्यान दें कि lpgvitrakchayan से आवेदन करने के लिए आपको फ़ीस देनी होती है!

नोट :- ध्यान दें कि जब भी आप LPG Gas Agency के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए किये गए आवेदनों के तहत लॉटरी सिस्टम का प्रयोग करके ही डीलरशिप के लिए व्यक्ति का चयन किया जाता है! इसके अलावा LPG Gas Agency लेने के लिए आपकी काबिलियत को भी ध्यान में रखा जाता है!

इन कंपनियों के माध्यम से ले सकते हैं डिस्ट्रीब्यूटर शिप :

देश के अन्दर एलपीजी गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर शिप को मुख्यतः तीन कंपनियों द्वारा दिया जाता है! भारत में यह कम्पनियाँ पेट्रोलियम और गैस के क्षेत्र में बहुत बड़े पैमाने पर कार्य करती हैं! अगर आप भी एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन करना कहते हैं! तो आपको इन तीन में से किसी एक कंपनी द्वारा ही आवेदन करना होगा जो कि निम्न हैं –

  • इंडियन गैस (Indian Gas Agency)
  • भारत गैस (Bharat Gas Agency)
  • एच पी गैस (HP Gas Agency)

ध्यान दें :- अलग-अलग कंपनियों में Gas Agency लेने के लिए अलग-अलग नियम और शर्तें होती हैं तो आप जिस भी कंपनी के लिए LPG Gas Agency आवेदन करना चाहते हैं उस कंपनी के नियम और शर्तों को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ ले । ऊपर बताए गए तीनों कंपनियों में से किसी एक कंपनी के LPG Gas Dealership लिए आवेदन आप lpgvitarakchayan.in के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं!

कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से गैस एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर शिप कैसे लें ?

How To Apply For LPG Gas Dealership From CSC: जी हाँ दोस्तों CSC जो कि भारत की बहुत बड़ी संस्था है और आज के समय में देश के हर क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार हो चुका है! जिससे कि जन जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँच पा रहा है ! आपके लिए ख़ुशी की बात यह है कि इसी संस्था के माध्यम से आप एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं! CSC द्वारा अपने संचालकों को फ्री में डिस्ट्रीब्यूटर शिप दी जा रही है!

सीएससी के माध्यम से अगर एलपीजी गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर शिप ली जाती है! तो आपको इसके लिए अलग से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है! लेकिन इस सम्बन्ध में आपको यह ध्यान देना चाहिए कि अगर आप CSC के माध्यम! से गैस एजेंसी लेना चाहते हैं तो आपके पास CSC की आईडी होना चाहिए तभी आप आवेदन करने के लिए मान्य एवं स्वीकृत होंगे ! अगर आपके पास CSC ID Password नहीं है तो पहले आपको CSC के लिए अप्लाई करके CSC लॉग इन आईडी पासवर्ड लेना होगा! तभी आप LPG गैस डिस्ट्रीब्यूटर शिप के लिए अप्लाई कर पायेंगे!

यह काफी ज्यादा फ़ायदे वाला बिज़नेस है LPG गैस डिस्ट्रीब्यूटर शिप लेने के कई फ़ायदे हैं! इस विषय में अधिक जानकारी हमने आपको आर्टिकल के शुरुआत में बता दी है! जिसे आप स्क्रॉल करके देख सकते हैं! यहाँ हम आपको CSC से LPG गैस डिस्ट्रीब्यूटर शिप लेने का पूरा प्रोसेस स्टेप वाइज बताने जा रहे हैं !

स्टेप वाइज आवेदन प्रक्रिया :

  • CSC से LPG गैस डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए सबसे पहले आपको https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाकर पोर्टल पर लॉग इन करना होगा !
  • सीएससी पोर्टल पर लॉग इन हो जाने के बाद आपको गैस डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा! जैसे ही आप LPG गैस डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिस पर क्लिक करके आपको उसे पढ़कर फिल करना होता है!
  • फॉर्म फिल हो जाने के बाद आपको एक बार फॉर्म को सही से पढ़ लेना है! सभी जानकारियों के सही होने पर आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है!
  • फॉर्म भरने के बाद अगर सब कुछ सही रहा तो आपके जिले में मौजूद Lpg gas distributor के साथ आपका एग्रीमेंट होगा! जिसके बाद Gas distributor company आपको गैस सिलेंडर मौजूद कराएगी! और इस गैस सिलेंडर को आप अपने Common Service Center के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाएंगे! जिसके एवज में आप अच्छी कमाई कर सकेंगे!

नोट – जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बताया था कि CSC LPG Dealership लेने के लिए आपको अपने क्षेत्र! में निकटतम जो भी एलपीजी के वितरक यानी कि LPG Distributor मौजूद हैं उनके साथ एक एग्रीमेंट करना होगा! और उस एग्रीमेंट को करने के बाद आप CSC से LPG Dealership लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे! यहां हम आपको CSC LPG Agreement Format की जानकारी देने वाले हैं! और हम आपको यह भी बताएंगे कि आप नजदीकी डीलरशिप के साथ कैसे अग्रमेंट कर सकते हैं!

CSC LPG dealership agreement format /CSC LPG dealership registration 2022

जैसा कि हमने आपको पहले बताया था CSC LPG Dealership लेने के लिए आपको अपने नजदीक में जो भी एलपीजी के वितरक यानी जो भी lpg distributor मौजूद हैं! उनके साथ एग्रीमेंट करना होगा और एग्रीमेंट करने के बाद आप सीएससी एलपीजी गैस डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे! नीचे हम आपको CSC LPG Agreement Format भी उपलब्ध करा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप डीलरशिप लेने के लिए कर सकेंगे! साथ ही साथ हमारे द्वारा आपको यह भी बताया जायेगा कि आप नजदीकी डीलरशिप के साथ कैसे अग्रमेंट कर सकते हैं!

CSC LPG Dealership Agreement & Registration Process : 

  • जिस भी कंपनी की Lpg dealership को आप लेना चाहते हैं! सबसे पहले आपको उस कंपनी के सबसे नजदीक में मौजूद distributor से संपर्क करना होगा!
  • अब आपको CSC के द्वारा जो एग्रीमेंट फॉर्मेट दिया गया हो उस फॉर्मेट को आपको 100 रूपये के स्टांप पेपर पर लिखवा कर Dealer से साइन करवाना होगा !
  • एग्रीमेंट करने के लिए आपको डीलर को एक भी रूपये देने की जरूरत नहीं है क्योंकि CSC और LPG कंपनी के बीच समझौता हो चुका है! जिसमें डीलर आपके साथ एग्रीमेंट करने को राजी हो जाएगा !
  • एक बार एग्रीमेंट हो जाने के बाद आपको एग्रीमेंट के पेपर को CSC SPV के साथ साझा करना होगा और अपना CSC LPG Distributorship Registration कर लेना होगा!
  • CSC LPG gas dealership रजिस्ट्रेशन करने के 20 से 25 दिनों के भीतर आपको मिल जाएगा और इस रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ₹1000 सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर CSC SPV को देनी होगी!
  • एक हजार रूपये की रकम आपको सिक्योरिटी डिपाजिट के तौर पर देनी होती है! ये रकम आप तब वापस ले सकते हैं! जब आप Lpg dealership के काम को सीएससी के माध्यम से छोड़ रहे होते हैं!

Importent Links For CSC LPG GAS Agency Apply :

  • एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए टर्म एंड कंडीशंस को पढ़ें – Click Here 
  • CSC LPG GAS Agreement Form Download करें – Click Here
  • सीएससी एलपीजी गैस आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाईट – Click Here

CSC के माध्यम से गैस डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद आप कौन से काम कर सकते हैं :

सीएससी के माध्यम से गैस डिस्ट्रीब्यूटर डीलर बनाए जाने के बाद आप निम्नलिखित कार्यों को कर सकते हैं –

  • लोगों को CSC के माध्यम से गैस कनेक्शन देना !
  • लोगों की गैस रिफलिंग के लिए बुकिंग करना !
  • उज्ज्वला योजना के तहत लोगों की केवाईसी को अपडेट करना !
  • ग्राहकों के घर तक नए एलपीजी सिलेंडर को पहुँचाना !

After Becoming LPG Dealer : डीलरशिप मिलने के बाद गैस डिस्ट्रीब्यूटर जिसके साथ! आपका एग्रीमेंट हुआ है! के द्वारा आपको प्रति सिलेंडर 10 रूपये का कमीशन लोगों को गैस देने के लिए दिया जाएगा! इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए भी आपको अलग अलग कमीशन दिया जाएगा!

CSC गैस एजेंसी लेने के सम्बन्ध, में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 1. क्या कोई भी व्यक्ति एलपीजी गैस एजेंसी ले सकता है ?

उत्तर. जी हाँ कोई भी व्यक्ति जो कि इसके लिए निर्धारित कुछ नियम एवं शर्तों को पूरा करता है! जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है! वह व्यक्ति LPG GAS AGENCY लेने के लिए आवेदन कर सकता है!

प्रश्न 2. LPG का पूरा नाम फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर. एलपीजी का पूरा नाम Liquefied petroleum gas है!

प्रश्न 3. एलपीजी गैस सब्सिडी स्कीम क्या है ?

उत्तर. भारत सरकार के द्वारा एलपीजी के उपयोग को बढ़ाने और हर घर तक एलपीजी गैस! सिलेंडर पहुंचाने के लिए  एलपीजी गैस के ऊपर सब्सिडी को पहल योजना के अंतर्गत दिया जाता है!

प्रश्न 4. एलपीजी गैस सब्सिडी की जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर. गैस कंपनी के साथ आपका जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है! आप उस मोबाइल नंबर की सहायता से अपनी सब्सिडी के खाते में क्रेडिट होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! दूसरा तरीका यह है कि आप गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट की सहायता से भी गैस सब्सिडी की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!

प्रश्न 5. एलपीजी गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर शिप कैसे ले सकते हैं ?

उत्तर. अगर आप Lpg gas distributorship लेना चाहते हैं तो आप इन तीन कंपनियों! HP Gas Agency ,Bharat Gas Agency, Indian Gas Agency के माध्यम से! lpgvitarakchayan.in की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं! इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी एलपीजी गैस एजेंसी! डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए  आवेदन कर सकते हैं!

For Usefull Updates Follow Us On

Social Platforms Follow Links
Follow Us On Google News Click Here
Follow Us On Facebook Click Here
Follow Our Other Website Click Here
Follow Us On Youtube Click Here
Follow Us On Instagram Click Here

Leave a Comment

Index