LPG Gas Subsidy Check : जैसा कि आप लोग जानते है कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी ! जिसमें कि देश की सभी गरीब महिलाओं को इसका लाभ दिया गया ! आपको बता दिया जाये कि पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत शुरू दी जाने वाली गैस पर आपको कुछ रूपये सब्सिडी के रूप में वापस मिलता था ! लेकिन फिर बाद में इसको सरकार की तरफ से बंद कर दिया गया !
लेकिन नए वित्तीय वर्ष 2022 -23 के शुरुआत में वित्त मंत्री जी ने उज्ज्वला योजना के लिए सब्सिडी फिर से शुरू करने की बात कही है ! तो ऐसे में अगर आप भी प्रधान मंत्री उज्ज्वला के लाभार्थी है ! और गैस सब्सिडी लेना चाहते है ! तो इसके लिए आपको पूरा तरीका बताया जा रहा है ! आप इस प्रोसेस को फॉलो करके LPG Gas Subsidy Check आसानी से चेक कर सकते है !
Key High Lights LPG Gas Subsidy
Yojana | LPG Gas Subsidy Status |
Inaugurator | Pm Narendra Modi |
Beneficiary | Poor Indian Women |
Benefits | Free Gas Silender |
Official Website | Click Here |
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना Pm Ujjwala Yojana 2.0
सरकार हर साल 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है ! जिसमें से जो लोग Pm Ujjwala Yojana के अंतर्गत गैस सिलेंडर का लाभ पाते है उनको प्रति सिलेंडर 200 रूपये की सब्सिडी दी जाती है ! जो कि बेनेफिसिअरी के खाते में डायरेक्ट ट्रान्सफर की जाती है ! ऐसे में वे लोग जिनका आधार कार्ड अकाउंट नंबर लिंक नही है ! वे लोग उज्वला योजना सब्सिडी का लाभ नही ले पायेंगें ! आपको अपने आधार कार्ड और LPG गैस कनेक्शन को आपस में लिंक करवाना होगा !
यह भी पढ़ें –क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम What Is Credit Linked Subsidy Scheme In Hindi
एल पी जी गैस सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करें? LPG Gas Subsidy Check Online Process
अगर आपका आधार कार्ड आपके LPG Gas अकाउंट से लिंक है ! तो ऐसे में आप ऑनलाइन अपना LPG Gas Subsidy Status Check कर सकते है ! इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करना होता है ! वह नीचे बतायें जा रहें है ! आप यहाँ से इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है !
- LPG Gas Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट http://mylpg.in/ पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको होम पर ऊपर की ओर To Join PAHAL DBT — लिखा होगा ! यहाँ पर आपको Click Here के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने आपके गैस कंपनी को चुनने का आप्शन शो होता है !जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है !
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है ! यहाँ पर आपको 17 अंको का LPG आईडी दर्ज करना होता है !
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाता है !
- otp वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपका स्टेटस शो होने लगता है !
यह भी पढ़ें –pm kaushal vikas yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता