Mahila Samman Bachat Patra Yojana : केंद्र सरकार महिलाओं के सम्मान एवं उनके भविष्य के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत कर रही है ! इस योजना में महिलाओं का पोस्ट ऑफिस की तरफ से खाता खोला जायेगा ! जिसमें सभी महिलाएं या लड़कियां निवेश कर सकती है ! निवेश की गयी राशि पर उन्हें अधिक ब्याज दर सरकार की तरफ से दी जाएगी !
हाल ही में 1 फरवरी 2023 को आये बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषण कर कहा है ! कि इस बार महिलाओं के सामन में महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की जाएगी ! जिसमें सभी महिलाएं अपने भविष्य के लिए पूंजी इकट्ठा कर सकती है ! जिस पर सरकार 8 फीसदी की ब्याज दर भी देगी ! इस योजना के शुरू होने से महिलाओं के सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा !
यह भी पढ़ें : Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 : महिलाओं के सम्मान वाली योजना
यह योजना महिलाओं या लड़कियों को सेविंग करने का अच्छा मौका देती है ! इसमें पैसा निवेश करके अच्छा ब्याज कम सकती हैं ! बहुत से ऐसी महिलाएं हैं जोकि भविष्य में पैसा बचाने की सोचती हैं !अब उन्हें कंहा पर पैसा लगाना चाहिए , कौन सी जगह सही हो सकती है ! जिसके बारे में अब हम अप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है ?
Mahila Samman Bachat Patra Yojana महिलाओं के लिए सेविंग करने वाली सबसे बढ़िया योजना है ! यह अकाउंट सिर्फ महिला या लड़कियां ही खोलवा सकती हैं ! इस खाते में 2 लाख रुपये तक की राशि रख सकती है , जिस राशि पर सरकार 7.5 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज दर देती है ! यह खाता सिर्फ 2 साल तक ही होता है ! खाते के 2 साल पूरे हो जाने के बाद जमा राशि ब्याज सहित वापस कर दे जाती है ! फिलहाल यह खाता 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 के लिए ही मान्य है !
बचत पत्र योजना में अधिकतम कितना पैसा जमा किया जा सकता है ?
इस योजना के खाते में अधिकतम 2 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं ! अभी तक सटीक जानकारी प्राप्त ना होने की वजह से लोगों का यह मानना है कि इस खाते को मिनिमम 1 हजार से खोलवाया जा सकता है ! और यह खाता सिर्फ दो साल के लिए ही मान्य रहेगा ! समय पूरा हो जाने के बाद स्वतः निरस्त होकर पैसा वापस कर दिया जायेगा !
यह भी पढ़ें : Kanya Sumangala Yojana में बेटियों को मिल रहा 15000 रु. का लाभ
महिला सम्मान बचत पत्र का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं की बचत के लिए प्लान करना हैं! इसमें कोई भी महिला या लड़कियाँ बचत की राशि जमा कर सकती हैं ! उनकी जमा राशि पर सरकार अच्छी ब्याज दर देती है ! यह योजना लगभग सुकन्या सम्रद्धि योजना से मेल खाती है ! बशर्ते कुछ नियम हैं जोकि सुकन्या सम्रद्धि योजना से अलग हैं ! जैसे – सुकन्या सम्रद्धि योजना 18 वर्ष की आयु तक होता है जबकि यह खाता खोलने के समय से मात्र 2 वर्ष तक मान्य , सुकन्या योजना बालिकाओं की उच्च शिक्षा एवं उनकी शादी हेतु खोलवाया जाता है ! जबकि बचत पत्र योजना अधिक ब्याज दर के लिए खोलवाया जाता है !
Mahila Samman Bachat Patra Yojana से लाभ एवं विशेषताएं
महिला सम्मान बचत पत्र योजना से देश की महिलाओं को बहुत से लाभ मिलने वाले हैं ! इस योजना में किसी वर्ग या जाति का भेदभाव नहीं किया गया है ! सभी महिलाएं या बालिकाएं इसमें आवेदन कर सकती हैं ! इसमें बहुत से लाभ एवं विशेषताएं है जोकि इस प्रकार है !
- इस योजना की घोषणा बजट में निर्मला सीतारमण जी के द्वारा महिलाओं के सम्मान में की गयी है !
- महिला सम्मन बचत पत्र योजना पूरी देश में चल रही हैं ! इसमें महिलाएं या बालिकाएं 1000 रुपये से खाता खोलवा सकती हैं !
- अभी तक प्राप्त जानकरी के यह खाता सिर्फ दो साल के लिए ही खोला जायेगा !
- महिला बचत पत्र योजना की सबसे खाश बात यह है कि अन्य बचत वाली योजनाओं जैसे PPF , NSC आदि से अधिक और अच्छी ब्याज दर देती हैं!
- बैंक तथा FD में मिलने वाले ब्याज दर से भी अच्छी ब्याज दर मिलती है !
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना में सिर्फ दो साल तक ही पैसा जमा किया जा सकता है ! दो साल पूरे हो जाने पर जमा की गयी राशि निर्धारित ब्याज दर के साथ गारंटी के साथ वापस कर देती है !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना 2023 में बदले नियम अब जुड़वाँ बेटियाँ भी ले सकेंगी लाभ
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए पात्रता
अगर आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना में राशि निवेश करना चाहती है ! तो आपको निर्धारित मानदंडों को पूरा करना होगा ! इस योजना की पात्रत सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आवेदिका भारत की मूल निवासी होनी चाहिए !
- देश की महिला एवं बालिका ही इस योजना का लाभ ले सकती है !
- सभी धर्म , जाति, वर्ग की महिलाएं इस योजना के लिए पात्र मानी जाएँगी !
- किसी भी आयु की महिलाएं इस योजना में खाता खोलवा सकती हैं ! यदि बालिका की उम्र 12 वर्ष से कम है तो उसे माता को सह खाता धारक बनाना होगा !
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए दस्तावेज
महिला सम्मान बचत पत्र योजना में खाता खोलवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! सभी दस्तावेज होने पर ही खाता खोला जायेगा ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आवेदिका का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
यह भी पढ़ें : सुकन्या सम्रद्धि योजना(SSY) 2023 में हुए बड़े बदलाव जाने क्या हैं नए नियम
Mahila Samman Bachat Patra Yojana आवेदन कैसे करें ?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना महिलाओं के लिए सेविंग करने वाली बहुत अच्छी योजना है ! अभी तक इसकी कोई ओफ्फिसियल वेबसाइट जारी नहीं हुई है ! परन्तु लोगों के अनुसार माना जाता है कि इसमें निवेश करने पर अधिक से अधिक ब्याज दर मिलती है ! जैसे ही इसके बारे में कोई सूचना जारी होती है आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से मिल जाती है ! या आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में वMahila Samman Bachat Patra Yojana के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !