Mandhan yojana क्या है ?ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस

pradhan mantri shram yogi mandhan yojana,pm kisan mandhan yojana,pm kisan mandhan yojana online apply , pm kisan mandhan yojana status check, shram yogi mandhan yojana apply online,shram yogi mandhan yojana apply online 2020,pm kisan mandhan yojana apply

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए आज के समय में रोज नई नईं समस्याओ का सामना करना होता है !ऐसे में सरकार भी  इन लोगो की समस्याओं के बारे में जानती है ! और इन्ही समस्याओं के निवारण के लिए सरकार बहुत सारी योजनाओं का शुभारम्भ करती है !और बहुत सी योजनायें भविष्य में भी लाएगी !सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के लोगो के हितो में चलाई जा रही योजनाओं में से एक है !

Table of Contents

प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है !बता दिया जाये की यह पेंशन उन लोगो को दी जाएगी जिनकी मासिक आय 15000 रूपये से कम है !

आपकी जानकरी के लिए बता दिया जाये की इस योजना की शुरुआत केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 में की थी !उन्होंने योजना के शुरुआत में बताया था !की Pm Shram Yogi Mandhan Yojana की शुरुआत !देश में रहने वाले गरीब लोग जैसे ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले,! भट्टा कर्मकार आदि लोगो के लिए किया गया है !

ऐसे में यदि आप भी कुछ ऐसा ही काम करते है !और इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है ! प्रधान मंत्री श्रम योगी  मानधन के बारे में पूरी जानकरी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी !और इसके साथ साथ अप्लाई करने के प्रोसेस भी बताया जाएगा !बस आप अंत तक इस पोस्ट में बने रहें !

Pm Shram Yogi Mandhan Yojana HighLights

योजना का नाम प्रधान मंत्री मानधन योजना
योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019
मन्त्रालय श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
स्टेटस कार्यरत
उद्देश्य असंगठित श्रमिक के कामगारों को लाभ पहुचाना
लाभार्थी भारतीय नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/
आवेदन लिंक Click Here

श्रम योगी  मानधन योजना के उद्देश्य 

PMSYM की शुरुआत देश के असंगठित क्षेत्र में काम  कर रहे लोगो की !परेशानियों को दूर करके उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाना है ! इस योजना का मुख्य  उद्देश्य कामगर  की आयु 60  वर्ष होने के  बाद उनको 3000 रूपये की माशिक पेंशन देना होता है ! ऐसे में यदि आप इस योजना  में लगातार महीने के हिसाब से पैसा जमा करते है ! तो इस प्रकार से  जमा की गयी राशि 60 वर्ष  होने के बाद  आपको 3000  रूपये के हिसाब  से पेंशन मिलती है ! अतः इस योजना के बारे में यह कहा जा सकता है ! की Mandhan yojana 2022 का उद्देश्य देश के कामगारों को मजबूत बनाना है !

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan yojana के लाभ 

इस योजना में यदि आप अप्लाई करते है तो आपको क्या के लाभ मिलते है !वो सब कुछ स्टेप्स में बताएं जा रहे है !आप इन सभी को पढ़कर योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जान सकते है !-

  • इस योजना का लाभ केवल देश के गरीबो जैसे ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले,! भट्टा कर्मकार आदि को ही दिया जाता है !
  • योजना में यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपको इसकी आधी पेंशन दी जाती है !
  • मानधन योजना के तहत आपके खाते में प्रत्येक महीने 3000 रुपये की राशि  ट्रान्सफर की जाएगी !
  •  इस योजना का लाभ 60 वर्ष के ऊपर होने पर  लोगो को  दिया जाता है !
  • इसमें कोई भी सरकारी कर्मचारी योजना का लाभ नही ले सकता है !
  • इनकम टैक्स देने वाले इस योजना का लाभ नही ले सकते है !

मानधन योजना की मुख्य बाते –

  • इसके तहत आपको 300 0 रूपये की मासिक पेंशन मिलती है !
  • यह एक स्वैछिक और अंशदायी योजना है !
  • इस योजना में 18 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद आप अप्लाई कर सकते है !
  • व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसकी पत्नी को आधी पेशन प्रत्येक माह दी जाती है !

Pm Shram Yogi Mandhan yojana का लाभ ले सकते है –

  • पशुपालक
  • ईट भट्टा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले
  • सब्जी तथा फल विक्रेता
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • छोटे और सीमांत किसान !
  • मछुआरे
  • चमड़े के कारीगर
  • सफाई कर्मी
  • बुनकर !
  • घरेलू कामगार
  • निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्य करने वाले !
  • प्रवासी मजदूर आदि

Mandhan yojana का लाभ नही ले सकते है –

  • सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति !
  • राज्य कर्मचारी बिमा निगम के सदस्य !
  • इनकम टैक्स देने वाले लोग !
  • जो लोग राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य है !
  • इसके अलावा कोई भी मंत्री ,पार्षद ,नेता ,विधायक  आदि इस योजना का लाभ नही ले सकते है !

Shram yogi mandhan yojana की मुख्य बाते –

  • यदि कोई व्यक्ति इस योजना में 10 वर्ष  से पहले निकलता  है !तो तो इसे यह पेंशन सेविंग अकाउंट के व्याज के हिसाब से दिया जाएगा !
  • किसी कारण बस मृत्यु हो जाने पर उसके जीवन साथी को योजना का लिया जाता है !
  • सरकार के द्वारा एनएसएसबी की सलाह पर अन्य सुविधाएँ भी दी जा सकती है !
  • यदि कोई व्यक्ति 10 वर्ष के बाद और 60 वर्ष से पहले योजना से बाहर निकलता है ! तो उसे अंशदान के साथ-साथ संचित ब्याज के रूप में अंशदान या बचत बैंक दर पर जो भी अधिक होता वह दिया जाता है !

श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता 

यदि आप श्रम योगी मानधन योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है ! और इस योजना में अप्लाई करने के लिए होने वाली पात्रता के बारे में जानकारी लेना चाहते है !तो इसके लिए योजना में जो भी योग्यताएं एक व्यक्ति की होनी चाहिए वह सब नीचे बताई जा रही है !आप वहाँ से पढ़कर पात्रता के बारे में जान सकते है !-

  • सबसे पहले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
  • इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाला असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना चाहिए !
  • और इन असंगठित क्षेत्र के श्रामिको की माशिक आय 15000 रूपये से कम की होनी चाहिए !
  • आवेदक इनकम टैक्स जमा ना करता हो !
  • योजना में पत्र व्यक्ति PPF,EPFO,NPS आदि सरकारी योजनाओ में भाग ना लेता हो !
  • इसके लिए आपका फ़ोन नंबर आधार से लिंक होना चाहिए!और इसके साथ आपका अकाउंट नंबर आपके फ़ोन नंबर से लिंक होना चाहिए !
  • इसमें आपके पास एक सेविंग अकाउंट भी होना चाहिए !

Entry age specific monthly contribution

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29
60
100.00
100.00
200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें 

यदि आपने प्रधान मंत्री श्रम  योगी मानधन योजना के बारे में सही से पढ़ा है ! और सारी जानकारी को लेने के बाद आप PM Shram Yogi Mandhan योजना में अप्लाई करना चाहते है ! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है ! आप इन सभी प्रोसेस को  फॉलो करके बड़ी ही आसानी से योजना में अप्लाई कर सकते है !-

  • ऑनलाइन मानधन योजना में अप्लाई करने के लिए !आपको सबसे पहले प्रधान मंत्री मानधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन हो जाता है !जिसका डैशबोर्ड कुछ इस तरह शो होता है !
  • होम पेज पर आपको 3 आप्शन शो होते है !जिसमें आपको Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपको Click Here To Apply Now का आप्शन शो होता है !
  • इसके बाद एक नई स्क्रीन शो होती है !जिसका व्यू कुछ इस तरह होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने दो आप्शन शो होते है ! पहला आप खुद से अप्लाई करना चाहते है! Self Enrollment का आप्शन और यदि आप csc से करवाना चाहते है !तो उसका आप्शन select करना होता है !
  • यहाँ में आपको Self Enrollment के तरीके से बता रहा हूँ !आपको Self Enrollment के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होता है! जिसमें की आपको अपना mobile नंबर डालकर Proceed के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर आपके mobile नंबर एक otp भेजा जाता है ! इस  otp को वेरीफाई करना होता है !
  • इसके  बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको इस तरह का इंटरफ़ेस शो होता है !
  • इसमें आपको dropdown में Enrollment का आप्शन शो होता है ! इस पर क्लिक करके आपको Prdhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जिसमें आपको एक फॉर्म नजर नजर  है !
  • फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और अपना पूरा पता !और सभी पूंछी गई जानकारी को सही से भरना होता है !
  • सभी जानकरी भरने के बाद आपको डिक्लेरेशन के विकल्प को टिक करना होता है ! और submit के बटन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके सामने कुछ और जानकारी को फिल करने को कहा जाता है !और इसके साथ कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होते है !
  • इस तरह सभी प्रक्रिया सही से होने के बाद आपका Pm Shram Yogi Mandhan yojana अकाउंट ओपन हो जाता है !
  • आप अपने फॉर्म को प्रिंट करके सही से रख लें भविष्य में यह फॉर्म आपके काम आता रहेगा !

 मानधन योजना में लॉग इन कैसे करें –

मानधन में यदि आप किसी कारण से लॉग इन करना चाहते है !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप इन स्टेप्स की मदत से आसानी से जान सकते है !-

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होता है !
  • इसमें आपको Sign In के आप्शन पर क्लिक करना होता है !इसके बाद आपके सामने दो आप्शन शो होते  है !एक self और दूसरा csc के माध्यम  से
  • self Enrollment के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप शो होता है जिसमें आपको अपना 10 अंको का mobile नंबर डालना होता है !
  • इसके बाद Proceed के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक otp भेजा जाता है !जिसको आपको वेरीफाई करना होता है !
  • otp वेरीफाई होने के बाद अब डैशबोर्ड ओपन हो जाता है !और आप योजना में लॉग इन हो जाते है !

Pm Shram Yogi Mandhan yojana

स्टेप 1:
इच्छुक पात्र व्यक्ति निकटतम सीएससी केंद्र जाकर मानधन योअना में अप्लाई कर सकते है !
चरण 2:
नामांकन प्रक्रिया के लिए आवश्यक शर्तें निम्नलिखित हैं:-

  • आधार कार्ड
  • आईएफएससी कोड के साथ बचत/जन धन बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक या चेक लीव/बुक या बैंक खाते के साक्ष्य के रूप में बैंक विवरण की प्रति)

चरण 3:
नकद में प्रारंभिक योगदान राशि ग्राम स्तरीय उद्यमी (वीएलई) को दी जाएगी !
चरण 4:
वीएलई प्रमाणीकरण के लिए आधार कार्ड पर मुद्रित आधार संख्या, लाभार्थी का नाम और जन्म तिथि की कुंजी-इन करेगा !

चरण 5:

  • वीएलई बैंक खाता विवरण,
  • मोबाइल नंबर,
  • ईमेल पता,
  • जीवनसाथी (यदि कोई हो) और नामांकित विवरण जैसे विवरण भरकर ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करेगा !

चरण 6:
पात्रता शर्तों के लिए स्व-प्रमाणन किया जाएगा !

चरण 7:
सिस्टम लाभार्थी की आयु के अनुसार देय मासिक अंशदान की स्वतः गणना करेगा !

चरण 8:
लाभार्थी वीएलई को पहली सदस्यता राशि का नकद भुगतान करेगा !

चरण 9:
नामांकन सह ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म मुद्रित किया जाएगा और आगे लाभार्थी द्वारा हस्ताक्षरित किया जाएगा ! वीएलई इसे स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा !

चरण 10:
एक अद्वितीय श्रम योगी पेंशन खाता संख्या (स्पैन) उत्पन्न होगी और श्रम योगी कार्ड मुद्रित किया जाएगा !

हेल्पलाइन नंबर CONTACT US

संयुक्त सचिव और महानिदेशक (श्रम कल्याण) श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार

महत्वपूर्ण लिंक 

Official Website Link 👉Click Here
Apply With Self Enrollment 👉Click Here
Apply With CSC Center 👉Click Here
Log In 👉Click Here
Follow Our Website 👉Click Here
Follow Our Facebook Page 👉Click Here
Follow Our Youtube Channel 👉Click Here
Our Instagram Page 👉Click Here

Leave a Comment

Table of Contents

Index