Marksheet Loan Online Apply (2023)
Marksheet Loan Online Apply : यदि आप भी देश के शिक्षित होकर युवा बेरोजगार हैं ! और नौकरी या बिजनेस के तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं ! और आपके पास पैसों का बंदोबस्त नहीं हो पा रहा है ! तो ऐसे सभी लोगो के लिए सरकार ने नयी योजनायें बनाई हैं जिनमे से एक मार्कशीट लोन योजना है !
इस योजना में सरकार आपको 10 th की मार्कशीट पर आपको लोन देती है ! जिस लोन का उपयोग आप उच्च स्तर की पढाई करने में लगा सकते हैं ! या फिर कोई बिजनेस खोल सकते हैं ! और भी कई इस योजना से लाभ हैं !
यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana में नए बदलाव से मिलने वाले लाभ ,जाने पूरा प्रोसेस
जब आप किसी से पर्सनल लोन या बैंक लोन लेते हैं ! तो उस पर अधिक से अधिक ब्याज देना पड़ता है ! लेकिन इसके तहत आपको कम से कम तथा उचित ब्याज दर पर लोन मिलता है ! शायद यह जानकारी सभी को पता नहीं होती है ! और वह समस्या में पड़ जाते हैं ! तो आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Marksheet Loan Online Apply कैसे करें के बारें में बताया जाएगा ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़ें !
Marksheet Loan क्या है ?
उच्च स्तर की बेहतर शिक्षा पाने के लिए कुछ अधिक पूंजी की आवशयकता होती है ! या फिर 10th ,12th पास करने की बाद कोई अपने बिजनेस की शुरुआत करनी होती है ! अब इन सब के लिए आपको पैसो की ज़रूरत पड़ेगी ! अब प्रश्न यह उठता है , कि पैसे कंहा से आये ! तो उसके लिए सरकार कम से कम ब्याज दर पर आपको मार्कशीट लोन देती है !
मार्कशीट लोन देने वाली संस्थाएं
आपको यह पता होना चाहिए कि आजकल बाजार में बहुत से ऐसी संस्थाएं है ! जो लोन दिलवाने का वादा करती हैं ! लेकिन वह वास्तव में ठगी का काम करती हैं ! तो आप सभी ऐसी संस्थाओं से बच कर रहें ! वास्तविकता में जो संस्थाएं है ! उनकी सूची निम्नवत है –
- SBI Marksheet loan
- HDFC Bank Marksheet Loan
- PNB Marksheet loan
- Union Bank Marksheet loan
- Uco Bank Marksheet loan
- Kenra Bank Loan
- United Bank Marksheet loan
- Dena Bank marksheet loan
- BOB Bank Marksheet loan
यह भी पढ़ें : Mudra Loan Online Apply कैसे करें पायें 10 लाख का लोन
ऋण प्राप्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज
मार्कशीट लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है ! जब आपके पास सभी डॉक्यूमेंट मौजूद होंगे ,तभी आपका लोन / ऋण पास किया जाएगा ! जिनकी सूची निम्नवत है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पते के लिए प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स ( आधार कार्ड लिंक होना चाहिए )
- बैंक स्टेटमेंट ( अधिकतम तीन महीने पुराना )
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Eligibility For Marksheet Loan Online Apply
- लाभार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए !
- आवेदक के पास 10 वीं पास मार्कशीट होनी चाहिए ! जिस पर आवेदक को लोन दिया जाएगा !
- आपको जिस बैंक से लोन लेना है ! उस बैंक में खाता होना जरुरी है ! अन्यथा आपको लोन नही दिया जाएगा !
- लाभार्थी दिवालिया तथा पागल ना हो ! इस दशा में होने पर उसको ऋण पास नहीं किया जाएगा !
- आवेदक पर पहले से किसी प्रकार का ऋण न हो !
- बैंक सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए ! तभी आपका लोन जारी किया जाएगा !
यह भी पढ़ें : UP सरकार फ्री में दे रही हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट , जाने पूरा प्रोसेस
10th ,12th पास मार्कशीट लोन कैसे लें ?
अब मार्कशीट लोन मिलना बहुत ही आसान हो गया है ! जिससे आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ! और अपने बिजनेस या पढाई में लगा सकते हैं ! तो इस मार्कशीट लोन को प्राप्त करने के लिए आपको कुछ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि कौन सी नजदीक की फाईनेंस बैंक मार्कशीट पर लोन दे रही हैं !
- अब आपको लोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके बैंक ऑफिस जाना होगा ! और वंहा से लोन के बारे में विस्तृत जानकारी आपको मिल जायेगी !
- बैंक से लोन आवेदित फॉर्म को ले लेना है ! और फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी, शर्तों को पढ़कर उसमें माँगी गयी डिटेल्स को सही सही भर देना है ! और फोटो चस्पा कर सिग्नेचर कर देना है !
- sign करने के बाद फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है !
- और फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है !
- बैंक अधिकारी अब आपके द्वारा दी गयी डिटेल्स की जाँच करेंगे तथा kyc करेंगे ! सभी चीजों के सही पाए जाने पर आपका लोन जारी कर देंगे !
- इस प्रकार आप मार्कशीट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं !
Government Scheme
भारत सरकार ने मार्कशीट लोन जैसी और भी सुविधायें भारतीय नागरिकों तक पंहुचायी हैं ! जिन सेवाओं का एक पोर्टल भी जारी किया है ! आपको इस पोर्टल पर जाने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक www.india.gov.in पर क्लिक करना होगा ! और सभी गवर्नमेंट स्कीम के बारे में जानकारी पा सकते हैं ! जिसका होम पेज कुछ इस तरह है !
![Marksheet Loan Online Apply](https://yojanaupdate.com/wp-content/uploads/2022/12/mark-sheet-300x131.jpg)
FAQs : Marksheet Loan Online Apply
प्रश्न : मार्कशीट लोन कैसे मिलता है और कंहा से मिलता है ?
उत्तर : मार्कशीट लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गयी है ! तथा इसे फाइनेंस बैंक जारी करती हैं !
प्रश्न : मेरे पास 8 वीं की मार्कशीट है ! तो क्या मुझे लोन मिल सकता है !
उत्तर : नहीं ! इस लोन के लिए 10 वीं उत्तीर्ण तथा उसकी मार्कशीट होना जरुरी है ! तभी यह लोन मिल सकता है !
प्रश्न : मैंने 10 वीं की परीक्षा पास कर ली है ! मुझे लोन की जरुरत है ! कितने रुपये तक का लोन मिल जाएगा ?
उत्तर : अगर आपके पास 10 वीं की मार्कशीट है ! तो आपको लगभग 1 .5 लाख तक का लोन मिल सकता है !
प्रश्न : लोन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कितने दिन में लोन प्राप्त हो जाता है ?
उत्तर : जब भी आप किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी के पास जाकर इस लोन प्रक्रिया के लिए आवेदन करेंगे ! जिसमें आपको 30 दिन से ज्यादा का समय भी लग सकता है !
प्रश्न : मेरा बैंक सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है क्या मुझे लोन मिल सकता है ?
उत्तर : जी नहीं , यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है ! तो आपको कोई भी बैंक लोन जारी नहीं करेगी !
प्रश्न :मार्कशीट लोन कौन कौन प्रदान करता है ?
उत्तर : मार्कशीट पर लोन बैंक या बैंक शाखाएं देती है !
यह भी जरुरी है : ई-श्रम कार्ड से लोन कैसे मिलेगा 2022 ई-श्रम कार्ड से क्या लाभ है ? e Shram Card Se Loan Kaise Milega
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Marksheet Loan Online Apply के बारे में विधिवत तरीके से बताया गया है ! तथा मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करें के बारे में और भी जानकारी पोस्ट में ऊपर दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानाकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !