Mera Ration Mera Adhikar: राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है ! जिसके माध्यम से सरकार देश के गरीब लोगो को मुफ्त राशन की व्यवस्था करती है ! लेकिन आपको बता दिया जाये कि देश में कुछ ऐसे भी लोग है ! जो राशन योजना के पात्र लाभार्थी है! लेकिन उनको अभी इस योजना का लाभ नही मिल रहा है ! तो सरकार उनके लिए एक नए कार्यक्रम कि शुरुआत कर रही है ! बता दें कि केंद्र सरकार एक Mera Ration Mera Adhikar अभियान चला रही है ! जिसके अंतर्गत जिन लोगो का राशन कार्ड अभी तक नही बना है !
उन लोगो का भी राशन कार्ड अब बन जायेगा ! सरकार इस योजना को 5 अक्टूबर से चला रही है ! जिसमें की देश के 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशो ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया ! तो ऐसे में अगर आप भी राशन कार्ड योजना का लाभ अभी तक नही ले पा रहें है ! और आप Mera Ration Mera Adhikar योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है ! तो फिर आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !
Mera Ration Mera Adhikar Yojana 2022
मेरा राशन मेरा अधिकार योजना केंद्र सरकार के द्वारा उन लोगो के लिए चलाई जा रही है ! जो गरीब ,मजदूर ,कामगार ,निराश्रित ,बेघर लोग राशन योजना का लाभ लेने से बच गए थे और उनका राशन कार्ड नही बन पाया था ! केंद्र सरकार के इस मुहिम के मुताबिक देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़ ,हरियाणा ! दमन द्वीप , दादर नगर हवेली , तेलंगाना ,पुदुचेरी ,पंजाब ,मेघालय ,हिमांचल प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ! नागालैंड ,उत्तर प्रदेश राज्यों ने इस योजना के अंतर्गत 5 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया है ! Mera Ration Mera Adhikar योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद से आप भी राशन योजना का लाभ ले पायेंगे ! Mera Ration Mera Adhikar
यह भी पढ़ें –Pm Shri Yojana अपग्रेड होंगें ये 14500 स्कूल बड़ी घोषणा
मेरा राशन मेरा अधिकार की विशेषताएँ Benefits Of Mera Ration Mera Adhikar
- केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना उन लोगो के लिए शुरू की गयी है ! जो लोग इस योजना का लाभ नही ले पा रहें है !
- सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस पहल में अब तक 13 हजार लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है !
- इस योजना में अभी तक देश के 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया है !
- मेरा राशन मेरा अधिकार योजना में देश के लगभग 1 .50 करोड़ लोगो को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है !
- अभी तक NFSA के डाटा के हिसाब से देश के लगभग 81 करोड़ लोग राशन योजना लाभ लें रहें है !
मेरा राशन मेरा अधिकार योजना के लिए दस्तावेज Documents Of Mera Ration Mera adhikar Yojana
- सबसे पहले आप भारत के नागरिक होने चाहिए !
- आपको राशन योजना का लाभ न मिलता हो !
- आधार नंबर !
- मोबाइल नंबर
- E -Mail
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र !
- बिजली का बिल !
- परिवार के मुखिया का 3 फोटो पासपोर्ट साइज़
- परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड और फोटो
मेरा राशन मेरा अधिकार में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? How To Register On Mera Ration Mera Adhikar Yojana
- इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होता है ! जो कि कुछ इस तरह से शो होता है !
- इसमें आपको होम पेज पर रजिस्टर का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब आपके सामने दो आप्शन और शो होते है ! इसमें आपको Public Login के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है !
- यहाँ पर आपको ३ आप्शन दिखाई देते है ! आपके पास जो भी दस्तावेज मौजूद हो ! उन आप्शन पर क्लिक करके जो भी फिल करने के बोला जाये ! उसको फिल करे !
- और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करके आपको OTP को वेरीफाई करना होता है !
- Otp वेरीफाई होने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है !
- आपको इस फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी को सही से फिल करना होता है !
- अब आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आप Mera Ration Mera Adhikar योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाते है !