केंद्र सरकार देश के सभी लोगो के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याण कारी योजनाओं को लाती रहती है ! और भविष्य में भी लाती रहेगी !इसी क्रम में केंद्र सरकार ने एक और योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है ! Meri Pehchaan Portal इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ! लेने के लिए कई सारी आईडी बनाने की जरुरत नही है ! आपको बस एक ही आईडी और पासवर्ड से सभी योजनाओं में आवेदन करना होगा ! तो अगर आप भी इसके बारे में अधिक जानकारी करना चाहते है !और इस योजना में आवेदन करना चाहते है ! तो आप अंत तक हमारे साथ बने रहें आपको पूरी जानकारी मिलेगी !
Meri Pehchaan Portal
केंद्र सरकार के द्वारा इस पोर्टल को पहचान एक सेवाएँ अनेक के तौर पर शुरू किया गया है ! सरकार ने इस वेबसाइट को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो के साथ मिल कर बनाया है ! जिसका मुख्य उद्देश्य एक ही सेवा या फिर किसी भी सरकारी सेवा का लाभ लेने के लिए ! आपको बार-बार आईडी बनाने की जरुरत नही है ! अब अगर आप इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेते है ! तो फिर आप किसी भी सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन करें बिना ही लॉग इन करके उस सेवा का लाभ ले सकते है ! बता दिया जाये की अगर आपके पास Meri Pehchaan Portal पर आप Digilocker ,ई -प्रमाण,जन-परिचय इनमें से किसी का अकाउंट बना है ! तो फिर आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नही होती है आप सीधा ही लॉग इन कर सकते है !
- इसके अलावा आप मेरी पहचान की लॉग इन आईडी और Password की मदत से भी किसी भी सरकारी वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते है !
- सभी सरकारी वेबसाइट पर Login With Meri Pehchaan का आप्शन दिया है ! आप वहाँ से लॉग इन कर सकते है !
High Lights Of Meri Penchaan
Portal
Meri Penchaan
Inaugurator
Pm Narendra Modi
Beneficiary
Indian
Aim
Pehchaan Ek Sewayen Anek
Year
2022
Mode
Online
Official Website
Click Here
मेरी पहचान पोर्टल के उद्देश्य Aim Of Meri Pehchaan
केंद्र सरकार ने सभी अलग -अलग योजनाओं में आवेदन करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया है ! जिसका मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए आप जो भी अलग -अलग आईडी बनाते थे ! उन सभी को समाप्त करके मेरी पहचान नाम से एक वेबसाइट शुरू की गई है ! जिसमें अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन करते है ! तो फिर आपको एक आईडी और एक पासवर्ड मिलता है जिसका उपयोग आप किसी भी सरकारी योजना में आवेदन करने के लिए कर सकते है !
यह भी पढ़े –My Scheme Yojana : अब मिलेगा सभी योजना का लाभ एक ही जगह
मेरी पहचान वेबसाइट के लाभ : Benefits Of Meri Pehchaan Portal
- केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किये जाने वाले इस पोर्टल का लाभ देश के सभी नागरिक ले सकते है ! और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड पा सकते है !
- इस पोर्टल पर बच्चो से सम्बंधित योजना ,उनकी उच्च शिक्षा से सम्बंधित बहुत सी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है !
- इसमें कई सारी लोन योजनाओं को भी शामिल किया गया है ! जिसके अंतर्गत आप लोन लेकर apna व्यापार ओपन कर सकते है !
- देश के अन्दर चल रही बहुत सी कृषि योजनाओं को भी इस योजना से जोड़ा गया है !
- महिला शिक्षा या महिला उत्थान के लिए कई सारी योजनाओ को शुरू किया गया है !
- Meri Pehchaan Portal को नागरिक digilocker, नागरिक पहचान ,आदि से लॉग इन कर सकता है !
- इस Portal पर सभी धर्मो ,सम्प्रदायों ,जातियों के लोगो को कल्याणकारी योजनायें शुरू की गई है !
- Meri Pehchaan Portal 2022 पर कोई भी ! भारतीय अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन और पासवर्ड फ्री में पा सकता है !
- इस वेबसाइट के माध्यम से आईडी और पासवर्ड पा लेने के बाद से ! आपको किसी भी सरकारी वेबसाइट पर रजिस्टर होने की आवश्यकता नही होती है ! इससे आपका बहुत सा समय भी बचता है ! और बार -बार लॉग इन आईडी और पासवर्ड याद रखने का झंझट ख़त्म हो जाता है !
- अभी देश के सभी अधिकारिक वेबसाइट पर Log In With Meri Pehchaan का आप्शन आ चुका है ! और आप सीधा इससे लॉग इन करके आगे का काम कर सकते है !
यह भी पढ़े –Demat Account क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में
मेरी पहचान पोर्टल के दस्तावेज Documents Of Meri Pehchaan Portal
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ई- मेल आईडी
- जन परिचय आईडी /digilocker
Meri Pehchaan Portal की पात्रता
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए !
- आवेदक कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए !
मेरी पहचान पोर्टल आवेदन प्रोसेस : Registration Process For Meri Pehchaan Portal
Meri Pehchaan Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बतायें जा रहें है !आप इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते है !
- अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले मेरी पहचान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है ! Click Here
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होता है ! जो की कुछ इस तरह से दिखाई होता है
- यहाँ पर आपको लॉग इन (LogIn) का आप्शन शो होता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 आप्शन दिखाई देते है ! इसके नीचे आपको New To Meri Pehchaan का विकल्प दिखाई देता है ! और इसमें नीचे की तरह Register Now का आप्शन दिखाई देता है !
- आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आ जाता है !
- अब आपको यहाँ पर सभी जानकारी को सही से फिल करना होता है !
- फिल करने के बाद आपको Terms And Conditions के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- फिर Sign In के बटन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपको Log In ID और Pass Ward मिल जाता है !
- इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन Meri Pehchaan Portal पर कर पाते है !
Meri Pehchaan Portal की आईडी पासवर्ड से दूसरी वेबसाइट पर लॉग इन कैसे करें ?
अगर आप इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करते है ! और उससे जो आईडी और पासवर्ड मिलता है ! आप उसका उपयोग करके कई दूसरी सरकारी वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना काम कर सकते है ! उदाहरण के लिए मै आपको यहाँ Cowin की वेबसाइट को Meri Pehchan Portal के आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके बता रहा हूँ !
- सबसे पहले आपको अपना कोरोना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने ! के लिए Cowin की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होता है !
- वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- इसमें आपको Register / Sign In का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन क्लिक करना होता है !
- इसके बाद वेबसाइट का नया पेज आपको दिखाई देता है ! जिसमें आपको LogIn करने के दो आप्शन दिखाई देंगे !
- दूसरे वाले आप्शन में आपको LogIn With DigiLocker / Meri Pehchaan के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जो की कुछ इस प्रकार से शो होता है !
- यहाँ पर आपके लॉग इन करने के 3 आप्शन दिखाई देते है ! Username,Mobile ,Others इसमें से आपके पास जो भी मौजूद हो आप उसका उपयोग करके लॉग इन कर सकते है !
- इसके बाद आप इस वेबसाइट लॉग इन हो जाते है ! और अपने सभी वैक्सीन टीके के बारे में जानकारी कर सकते है !
- इसके अलावा आप यहाँ से Certificate को भी डाउनलोड कर सकते है !
-
तो ये था Meri Pehchaan Portal की यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना Cowin सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें !
Contact Us
अगर आपको मेरी पहचान वेबसाइट का प्रयोग करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है ! या फिर आपको इसके बारे में कोई जानकारी चाहिए ! अथवा कोई शिकायत आदि करना है ! तो आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन की मदत से जानकारी कर सकते है ! विभिन्न विभागों के हेल्पलाइन ई- मेल नीचे दिए जा रहें है !-Meri Pehchaan Portal
-
Ministry of Electronics & Information Technology (MeitY)
E-Mail = pehchaan.support[at]meity[dot]gov[dot]in Or [email protected]
-
Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC)
E-Mail = pehchaan.support[at]cdac[dot]in Or [email protected]
-
Digital India Coproration (DIC)
E – Mail = pehchaan.support[at]digitalindia[dot]gov[dot]in Or [email protected]
-
National Informatics Centre (NIC)
E – Mail = pehchaan.support[at]nic[dot]in Or [email protected]