मोबाइल से ई- पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

How To Download Pan Card Online : 

e Pan Card Download Kaise Kare : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Mobile Se e- Pan Card Download Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी और प्रोसेस बताएँगे! जिससे की आप काफी आसानी से अपना ई पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे! जैसा की आप सभी जानते ही हैं की पैन कार्ड हम सभी के लिए  कितना जरुरी और अनिवार्य दस्तावेज हो गया है! लगभग सभी जगहों प्रयोग किया जाने वाला दस्तावेज बन गया है !

पैन   कार्ड IncomeTax द्वारा  जारीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र है ! यह एक 10 अंको का अल्फ़ा न्यूमेरिक कोड होता है जिसमे 5 लेटर्स अल्फाबेट्स  तथा 5 न्यूमेरिक डिजिट  होती  है ! इसका उपयोग बैंक खाता खुलवाने,  ITR यानी की इनकम टैक्स रिटर्न को फ़ाइल करने ,  पहचान पत्र, 50 हजार से अधिक राशी का बैंकिंग लेन-देन  तथा  अन्य  सरकारी जगहों पर प्रयोग किया जाता है!

वर्तमान में पैन कार्ड को अप्लाई करना और इस डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान हो गया है! अब हम इसको घर बैठे ही कैसे डाउनलोड करेंगे इसका प्रोसेस अपनी वेबसाइट के माध्यम से बतायेंगे !

अब हम जानेंगे की  Mobile Se e- Pan Card kaise Download किया जाता है! जैसा की हम जानते है की  पैन कार्ड डाउनलोड करने के तमाम  से प्रोसेस है ,जिनमे हम आपको कुछ आसान तरीका बतायेंगे की  Mobile Se e- Pan Card Download Kaise Kare !

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ई चालान चेक कैसे करें

  पैन  कार्ड जरुरी क्यों है ?

वर्तमान समय में पैन कार्ड को एक आवश्यक दस्तवेज के रूप में माना जाता है ! इसका उपयोग बहुत – से जगहों पर किया जाता है !

  • ITR( INCOME TAX RETURN ) फाइल करने में
  • बैंक खाता ( सेविंग / करंट ) खुलवाने में
  • LIC   खुलवाने में
  • बैंक मित्र बनने में
  • क्रेडिट कार्ड या बैंक लोन में
  • प्रॉपर्टी खरीदने में
  • बड़े -बड़े वाहन खरीदने में
  • बड़ी राशी की ज्वेलरी खरीदने में
  • शेयर  बाजार निवेश करने के लिए

ई-पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ? 

अब आपको  बताना चाहेंगे की  ई- पैन कार्ड कैसे  डाउनलोड किया जाता है जिससे की आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन ई -पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ! आप  ई- पैन कार्ड  को  NSDL , UTIITSL तथा  e- filling  की   वेबसाइट से कैसे  डाउनलोड करते  है ? अब  हम  आपको तीनो अलग -अलग वेबसाइटों से  डाउनलोड करना बतायेंगे !

Mobile Se e- Pan Card Download Kaise Kare

  • सबसे पहले आप दिए हुए  लिंक https://www.incometax.gov.in पर  जा कर इंटर करेंगे !
  • अब आपकी   स्क्रीन पर  e – filling वेबसाइट का होम  पेज  खुल जायेगा !
  • अब आप नीचे की तरफ  स्क्रोल  करेंगे!
  • इसके बाद इंस्टेंट ई- पैन  खुलकर आ जायेगा! और जैसे ही आप इंस्टंट ई-पैन पर क्लिक करेंगे !
  • आपके सामने न्यू पैन / अपडेट पैन  का आप्शन खुल जायेगा !
  • अब आप न्यू पैन / अपडेट पैन  लिंक  पर जाकर क्लिक करेंगे !
  •  अब अगला पेज खुलने पर आपको  गेट न्यू  पैन पर  क्लिक कर देना है !
  • अगले पेज के खुलने पर आपको आधार नंबर के 12 अंक  इंटर करने हैं
  • अब आपके aadhar registerd मोबाइल नंबर पर  OTP  जाएगी ! और आप  OTP को टेक्स्ट बॉक्स में इंटर करते है !
  • और सबमिट बटन पर जाकर क्लिक करते है !
  • अब आपको एक पावती संख्या उत्पन्न की जाएगी जो कि भविष्य संदर्भ के लिए जरुरी होती है ! उसको आप नोट कर लें !
  • सफलता पूर्वक पंजीकरण के लिए आपके मोबाइल नंबर तथा ई- मेल  पर पावती संख्या भेजी जायगी !
  • अब आप पैन कार्ड डाउनलोड सेक्शन में जाकर अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है !

NSDL के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड करना 

अगर आपका पैन कार्ड NSDLके  थ्रू बना है! और आपका पैन कार्ड खो गया है ,  तो आपको NSDL के थ्रू डाउनलोड करने का प्रोसेस  बतायेंगे  जो की कुछ आसान स्टेप्स में डाउनलोड हो जायेगा ! और आपको डाउनलोड करने में आसानी मिल जाएगी ! जिसे डाउनलोड करने के  लिए  आपके पास अपना पैन नंबर आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना जरुरी है  डाउनलोड करने  के कुछ स्टेप इस प्रकार है –

step #1. Mobile Se e- Pan Card Download Kaise Kare

  • सबसे पहले आप  दिए गए लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com पर जाकर क्लिक  केरेंगे !
  • अब आपकी स्क्रीन परNSDL  वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा !
  • और आपको स्क्रीन पर दो आप्शन कुछ इस तरह  मिलेंगे, Acknowledgement and Pan 
Pan Card Download Kaise Kare
Pan Card Download Kaise Kare
  • अब आप पैन पर क्लिक करते है ! और अगले टेक्स्ट बॉक्स  की तरफ बढ़ जाते है!
  • अगले टेक्स्ट बॉक्स में आप अपने  पैन नंबर के 10  अंक लिखते है ! और अगले टेक्स्ट बॉक्स  की तरफ बढ़ जाते है!
  • अगले टेक्स्ट बॉक्स में आप अपना आधार नंबर के 12 अंक लिखते है !
  • अब इसके बाद आप अपनी जन्म तिथि सेलेक्ट करते है !और अगले टेक्स्ट बॉक्स  की तरफ बढ़ जाते है!
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर अगला टेक्स्ट बॉक्स GSTIN नाम  से होगा , जोकि ऑप्शनल होता है यदि आपके पास GSTIN NO. है ,तो आप उसे टेक्स्ट  बॉक्स में डाले अन्यथा खाली छोड़ दें !
  • इसके बाद आपको 3 स्टेटमेंट दिखेंगे जोकि आधार कार्ड द्वारा पैन कार्ड बंनने की सहमती देता है !अब आप तीनो स्टेटमेंट क पहले  दिए हुए छोटे से बॉक्स पर क्लिक करते है ! और आगे बढ़ जाते है !आगे बढ़ने पर एक कैप्चा कोड मिलेगा !

step #2. Mobile Se e- Pan Card Download Kaise Kare

  • उस कैप्चा कोड को नीचे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में इंटर करेंगे !
  • इंटर करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे !
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर पैन कार्ड से सम्बन्धित डिटेल्स प्रदर्शित हो जाएगी !अब आप अपनी  डिटेल्स की सही से जाँच कर सकते  है! जानकारी सही होने पर आगे बढ़ते है!
  •  अब आप स्क्रीन को थोडा सा नीचे स्क्रोल करते है ,तो आपको GENERATE  OTP  और ई-मेल दोनों का आप्शन मिलेगा  और आप दोनों को चयनित कर आगे बढ़  जाते है !
  • और  आप अपना मोबाइल नंबर  और ई-मेल  डालते है ! और GENERATE  OTP  के बटन पर क्लिक करते है ! क्लिक करने के बाद अब आपके  मोबाइल नंबर  पर SMS के माध्यम से एक OTP आयेगी ! उस OTP को आप टेक्स्ट बॉक्स में इंटर करते है !  और VALIDATE OTP पर जाकर इंटर कर देते है !
  • अब आप  डाउनलोड  पीडीएफ पर जाकर इंटर करेंगे ! अब आपकी स्क्रीन  पर ई-पैन की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी दिखने लगेगी और आप उस कॉपी को प्रिंट बटन पर क्लिक करके  डाउनलोड कर सकते है !

Post  Conclusion : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Mobile Se e Pan Card Download Kaise Kare  का पूरा तरीका व प्रोसेस बताया है!  जिसके माध्यम से आप अपना ई-पैन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है! हमको उम्मीद है की ऊपर दी गयी पूरी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीच कमेन्ट सेक्शन  में पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index