Passport Apply Kaise Kare 2023 : घर बैठे मोबाइल से पासपोर्ट बनाएं

Passport Apply Online : 2023

Mobile Se Passport Apply Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि वर्तमान समय में पासपोर्ट बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! किसी भी नागरिक को यदि विदेश जाना है तो उसके पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है! पासपोर्ट के माध्यम से ही वह विदेश यात्रा कर सकता है !  इस प्रकार प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास वैध पासपोर्ट होना जरुरी है !

विदेश यात्रा या विदेश में रहने के लिए आपका पासपोर्ट ही आपकी नागरिकता तथा पहचान सुनिश्चित करता है ! भारत का डिजिटलीकरण हो रहा है जिसके साथ सेवाएँ भी बदल रही हैं ! पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे ! उसके बावजूद भी समय से काम नहीं हो पाता था ! 

यह भी पढ़ें : Passport Kaise Banaye पासपोर्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 202

इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब ऑनलाइन पासपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है ! यानि की अब आपको कंही लाइन लग कर परेशान होने की जरुरत नहीं है ! अब आप घर बैठे मोबाइल से भी पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है ! आप नीचे दिए स्टेप्स को फालो कर आसानी से पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं ! 

पासपोर्ट क्या है ? 

पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत भारत सरकार द्वारा जारीकृत दस्तावेज है ! इसका उपयोग सरकारी तथा गैर सरकारी संस्था दोनों जगहों पर किया जाता है ! मुख्यतः इसका उपयोग पहचान के रूप में किया जाता है ! यह पहचान कराता है कि यह व्यक्ति के पास भारत की नागरिकता है यानि व्यक्ति इतने वर्षों से यंहा रह रहा है ! 

Overview Passport

पोर्टल का नाम पासपोर्ट सेवा
विभाग Ministry of External Affairs, Government of India
लाभार्थी सभी भारतीय नागरिक
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
पासपोर्ट मोबाइल एप्प click here
official wesite click here

यह भी पढ़ें : Pan Card खो जाने से न हो परेशान 2 मिनट में डाउनलोड करें e Pan

बहुत से लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए इधर उधर चक्कर काटते हैं फिर किसी एजेंट को मिलते हैं ! तब भी उनका पासपोर्ट बन नहीं पाता है ! इसलिए आपको बता दें की परेशान ना होकर बिना किसी एजेंट के आसानी से इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है ! 

पासपोर्ट बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

Document Required :  पासपोर्ट भारतीय नागरिक होने की विशिष्ट पहचान कराने वाला दस्तावेज है ! पासपोर्ट बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है ! इन दस्तावेजों के होने पर ही आप पासपोर्ट के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जोकि इस प्रकार हैं ! 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर कार्ड 
  • 10th मार्कशीट 
  • राशन कार्ड
  • बैंक डिटेल्स  
  • मकान बिल /बिजली बिल /टेलीफ़ोन बिल 
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

यह भी पढ़ें : Top 5 Govt Schemes : जो लोगों को हैं सबसे ज्यादा पसंद

मोबाइल से पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें ? 

Online Apply :  आज आप सभी को इस पोस्ट में Mobile Se Passport Apply Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं! मुख्यतः पासपोर्ट के प्रकार Diplomatic Passport, Ordinary Passport , Governmemt Passport आदि होते हैं ! पासपोर्ट अप्लाई करने का प्रोसेस नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है !

Step#1

  • सबसे पहले आपको mPassport Sewa की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी या फिर दिए गए लिंक www.passportindia.gov.in  पर क्लिक करना होगा ! 
  •  लिंक पर क्लिक करते ही वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा ! 
Mobile Se Passport Apply Kaise Kare
Mobile Se Passport Apply Kaise Kare
  • जिसमें आपको New User Registration के टैब पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही user registration फॉर्म खुल जाएगा !
  • इस प्रकार अब आपको नजदीक के पासपोर्ट ऑफिस का चयन कर लेना है ! उसके बाद आवेदक का नाम ,उपनाम , जन्मतिथि तथा ई मेल आईडी आदि भर देनी है ! 
  • आईडी कन्फर्म करने के लिए आपको yes या no पर टिक करना है कि इंटर की गयी ईमेल को ही आईडी बनाना है या नहीं ! 
  • कन्फर्म करने के बाद login id तथा password , confirm password ,Hint Question तथा  Hint Answer आदि भर देना है!
  • नीचे कैप्चा कोड दिया गया होगा जिसे आपको कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है ! और Register के टैब पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार अब आपकी ईमेल आईडी पर मैसेज पंहुच जायेगा और एक रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Vidhwa Pension Yojana 2023 : आवेदन फॉर्म, स्टेटस तथा नयी लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी

 

Step#2

  • अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर फिर से जाना है जिसमें आपको Existing User Login के टैब बटन पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको login id / email id इंटर करनी है जोकि रजिस्ट्रेशन के समय में वेरीफाई हुई थी! 
  • और अब Continue के टैब पर क्लिक कर देना है  !
  • क्लिक करते ही नए पेज पर कई आप्शन खुल जायेंगे अब आपको Apply For Fresh Passport के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • पासपोर्ट पर क्लिक करते ही स्क्रीन में दो ऑप्शन दिखाई देंगे Click here to download the soft copy of the form और Click here to fill the application form online यदि आप 1st वाले ऑप्शन का चयन करते है तो आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा ! 
  • और यदि दूसरे वाले आप्शन पर क्लिक करना है तो आपको दूसरे आप्शन पर क्लिक करना है यह प्रक्रिया सबसे सरल होती है क्योंकि यह ऑनलाइन तरीके से बनता है !
  • नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको स्टेट तथा डिस्ट्रिक्ट का चयन कर लेना है, और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपको स्क्रीन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको एप्लीकेशन डिटेल्स भर देनी है !
  • इस प्रकार भरी गयी डिटेल्स को सेव कर देना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद आपको पारिवारिक डिटेल्स , वर्तमान पते का विवरण , रिफरेन्स , इमरजेंसी कांटेक्ट तथा other details आदि के सेक्शन में जाकर अपने अनुसार हाँ या ना के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपको save my details पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद self decliration पर टिक करके Submit Form पर क्लिक कर देना है !

यह भी जरूरी है : Votar ID Card मोबाइल से बनाना हुआ आसान 10 दिनों में घर मंगवाएँ आईडी

Step#3

  • फॉर्म के सबमिट हो जाने के बाद आप pay And Schedule Appointment के पेज पर पंहुच जायेंगे जिसमें आपको एक रेफरेंस नम्बर मिल जायेगा !
  • इसके बाद आपको pay and schedule appointment के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही पेमेंट माध्यम शो करने लगेगा !आप किसी एक प्रकार से ऑनलाइन या ऑफलाइन से पेमेंट कर सकते हैं !
  • अब आपको ऑनलाइन पेमेंट के आप्शन को सेलेक्ट करना है,और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने के बाद  schedule appointment का आप्शन एप्लीकेशन पेज खुल जायेगा ! जिसमें आपको view the appointment के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपको अपने नजदीक के पासपोर्ट ऑफिस, अपॉइंटमेंट समय आदि का चयन कर लेना है ! 
  • उसी पेज में नीचे कैप्चा कोड दिया गया होगा जिसे आपको कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है !
  •  इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट के लिए फीस के सेक्शन पर क्लिक कर देना है और किसी एक माध्यम जैसे net banking , debit card , QR code  से  फीस सबमिट कर देना है ! 
  • इस प्रकार आपका एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरीके से सबमिट हो जायेगा ! आप वेबसाइट के होम पेज पर जाकर सर्विस के फर्स्ट आप्शन को सेलेक्ट करके एप्लीकेशन फॉर्म देख सकते हैं ! 
  • अब आपकी एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार पूर्ण हो जाएगी !

FAQs : Mobile Se Passport Apply Kaise Kare

प्रश्न : घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाये ? 

उत्तर : पासपोर्ट बनाने के लिए आपको mPassport Sewa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ! 

प्रश्न : सामान्य पासपोर्ट की वैधता कितने वर्ष तक होती है? 

उत्तर : एक सामान्य पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष तक होती है ! 

प्रश्न : इंडियन पासपोर्ट के क्या क्या लाभ हैं ? 

उत्तर : भारत में पासपोर्ट के लाभ निम्न है ! इसका मुख्य कार्य भारत की नागरिकता की पहचान कराता है तथा इसे वैध प्रमाण पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है ! इसका लाभ सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों जगहों पर किया जा सकता है ! 

यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत योजना 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ ऐसे बनवाएं कार्ड

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से Mobile Se Passport Apply Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पासपोर्ट से जुडी और भी जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index