Votar ID Card मोबाइल से बनाना हुआ आसान 10 दिनों में घर मंगवाएँ आईडी

Votar ID Card Update : 2023

Mobile Se Votar ID Card Kaise Banaye :  दोस्तों आज आप सभी को हम इस पोस्ट में मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं के बारे में प्रोसेस बताने जा रहे हैं ! डिजिटल जमाने के साथ मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाना बहुत ही आसान हो गया है ! न्यू वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से बना सकते हैं ! 

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड पहचान के रूप में प्रमुख पहचान प्रमाण पत्र है ! इसे हम सब पहचान पत्र/मतदान पत्र भी कहते हैं! यह एक सरकारी दस्तावेज है जिसे आप सरकारी तथा गैर सरकारी जगहों पर प्रयोग में लाया जाता है ! इसका मुख्य उपयोग पहचान के साथ साथ चुनाव में वोट डालने के कम आता है!

भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है! उसके पास निर्वाचन आयोग का वोटर आईडी कार्ड होना जरुरी है ! तो यदि आप भी वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं ! तो इस आर्टिकल को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

यह भी पढ़ें : Voter Id Card Kaise Download Kare ! वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं 

वर्तमान समय में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है ,भारत देश डिजिटल जमाने की ओर अग्रसर होता जा रहा है ! इसी के साथ साथ अब वोटर आईडी कार्ड भी मोबाइल से बना सकते हैं ! पहले इसे BLO के द्वारा बनाया जाता था और आने में बहुत समय लग जाता था फिर यदि कोई गलती हो जाती थी तो उसको संशोधित करवाने में बहुत समय लग जाता था ! लेकिन अब ऐसा नहीं है आप आसानी से  घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

Document Required For New Votar ID Card   

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है तो आपका यह दायित्व बनता है कि आप वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनवा लें! जिससे आपको भविष्य में पहचान प्रमाण पत्र सम्बंधित कोई परेशानी ना हो ! नयी वोटर आईडी कार्ड बनने के लिए आपके पास पहले से कुछ दस्तावेज होने चाहिए तभी आप न्यू वोटर आईडी कार्ड बनवा पाएंगे ! आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है !

Read Also : PM MUDRA Yojana से बिजनेस करना हुआ आसान चुटकियों में लोन अप्लाई

आवश्यक दस्तावेज 

  1. आयु प्रमाण पत्र हेतु 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट
  • 8th या 10th की मार्कशीट 
  • जन्म प्रमाण पत्र

        2. पता प्रमाण पत्र हेतु 

  • राशन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • बिजली बिल 
  • पानी बिल 
  • टेलीफ़ोन बिल 
  • रूम रेंट 

       3.पासपोर्ट साइज फोटो 

       4.मोबाइल नम्बर 

वोटर आईडी आवेदन हेतु पात्रता 

आजकल सभी 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक न्यू वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं ! इसके लिए कुछ मानदंड निर्धारित किये गए हैं जब आप इसके अंतर्गत आते होंगे इसकी सभी पात्रताओं को पूरा करते होंगे तभी आप वोटर आईडी आवेदन हेतु पात्र होंगे ! जोकि इस प्रकार है-

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए ! 
  • आवेदक 18 वर्ष की उम्र पूरी करता हो तभी वह इसमें आवेदन कर सकता है !
  • आवेदक के पास ऊपर दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिनके माध्यम से वह आवेदन कर सकता है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana सभी की आ गयी 13 वीं किस्त यंहा देखें अपना नाम

Mobile Se Votar ID Card Kaise Banaye 

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाना बहुत ही आसान हो गया है ! इसे आप 5 मिनट में मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं ! सबसे अच्छी बात यह है कि अब आपको कंही लाइन लगने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन कर 10 दिनों में वोटर आईडी कार्ड मंगवा सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

Step#1 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना है ! और Votar Helpline App टाइप कर सर्च करना है ! 
  • या फिर दिए गए डायरेक्ट लिक  votar helpline app  पर क्लिक करना है !  
  • click करते ही आपको Install का टैब बटन मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! अब आपका वोटर कार्ड हेल्पलाइन एप कुछ ही समय में इंस्टाल हो जायेगा ! 
  • अब आपको फिर से एप पर जाना है और एप को ओपन कर लेना है ! और I Agree के ब्लू डाट पर टिक करके NEXT बटन पर क्लिक कर देना है ! 

Step#2

  • NEXT  पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा ! जिसमें आप new user पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जोकि ऑप्शनल भी होता है आप चाहें तो इसे Skip Login भी कर सकते हैं ! 

Step#3

  • इस स्टेप में आपकी स्क्रीन पर वोटर कार्ड सम्बंधित फॉर्म खुल जायेगा अब आपको FORMS के टैब पर क्लिक कर देना है ! 
  • नए पेज में आपको सबसे पहले Apply Online (New) का आप्शन दिया गया होगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद स्क्रीन पर New Voter Registration का आप्शन दिखेगा जिस पर इंटर कर देना है ! 
  • इंटर करने के बाद आपका नाम लिखने को आएगा जिसमें आपको नाम लिख देना है जिसका वोटर कार्ड बनना है !
  • नाम इंटर करने के बाद नया पेज आवेदक के नाम के साथ  लिखकर ओपन हो जायेगा ! और नीचे Let’s Start का आप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : JIO के साथ जुड़ें और घर बैठे कमायें 35 हजार रु. ऐसे करे अप्लाई

Step#4 

  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा जिसमें सबसे पहले आपसे Are you applying for the voter id first time के बारे में पूछेगा ! यदि आप पहली बार अप्लाई कर रहें हैं तो First के आप्शन को सेलेक्ट रहने दे और Next के बटन पर क्लिक कर दें !
  • फिर आपसे Are You citizen of india का आप्शन मिलेगा जिसे भी आपको सेलेक्ट रहने देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है! 
  • इसी प्रकार आपको अपने राज्य  ,जन्म तिथि आदि का चयन करना है ! और जन्मतिथि के लिए किसी एक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है ! डाक्यूमेंट्स की जानकारी आपको ऊपर दी गयी है! 
  • डॉक्यूमेंट का साइज 2 MB से अधिक नहीं होना चाहिए और एक पेज पर सिर्फ एक ही इमेज अपलोड करना चाहिए !
  • अब आपसे आयु सम्बंधित डिटेल्स मांगेगा यदि आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक है तो आपको Age Decleration Form भरना है ! 
  • और उम्र सम्बंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है ! 

Step#5

  • इस स्टेप में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी है ! सबसे पहले आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है ! 
  • उसके बाद आपको लिंग,नाम,उपनाम,मोबाइल नम्बर ,ईमेल आईडी (यदि उपलब्ध हो ) आदि भर देना है ! यह जानकारी आपको हिंदी तथा इंलिश दोनों में भरना है लेकिन यदि आप इंग्लिश में भरते हैं तो यह आटोमेटिक हिंदी में टाइप होता रहेगा !
  • फिर आपसे विकलांगता ( Disability) के बारे में पूछेगा यदि आप इस केटेगरी में आते है तो इसे भर दीजिये अन्यथा इसे स्किप कर दीजिये !
  • और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर अगले स्टेप की तरफ बढ़ जाए !

Step#6

  • इस स्टेप में आपसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिलेशन के बारे में पूछेगा ! जिसका पहले से वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है !
  • रिलेटिव में आपके माता-पिता भाई बहन आदि हो सकते हैं ! 
  • अब आपको  रिश्तेदार  का नाम भर कर उसका EPIC no. ( यदि उपलब्ध हो )  भरना है ! 
  • रिलेशन टाइप भरना है यानि आवेदक का रिश्तेदार के साथ क्या सम्बन्ध है ! आदि जानकारी भरकर नेक्स्ट स्टेप की तरफ बढ़ जाना है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan अटक सकती है इन किसानो की 13वीं किस्त ,जल्द करे यह काम

Step#7

  • यह स्टेप आपके वर्तमान पते के सम्बन्ध में होगा जोकि बहुत ही आवश्यक है इसे ध्यानपूर्वक भरना होता है !
  • इसमें आपको सबसे पहले मकान नम्बर , गावं या कस्बे का नाम , तथा नगर या ग्राम पंचायत का नाम , पोस्ट ऑफिस , पिन कोड तथा क्षेत्र अदि के बारे में भरना है !
  • इसके बाद अपने राज्य , जिला , विधानसभा क्षेत्र आदि का चयन कर लेना है ! 
  • उसके बाद आपको पते से सम्बंधित कोई दस्तावेज अपलोड करना है ! पता हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकरी ऊपर पोस्ट में बताई गयी है !
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करके नीचे Next के बटन पर क्लिक कर देना है ! 

Step#8

  • इस स्टेप में आपको Form Decleration भरना है ! 
  • जिसमें आपको अपना नाम , स्थान , तारीख आदि भरना है, आदि जानकारी भरकर Done कर देना है ! 

Step#9

  • अब अगला पेज ओपन हो जायेगा जोकि Reference ID के सम्बन्ध में होगा 
  • Done होते ही स्क्रीन पर Thank You का पेज ओपन हो जायेगा ! उसी के नीचे एप्लीकेशन डेट तथा रेफरेंस नम्बर लिखकर आ जायेगा !
  • जिसे भविष्य सन्दर्भ के लिए नोट कर लेना है !
  • इस प्रकार आप  मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड (Mobile Se Votar ID Card Kaise Banaye) बना सकते हैं ! 

Step#10

  • इस प्रकार आपका न्यू वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जायेगा ! 
  • सबमिट होने के बाद यह फॉर्म आपके यंहा BLO के पास जायेगा ! उसके बाद क्षेत्र में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ निरक्षण किया जायगा ! 
  • यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है तो आपका वोटर कार्डस्वीकार कर लिया जायेगा और लगभग 10 दिनों में आपके घर वोटर कार्ड बन कर आ जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत योजना 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ ऐसे बनवाएं कार्ड

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में  Mobile Se Votar ID Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! वोटर कार्ड से सम्बंधित और भी जानकारियाँ इस पोस्ट में बताई गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index