UP Mukhyamantri Fellowship Yojana :
Mukhyamantri Fellowship Yojana Registration : की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की है ! जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के अन्दर रिसर्च की शिक्षा को बढ़ावा देना है ! तो ऐसे में अगर आप भी एक रिसर्च के विधार्थी है ! और अपनी शिक्षा के दौरान सरकार की तरफ से दी जाने वाली रिसर्च राशि का लाभ लेना चाहते है ! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !
बता दें की यूपी सरकार ने प्रदेश के पिछड़े ब्लाको के विकास के लिए यह फैसला लिया है ! और शोधकर्ताओं की नियुक्ति की जा रही है ! ये सभी शोधार्थी अपने जिले के DM और मुख्य विकास अधिकारी के अधीन काम करेंगे ! इसके साथ -साथ इन विधार्थियों को 30 हजार रूपये की मासिक शोध राशि और 10 हजार रूपये अतिरिक्त भ्रमण राशि दी जाएगी ! साथ ही 15 हजार रूपये लैपटॉप खरीदने के लिए दिए जायेंगे ! Mukhyamantri Fellowship Yojana Registration में आवेदन 24 अगस्त तक किया जा सकता है !
फेलोशिप योजना के लाभ
अगर आप इस योजना के फ़ेलोशिप के लिए आवेदन करते है ! तो आपको जो लाभ मिलते है वह सब नीचे बतायें जा रहें है !-
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ काम करने में साझेदारी मिलेगी !
- जन हित की क्रियाओं में सरकार की मदत !
- जिले के सर्वोच्च अधिकारी के साथ काम करने का मौका !
- विभिन्न योजनाओं का अनुश्रवन और मूल्याकन करने का मौका !
यह भी पढ़े –Birth Certificate Download ! Janm Praman Patra डाउनलोड कैसे करें ?
मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप कार्यक्रम के दौरान मिलने वाले लाभ –
- रिसर्च के दौरान मिलने वाली स्कालरशिप राशि 30000 रूपये महीना !
- रिसर्च के दौरान भ्रमण के लिए 10000 रूपये मासिक भ्रमण राशि !
- लैपटॉप खरीदने के लिए 15000 रूपये लैपटॉप शुल्क !
- इसके साथ- साथ रिसर्च के समय रहने के लिए मुफ्त आवास !
यह भी पढ़े –UP Free Laptop Yojana 2022 लिस्ट कैसे देखें ?
फेलोशिप के लिए पात्रता क्या है ? Eligibility For Mukhyamantri Fellowship Yojana Registration
- आपकी अधिक से अधिक उम्र 40 वर्ष की होनी चाहिए !
- स्नातक अथवा परास्नातक में प्रथम श्रेणी से परीक्षा उतीर्ण हो !
- उत्कृष्ठ कंप्यूटर स्किल होनी चाहिए !
विभाग जिसमें आप काम करेंगे ?
- सार्वजनिक निति
- पर्यटन सांस्कृतिक विरासत !
- कृषि ग्रामीण और पंचायती राज !
- शिक्षा ,स्वास्थ ,स्वछता ,पोषण और नवीनीकरण !
- LI ,Data Goverence बैंकिंग अनुसन्धान आदि !
Documents for Mukhyamantri Fellowship Yojana Registration
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ई-मेल आईडी !
- मोबाइल नंबर
- उच्च शिक्षा की मार्कशीट !
- IT या फिर कंप्यूटर से सम्बंधित प्रमाण पत्र !
- आधार कार्ड !
- पासपोर्ट साइज़ फोटो !
How To Apply UP Fellowship Yojana 2022
- सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट जाना होगा ! वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक दिया गया है http://cmfellowship.upsdc.gov.in/ !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का homepage शो होता है !
- homepage पर थोडा सा स्क्रॉल करके नीचे की ओर जाने पर आपके सामने कुछ Guidelines/दिशा-निर्देश दिखाई देते है !
- आपको उन सभी दिशा निर्देशों को सही से पढ़ना है ! सभी जानकारी सही से पढ़ने के बाद आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का दूसरा पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको एक फॉर्म दिखाई है !
- जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी फिल करनी होती है ! सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आप Mukhyamantri Fellowship Yojana Registration का प्रोसेस आसानी से पूरा कर पाते है !
UP Fellowship Yojana Login Procss
अगर इस योजना में अपने आवेदन किया है और आप लॉग इन करके फॉर्म की डिटेल्स देखना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करना होता है ! वो सब नीचे बताया जा रहा है !
- लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट का लिंक दिया गया है – http://cmfellowship.upsdc.gov.in/ !
- होम पेज पर आपको नीचे की ओर आने पर Candidate Login का आप्शन दिखाई देता है !
- जिसमें आपको अपना Application Number और Password डालकर कैप्चा ! कोड फिल करके लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने आपका फॉर्म ओपन होकर आ जाता है ! इस तरह से आप इस योजना में लॉग इन हो जाते है !