मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (M.P.)2022

Table of Contents

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP 2022

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MPइस योजना के तहत मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज  सिंह चौहान जी ने विवाह योग्य लड़कियों के लिए एक नयी योजना बनाई है ! इस योजना का अभिप्राय आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सहायता प्रदान करना है ! महिलाओं को सशक्त बनाना है ! एवं उनको आत्मनिर्भर बनाना है ! 

गरीबी  में रहने वाली बेटियों को उनके विवाह के दौरान उनको इस  योजना के तहत धनराशि प्रदान की जाती है ! गरीब परिवार , श्रमिक परिवार ,विधवा महिलाएं  तथा तलाकशुदा महिलाओ को इसका लाभ धनराशि के रूप में दिया जाता है !सामूहिक रूप से विवाह करने वाली सभी महिलाओं का खर्चा मध्यप्रदेश राज्य सरकार उठाएगी !

इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है !वह सभी  महिलाएं इस योजन लाभ ले सकती हैं ! इस योजना में कोई भी किसी प्रकार का जाति पांति या वर्ग का भेदभाव नहीं किया जायेगा !

मंहगाई एवं खर्चो को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने  धनराशि 28000/- रुपये से बढाकर 51000/- रुपये कर दी है !

 सन 2006 में इस योजना का नाम मुख्यामंत्री कन्यादान योजना था ! लेकिन 2015 में इसका नाम बदल कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कर दिया गया  है ! 

यह भी पढ़ें ! MP Free Laptop Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता ,लिस्ट

MP कन्या विवाह योजना का उद्देश्य :

इस योजना का मुख्य उद्देश्य एमपी में रहने वाली गरीब बेटिओं , महिलाओं  से है !उनके  माता पिता बहुत अधिक गरीब होने के कारण सुचारू रूप से उनकी शादी नही कर पातें हैं ! आर्थिक स्थित कमजोर होने के कारण अपने परिवार का सही ढंग से भरण – पोषण भी नहीं कर पाते हैं ! ऐसे में उनको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है !

इस समस्या का हल निकालने के लिए राज्य सरकार  बेटियों की शादी के लिए आर्थिक रूप से मदद करती है ! यह राशि सीधे गरीब बेटियों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है ! जोकि किस्तों में उपलब्ध करायी जाती है ! इस योजन का लाभ एक लाख से आधिक परिवार ले चुकें है ! तथा लगभग  2 लाख से ज्यादा लोग इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं !

mukhymantri kanya vivah yojana

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
योजना जारी वर्ष 2018
जारीकर्ता मुख्यमंत्री कमल नाथ जी द्वारा
उद्देश्य बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी गरीब परिवार की शादी योग्य कन्याएँ
लाभ राशि 51000/- रुपये
आधिकारिक वेबसाइट mpvivahportal.nic.in

मुख्यमंत्री कन्या विवाह से होने वाले लाभ

Benifits Of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP : मुख्यमंत्री कन्या विवाह से गरीब परिवारों के लिए  बहुत लाभ हैं ! विवाह करने में उनको वित्तीय सहायता प्राप्त की जाती है ! लाभ के कुछ स्टेप्स इस प्रकार हैं ! 

  • यह लाभ मध्यपदेश की 18 वर्ष या उससे अधिक  कन्याओं , विधवा महिलाओं , तलाकशुदा महिलाओं की  शादी के लिए है !
  • विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर  एवं निराश्रित गरीब परिवार की बेटिओं के लिए है !
  • कन्या विवाह योजना में पात्रता में आयी  महिलाओं को 55000 रुपये की वित्तीय धनराशि दी जाती  है !
  • जिसमे 11000 रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाता है !
  • तथा 38000 रुपये की धन राशि वधू को आयोजन कर्ता द्वारा उपहार में दिलाई जाती है !
  • शेष 6000 रुपये की धन राशि  आयोजन कर्ता को दी जाती है !जिससे वह सामूहिक  विवाह आयोजन का काम कर सकता है !
  • इस योजना में कोई भेदभाव न करते हुए सभी को समान रखा गया है !
  • यह योजन सभी वर्गों के लिए है ! क्यों ही ना वह किसी भी जाति धर्म का हो ! सभी इसका लाभ ले सकते हैं !
  • इस योजना से बाल विवाह को भी रोका जा सकता है !
  •  इस योजना में महिलाएं शसक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकती है !
यह भी जरूरी है : PM किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन एवं चेक स्टेटस (2022-23)

कन्या विवाह योजना के लिए पात्रता 

Eligibility For Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु मध्यप्रदेश का मूल निवाशी होना आवश्यक है !
  • योजना नियम के अनुसार विवाह करने योग्य कन्या की आयु 18 वर्ष से कम न हो तथा विवाह योग्य लड़के की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ! 
  • कन्या के अभिवावक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हों ! इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवार को दिया जाता है !
  • कन्या विवाह के आवेदन के लिए  उसका नाम समग्र पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए !
  • लडकी का  किसी भी बैंक में एक अकाउंट होना चाहिए ! अकाउंट में आधार लिंक होना चाहिए !
  • लाभार्थी को लाभ लेने के लिए विवाह आयोजन निर्धारित की गयी तिथि पर सामूहिक विवाह मंडल में  सम्मिलित होकर ही करना होगा ! एकल विवाह करने पर लाभार्थी इस योजना का पात्र नहीं होगा !
  • लाभार्थी के वर तथा वधू के माता -पिता  मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए नहीं तो वह सभी इसके पात्र नही होंगे !
  • इस योजना में तलाकशुदा महिलाएं ( जिनके पति पहली  महिला को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली हो ) भी पत्र हो सकती है !
  • विधंवा महिलाएं (जिनका पति मर गया हो ) ऐसी महिलाएं भी इस योजन के लिए पात्र होगी ! 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Important Docuements For Mukhyamatri Kanya Vivah Yojana MP 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना  में आवेदन  के लिए कुछ महत्पूर्ण दस्तावेज निर्धारित किये गये है ! जिनके रहते ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं जोकि इस प्रकार हैं !

  • लाभार्थी का आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • लड़की तथा लड़के की आयु प्रमाण पत्र 
  • कन्या का बैंक डिटेल्स 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पिता की आय प्रमाण पत्र
  • BPL कार्ड  
  • तलाकनामा ( यदि महिला तलाकशुदा है )
  • विधंवा प्रमाण पत्र ( यदि महिला का पति मर गया है )
  • मोबाइल नम्बर 
  • स्थाई पता  
  • लाभार्थी का 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो 
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना योग्यता,ब्याज दर एवं लाभ की पूरी जानकरी 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन  आवेदन कैसे करें ?

How To Apply For MP kanya Vivah Yojana 2022 ?

अगर आप मध्यप्रदेश  के मूल निवासी हैं ! और आर्थिक  रूप से कमजोर वर्ग कि श्रेणी में आते हैं ! तो आप भी  कन्या विवाह योजना पोर्टल में जाकर  आवेदन करा सकते हैं ! और सुचारू रूप से अपनी कन्या का विवाह कर सकते हैं ! यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के कार्यकाल में शुरू हुई थी ! जो आज भी परम्परागत रूप से चल रही है ! 

सभी गरीब परिवार इस योजना का लाभ ले रहे हैं ! लगभग एक लाख से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं !और 2.5 लाख के आसपास लोग इस लिए आवेदन भी कर चुके हैं  जिनके आवेदन की प्रक्रिया प्रोसेस में हैं !

कन्या विवाह योजना आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध है ! इस पोस्ट में आपको दोनों प्रकार से बताया गया है ! आप अपने अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन  आवेदन कर सकते हैं !

ऑनलाइन आवेदन :

  • सबसे पहले आपको  ब्राउजर का होम पेज ओपन कर लेना है !
  • जिसमे आपको  कन्या विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करना है !
  • या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक mpvivahportal.nic.in पर क्लिक करना है !
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया  इंटरफेस कुछ इस तरह  शो करेगा !
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP
  • इस पेज में दायी तरफ आपको  कन्या विवाह योजना आवेदन के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा !
  • आपको  उसमें अपना डिटेल्स जैसे नाम ,पता ,बैंक डिटेल्स ,आयु , आधार नम्बर , वार्षिक आय , फोटो आदि भर देना है !
  • दी गयी जानकारी को सही से भरकर , दस्तावेज भी अपलोड कर देना है !
  • मै सहमत हूँ ! बटन पर चेक निशान पर  क्लिक कर देना है ! 
  • और सबमिट कर देना है !  और आपका  आवेदन फॉर्म विवाह पोर्टल द्वारा सफलता पूर्वक दर्ज हो गया है ! ऐसा आपको notification मिल जायेगा !
  • और आपको login id और password मिल जायेगा ! जिससे  आप login कर स्टेटस चेक कर पायंगे !
  • अब इस प्रकार आपके  आवेदन की प्रक्रिया सफलता पूर्वक हो चुकी है ! 

ऑफलाइन आवेदन :

अगर आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं !और आपके पास कन्या विवाह के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है ! तो आपको मध्य प्रदेश राज्य सरकार कन्या विवाह करने में मदद करती है ! आवेदन कर इसका लाभ उठा सकत हैं !आवेदन का तरीका कुछ  इस प्रकार है !

  • सबसे पहले एमपी विवाह पोर्टल पर की आधिकारिक वेबसाइट  इंटर करनी है !
  • अब उसमे से कन्या विवाह का ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है !
  • फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को पढना है !और उसमें सभी अनिवार्य जगहों जैसे नाम ,पता ,आधार नम्बर, आयु , बैंक डिटेल्स , वार्षिक इनकम आदि सही सही स्वयं से भर लेना है !
  • तथा फॉर्म में लाभार्थी की फोटो को चस्पा देना है !
  • और सभी आवश्यक मांगे गए दस्तावेजों को स्वयं अटैच कर देना है !
  • और फॉर्म को  निकतम  ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/ब्लाक स्तर अथवा नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद् में जाकर जमा कर देना है !
  • इस प्रकार आपके कन्या विवाह योजना की ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी !
यह भी पढ़ें :गाड़ियों का ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

POST CONCLUSION :(Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बारे में बताया है ! कि कन्या विवाह योजना का उद्देश्य, लाभ ,पात्रता ,आवेदन की प्रक्रिया क्या है ! साथ साथ और भी जानकारियाँ बताई गयी है ! उम्मीद करता हूँ !कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूंछ सकते हैं !

Leave a Comment

Table of Contents

Index