मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023 : सामूहिक विवाह करने के फायदे

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana : उत्तरप्रदेश राज्य सरकार समय समय पर लोगों के लिए नयी नयी योजनायें जारी किया करती हैं , उन्ही में से एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है ! इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को शादी में आर्थिक मदद करती है ! बहुत से राज्यों में यह योजना राज्य सरकार के स्तर से चलाई जा रही है ! 

उत्तरप्रदेश सामूहिक विवाह योजना सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गयी योजना है ! इसमें सभी स्रोतों के आधार पर परिवार की वार्षिक आय 2,00,000 /- से अन्दर होनी चाहिए ! तभी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना सही होगा ! तथा इस योजना में विकलांग तथा विधवा महिला वर्ग को प्राथमिकता दी जाती है ! 

UP Samuhik Vivah Yojana

योजना का नाम उत्तरप्रदेश सामूहिक विवाह योजना
जारीकर्ता राज्य सरकार
जारीवर्ष 2023
विभाग समाज कल्यान विभाग
लाभार्थी विवाह योग्य सभी जोड़े
उद्देश्य शादी के लिए आर्थिक मदद करना
देय राशि ₹ 51000/-
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update बिल्कुल फ्री में ,अब खुद से कर सकेंगे अपडेट

एक विवाहित जोड़े को आर्थिक मदद के रूप में कन्या के बैंक खाते में गृहस्थी के रूप में  ₹35000/-  तथा पायल , बिछिया , कपडे , बर्तन आदि के लिए  ₹10000/- तथा अन्य खर्चों  के लिए ₹ 6000/- देती है ! तो आज हम आप लोगों को Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana का प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसलिए  पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें !

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की विशेषताएं एवं लाभ

Benefits of UP Samuhik Vivah Yojana : यूपी सामूहिक विवाह योजना से नए जोड़े नव युगल लाभान्वित हो रहे हैं ! इस योजना की बहुत से विशेषताएं हैं, जिनके बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है !

  • इस योजना में किसी भी वर्ग का भेद भाव नहीं किया जाता है, सभी को बराबर-बराबर लाभ  दिया जाता है ! 
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा सभी बीपीएल कार्ड धारक इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर लाभ ले सकते हैं ! 
  • शादी हेतु जोड़े को कपडे देने की उचित व्यवस्था की जाती है ! 
  • साथ में कन्या को बिछिया , पायल , माला आदि की भी व्यवस्था की जाती है ! 
  • गृहस्थी का सामान खरीदने के लिए ₹35000/- कन्या के सीधे खाते में भेजे जाते हैं !
  • विवाह कार्यक्रम को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यान्वित किया जाता है, जिससे विवाह पूरे तौर पर क़ानूनी होता है !  
  • कुल मिलकर 51000/- रुपये की आर्थिक मदद की जाती है ! 
  • इसमें सरकार द्वारा निर्धारित लगन ( तिथि ) पर ही विवाह संपन्न कराए जाते हैं !
  • इस योजना की सबसे खाश बात यह है कि इसमें निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाता है ! तथा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों विधियों से किया जाता है ! 

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana List 2023 : पीएम आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें

सामूहिक विवाह योजना के लिए पात्रता 

Eligibility for UP Samuhik Vivah Yojana : उत्तर प्रदेश समाज कल्यान विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं ,  इन पात्रताओं को पूरा करने वाले इस योजना में आवेदन कर सकते हैं, पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो तथा बीपीएल कार्ड बना होना चाहिए ! 
  • सभी स्रोतों के आधार पर आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए ! 
  • विवाह के लिए कन्या की उम्र 18 वर्ष तथा पुरुष की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए ! 
  • कन्या का किसी बैंक में चालू/बचत खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए ! 
  • आवेदक उत्तरप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए !
  • शादी के लिए दोनों परिवार की सहमती होनी चाहिए  ! 
  • विवाह सरकार के द्वारा निर्धारित की गयी तिथि पर ही होगा ! 

उत्तरप्रदेश सामूहिक विवाह योजना के लिए दस्तावेज

Document for UP Samuhik Vivah Yojana  :  सरकार सामूहिक विवाह योजना में आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये हैं ! इन दस्तावेजों के होने पर सफल आवेदन कर विवाह संपन्न हो सकेगा ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है – 

  •  लड़का-लड़की ( वर – वधू ) दोनों के आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • वर – वधू की साथ में फोटो 
  • विवाह प्रमाण पत्र 
  • कुटुंब परिवार रजिस्टर नक़ल 
  • दोनों के जन्म प्रमाण पत्र सम्बंधित कागज 
  • मोबाइल नम्बर 
  • दोनों के हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान 
  • लड़की का बैंक डिटेल्स ( खाते में आधार लिंक होना चाहिए )

यह भी पढ़ें : Votar Id Card बनाना हुआ आसान, इस पोर्टल से 2 मिनट में अप्लाई करे

UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana ऑनलाइन आवेदन 

आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! आवेदन करने हेतु पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें ! 

  • सबसे पहले आपको शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना है !
  •  अब होम पेज ओपन हो जायेगा ,जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana
  • अब आपको नया पंजीकरण सेक्शन में जाना है और आप जिस वर्ग में आते हैं उस पर क्लिक कर देंना है!
  • जैसे कि आप ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन करना चाहते हैं , क्लिक करने पर कुछ इस तरह से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा ! 
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana
  • इस प्रकार फॉर्म में कई स्टेप्स दिए गए हैं जैसे – आवेदक का विवरण , शादी का विवरण , वार्षिक आय का विवरण , बैंक का विवरण आदि ! 
  • अब आपको सभी विवरण सही सही भरना है ! तथा साथ में  मांगे गए सभी दस्तावेज भी अपलोड करने है ! 
  • और Save के बटन पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद आपको स्क्रीन पर एप्लीकेशन नम्बर शो करेगा! जिसे आपको नोट कर लेना है जोकि भविष्य सन्दर्भ के लिए उपयोगी हो सकता है !  
  • इसी प्रकार से आवेदक एप्लीकेशन नम्बर , अकाउंट नम्बर तथा पासवर्ड डालकर पोर्टल पर login कर सकते हैं ! login के बाद संशोधन , फाइनल सबमिट , आवेदन फॉर्म प्रिंट तथा आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card kaise Banaye, बिना OTP के आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

निष्कर्ष

दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana से जुडी बातों तथा रजिस्ट्रेशन के बारे विधिवत तरीके से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी  होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index