My Scheme Yojana : अब मिलेगा सभी योजना का लाभ एक ही जगह

भारत सरकार  ने  अपने नागरिको के विकास के लिए कई सारी योजनाओं  की शुरुआत की है ! जिनमें  से कुछ योजनाओं का नाम हमारे दिमाक में रहता है ! लेकिन क्या आप जानते है केंद्र सरकार के द्वारा ऐसी बहुत सी योजनायें चलायी जाती है ! जिनके बारे में हमने कभी नही सुना होगा ! और इसके साथ-साथ इन योजनाओं में किस तरह का लाभ दिया जाता है ! यह भी हमे नही पता होता है !और इसमें अप्लाई करने के लिए लगने वाले दस्तावेज के बारे में भी नही पता रहता है ! लेकिन क्या आप जानते है ! कि भारत सरकार के द्वारा इन्ही सभी समस्याओं को दूर करने के लिए एक नया Plate form शुरू किया गया है !  My Scheme Portal

आपको बताते चले कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने My Scheme के नाम से वेबसाइट लांच की जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं ,और उसमें लगने वाले दस्तावेजो और इसके साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करना है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको My Scheme Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! तो आप इस पोस्टमें हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

My Scheme Yojana

Important Point
Yojana My Scheme Yojana
Launch By Narendra Modi
Category Government Scheme
Beneficiary Indian
Mode Online
Official Website Click Here

My Scheme Yojana क्या है ?

My Scheme Yojana : एक राष्ट्रीय प्लेटफ़ॉर्म है ! और इसका मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी योजनाओं को एक स्थान पर लाना है !इस वेबसाइट का सभी उम्र के लोगो के लिए अलग -अलग प्रकार की जो भी योजनाये चलायी जाती है ! वह सब दी गई है और उस योजना से सम्बंधित सभी प्रकार के दस्तावेज और जानकारी भी दी गई ! इसके साथ -साथ अगर यूजर चाहे तो वही से उस योजना में आवेदन भी कर सकता है !

माय स्कीम योजना के उद्देश्य : Vision Of My Scheme Yojana

इस portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी योजनाओं की वेबसाइट को एक जगह लाना है ! जिससे नागरिको को उनकी सरकारी योजनाओं को खोजने में आसानी हो सके ! इस वेबसाइट से आप सभी सरकारी योजनाओं में आवेदन भी कर पाएंगे !इसलिए हम कह सकते है ! कि  इस योजना का उद्देश्य सरकारी योजना की प्रक्रिया को सरल बनाना है ! जिससे किसी भी सरकारी योजना को खोजने और उसकी सत्यता की जाँच करने के लिए लगने वाले समय को बचाया जा सके !

यह भी पढ़ेWhat Is GST : जीएसटी क्या है ? इसके फायदे क्या है ?

My Scheme Portal के लाभ 

इस portal को शुरू करने से आपको जो भी लाभ मिलता है ! वह सब नीचे आपको पॉइंट के माध्यम से बताया जा रहा है !आप इस portal से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी यहाँ से कर सकते है !

  • इस योजना के शुरू होने से देश के नागरिक आसानी से ! और एक ही जगह सभी सरकारी योजना का लाभ ले सकते है !
  • इस स्कीम को 13 केटेगरी और 203 अलग-अलग योजनाओं में विभाजित किया गया है !
  • पहले इन सभी  योजनाओं के अलग -अलग portal थे ! और इस तरह से इन सभी में आवेदन करने के लिए अलग -अलग वेबसाइट हुआ करती थी ! लेकिन अब यह सभी एक ही वेबसाइट के माध्यम से हो जायेगा !
  • बहुत सारी fake वेबसाइट बन चुकी है ! इसलिए सरकारी वेबसाइट का पता नही चल पाता था ! इस portal के माध्यम से आपको सरकारी वेबसाइट के बारे में पता चल पायेगा !
  • अब यूजर अपने घर से सभी ऑनलाइन काम इन सभी सरकारी वेबसाइट के माध्यम से कर पाएंगे !
  • इस वेबसाइट पर मुख्यतः कृषि ,किसान ,शिक्षा ,व्यापार ,बैंकिंग ,सामाजिक क्षेत्र आदि के बारे में ज्यादा योजनायें बताई गई है !

  Documents My Scheme Portal

अगर आप इस योजना से जुड़ी हुई अलग-अलग योजनाओं का लाभ लेना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी मुख्य दस्तावेज की जरुरत होती है ! वह सभी नीचे बताये जा रहें है ! आप इन दस्तावेजो के माध्यम से अप्लाई कर सकते है ! –

  • जाति प्रमाण पत्र !
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर !
  • बैंक अकाउंट
  • फोटो
  • ई -मेल
  • मार्कशीट !

यह भी पढ़ेDemat Account क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

My Scheme Portal Online Apply

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करना होता है ! वह सब आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया जा रहा है ! आप इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है !

  • My Scheme Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आपको सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है !   Click Here
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार से होता है !

My Scheme Yojana

  • होम पेज पर आपको थोडा सा स्क्रॉल करके नीचे की ओर आने पर आपको  Find schemes based
    on categories का विकल्प दिखाई देगा !
  • इसमें आपको कई सारी योजनाओं की केटेगरी दिखाई देती है !
  • इसमें जिस भी Category की योजना में आप आवेदन करना चाहते है ! उस category  का सिलेक्शन करें !
  • अब कई सारी योजनाये आपके सामने दिखाई देती है
  • जिस भी योजना  में आप आवेदन करना चाहते है ! उस योजना का आपको सिलेक्शन करना होता है !
  • इसके बाद योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर आपको Redirect कर दिया जाता है !
  • वहां पर आपको  उस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी और अप्लाई करने का लिंक मिल जाता है !
  • अब आप योजना में आवेदन कर पाते है !
  • इस तरह से आप My Scheme Portal के माध्यम से आसानी से आवेदन कर पाते है !

My Scheme Portal पर योजना की श्रेणियाँ और योजनाओं की संख्या

Category Number Of Schemes
कृषि ग्रामीण और परिवार 6 योजनायें
व्यापार और उद्यमिता 15 योजनायें
बैंकिंग वित्तीय सेवाएँ और बीमा 31 योजनायें
शिक्षण और अधिगम 21 योजनायें
आवास और आश्रय 8 योजनायें
विज्ञान आईटी और समाचार 3 योजनायें
उपयोगिता और स्वछता 31 योजनायें
खेल और संस्कृति 3 योजनायें
सामाजिक कल्याण और ससख्ती योजना 64 योजना
सार्वजानिक सुरक्षा कानून योजनायें 2 योजनायें
आवागमन और बनावट 1 योजना

Leave a Comment

Index