Narenga Job Card Kaise Apply Kaise Karen नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाएं ?

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाएं : जैसा की आप लोग जानते है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा देश में नरेगा योजना की शुरुआत की गयी है ! जिसमें की  गाँव में रहने वाले लोग जो गाँव में रहकर ही काम की तलाश करना चाहते है ! उनको 100 दिन रोजगार गारंटी योजना  के तहत लाभ दिया जाता है  ! लेकिन आपको बता दें कि इसमें काम करने के लिए आपको Narega Job Card Apply करना होता है ! Narenga Job Card Kaise Apply Kaise Karen

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन के लिए आपको nrega.nic.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है ! इसके साथ -साथ आप Narega Job Card Status भी देख सकते है ! तो ऐसे में अगर आप भी नरेगा जॉब कार्ड में आवेदन करना चाहते है ! तो फिर आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाएं ? Narenga Job Card Kaise Apply Kaise Karen के बारे में जानकारी देने वाले है ! बस आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !

Narenga Job Card Kaise Apply Kaise
Narenga Job Card Kaise Apply Kaise

नरेगा जॉब कार्ड क्या है ? What Is Narega Job Card 

दोस्तों भारत सरकार के नेशनल रूलर एम्पलोयीमेंट एक्ट के तहत इस योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को रोजगार देना है ! इस जॉब कार्ड में व्यक्ति के द्वारा दर्ज किये गए कामो का रिकॉर्ड रहता है ! यह कार्ड परिवार के 5 सदस्यों का ही बन सकता है ! कार्ड को देश के सभी राज्यों के नागरिक बना सकते है ! साथ उसका स्टेटस भी देख  सकते है ! इस  कार्ड के बारे में अधिक जानकारी करने के लिए आप हमारे साथ बने रहें !-Narenga Job Card Kaise Apply Kaise Karen

Key High Lights Of Narenga Job Card

Yojana Narenga Job Card
Inaugurator Central government
Beneficiary Indian
Benefits Provide Employment
Ministry Gramin Vikas Mantralay
Status Online
Official Website Click Here

Narenga Job Card Kaise Apply Kaise Karen

नरेगा जॉब कार्ड बनाने से लाभ Benefits Of Job Card

अगर  आपका  नरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है तो फिर आप इन योजनाओं का लाभ आसानी से पा सकते है ! जैसे  –

  • आवास योजना का लाभ मिलने में सहायता !
  • शौचालय सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभ !
  • चिकित्सा सुविधा स्कीम !
  • कन्या विवाह सहायता स्कीम !
  • पेंशन योजना का लाभ
  • कौशल विकास योजना !
  • इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के द्वारा दिया जाने वाला विभिन्न लाभ !

यह भी पढ़ें –Mera Ration Mera Adhikar Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,पात्रता

Narenga Job Card 2022 Documents   

अगर आप नरेगा जॉब  कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है ! वह सब आपको नीचे बतायें जा रहें है ! आप  इन दस्तावेजो की मदत से आसानी से आवेदन कर सकते है ! Narenga Job Card Kaise Apply Kaise Karen

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र / राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर !

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाये ?How To Apply Narega Job Card 

  • नरेगा जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑफलाइन की होती है ! इसके लिए ऑनलाइन कोई व्यवस्था नही है !
  • इसके लिए आपको अपने यहाँ के ग्राम प्रधान से संपर्क करना होता है !
  • आवेदन के लिए आपको ऊपर बतायें गए सभी दस्तावेजो को लेकर जाना होता है !
  • इसके बाद आवेदक का नाम नरेगा की कार्ड लिस्ट में ऐड किया जाता है !
  • इस तरह से आपका नाम नरेगा कार्ड की लिस्ट में जोड़ दिया जाता है !
  • इसके साथ Narenga Job Card Kaise Apply Kaise Karen की प्रक्रिया पूरी हो जाती  है !

यह भी पढ़ेंE-Shram Card Nipun Yojana श्रम कार्ड धारको को मिलेगा इसका लाभ

नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ? Narega Job Card Mobile App Download

Narenga Job Card Kaise Apply Kaise Karen : अगर आप नरेगा योजना से जुडी हुई सभी जानकारी करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको Narega Job Card Mobile App Download करना होता है ! Narega Job Card Mobile Application को डाउनलोड करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करना वह सब नीचे बताये जा रहें है !-

  • इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपके पास सबसे पहले एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए !
  • इसके बाद प्ले स्टोर आपको ओपन करना होता है !
  •  वहां पर Job Card List 2022 सर्च करना होता है !
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन ओपन हो जाता है !
  • इनस्टॉल के आप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है !
  • इस तरह से आप नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेते है !

Narega Job Card Helpline 

THE MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT 2005 (MGNREGA)
Ministry of Rural Development – Govt. of India
Krishi Bhavan,
Dr. Rajendra Prasad Road,
New Delhi – 110001 INDIA

यह भी पढ़ेंपैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply Pan Card Online

Leave a Comment

Index