UP Ration Card कैसे बनाएं ,जानें क्या है नए बदलाव

New Ration Card Kaise Banaye 2023

New Ration Card Kaise Banaye : राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाई गयी एक सबसे अच्छी योजना है ! यह राज्य सरकार के अधीन होती है ! इसे राज्य सरकारें अपने अपने राज्य में अलग अलग तरह से चलाती है ! राशन कार्ड भारत में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में माना जाता है ! राशन कार्ड  केवल राशन दिलाने के लिए ही नहीं बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जाता है !

सरकारी योजनाओं को लेने में भी राशन कार्ड का प्रयोग किया जाता है ! खाद्य एवं रसद विभाग ने अभी हाल में निर्देश जारी किये है ! कि जिनके अभी भी राशन कार्ड नहीं बने हैं वह सभी लोग राशन कार्ड के लिए आवेदित फॉर्म भरकर सप्लाई ऑफिसर के पास जमा कर सकते हैं !

यह राज्य सरकार द्वारा सभी नागरिको को मुहैया कराया जा रहा है ! इसके लाभ केवल गरीब ही नहीं बल्कि सभी नागरिक ले सकते हैं ! क्योंकि यह एक पहचान पत्र तथा डाटाबेस संग्रह भी है !  सभी राज्य सरकारे अलग अलग प्रकार से इस योजना के तहत सुविधा दे रही हैं !

यह भी पढ़ें : Driving Licence डाउनलोड कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस 

कभी कभी राशन कार्ड मुखिया के न रहने या किसी विशेष स्थिति में दोबारा राशन कार्ड अप्लाई करने की स्थिति बन जाती है ! या फिर आपका एक नया परिवार बन गया है ! कहने का मतलब अब आपको नया राशन कार्ड बनवाने की जरुरत है ! इसके लिए आप इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन ( अप्लाई ) कर सकते हैं ! लेख को ध्यान पूर्वक नीचे तक पढ़ें  !

What is Ration Card (राशन कार्ड क्या है) 

Online Ration Card Kaise Banaye : राशन कार्ड एक ऑफिसियल दस्तावेज है ! जो हर राज्य सरकारें अपने राज्यों के लिए अलग अलग जारी करती हैं ! इसके तहत गरीब परिवारों को  सरकारी किमत पर राशन उपलब्ध कराया जाता है ! जिसमें गेंहू , चावल, दाल, नमक , चना, तेल तथा मिट्टी का तेल ( कैरोसीन ) आदि सरकारी रेट पर दिया जाता है ! यह खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा बनाया जाता है ! उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध हो गयी है ! ऑनलाइन अप्लाई करने का असान प्रोसेस पोस्ट में बताया गया है !

Ration Card Overview

योजना राशन कार्ड
विभाग खाद्य एवं रसद विभाग
वर्ष 2023
लाभार्थी सभी भारतीय नागरिक
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट

Importance Of Ration Card ( राशन कार्ड के फायदे ) 

  1. राशन कार्ड को आप पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं !
  2. इसके होने से राशन विशेष छूट यानि सरकारी रेट पर मिल जाता है !
  3. राशन कार्ड को आप सरकारी योजनाओं के लाभ में भी प्रयोग कर सकते हैं !
  4. देश में कोरोना जैसे महामारी आने पर  राशन कार्ड होने पर सरकार फ्री में राशन उपलब्ध कराती है !
  5. यदि आपकी कोई गवर्नमेंट आईडी बननी है तो इसे आप प्रयोग कर सकते हैं !
  6. आप राशन कार्ड के तहत आप LPG Connection फ्री में ले सकते हैं !
यह भी जरुरी है : राशन कार्ड नयी लिस्ट (2022) कैसे चेक करे ? जाने पूरी जानकारी

Eligibiliy For New Ration Card ( राशन कार्ड पात्रता )

खाद्य एवं रसद विभाग ने नए राशन कार्ड  बनने के लिए कुछ नियम एवं शर्ते रखी है ! जो आवेदक नीचे दी गयी सूची के अंतर्गत आते होंगे ! वही इस योजना के लिए पात्र माने जायेंगे ! और तभी वह New Ration Card Kaise Banaye के लिए आवेदन कर पाएंगे !

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए !
  • लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से कम न हो !
  • तथा आवेदक का नाम पहले से किसी भी स्टेट में राशन कार्ड में दर्ज ना हो !
  • मुखिया के परिवार के किसी भी सदस्य का नाम दूसरे स्टेट के राशन कार्ड में दर्ज नही होना चाहिए !
  • आवेदक तथा आवेदक के परिवार में सभी के आधार कार्ड  होने चाहिए !
  • परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए !

Document  Required for New Ration Card ( आवश्यक दस्तावेज )

राज्य सरकार ने कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी बताया है !आवेदक के पास इन डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है ! तभी वह नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे !

  1. मुखिया का आधार कार्ड
  2. परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. मुखिया का बैंक खाता
  5. मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. मोबाइल नम्बर
यह भी पढ़ें : वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें 2022 – Voter Card Aadhar Card Link Kaise Kare

यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं ! और अभी तक यदि आपका राशन कार्ड नहीं बना है ! तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से आसानी से  आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध है ! आप अपनी सुविधा अनुसार  (ऑनलाइन /ऑफलाइन ) आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

  • Ration Card Online Apply 
  • सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्राउजर में e-district की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक edistrict.up.gov.inपर क्लिक करना होगा ! जिसका होम पेज कुछ इस तरह का होगा !
 New Ration Card Kaise Banaye
New Ration Card Kaise Banaye
  • वेबसाइट के खुलने के बाद e district की आईडी को login कर लेना है !
  • आईडी के login हो जाने के बाद food and civil services  के आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है ! सेलेक्ट करने के बाद आपका राशन कार्ड फॉर्म खुल जाएगा !
  • फॉर्म में सबसे पहले आय प्रमाण पत्र की डिटेल्स भर देनी है ! जैसे – एप्लीकेशन नम्बर , सर्टिफिकेट आईडी , वार्षिक आय आदि !
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने क्षेत्र का विवरण देना है !
  • उसके बाद मुखिया का डिटेल्स तथा क्षेत्र विवरण, पता  भरना है !
  • यह सब डिटेल्स दे देने के बाद परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड जोड़ने हैं !
  • अब मुखिया का बैंक विवरण देना है !
  • और मुखिया की बैंक पासबुक , आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि अपलोड करना है !
  • यह सब डिटेल्स भर कर सुरक्षित के बटन पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपको स्क्रीन पर आवेदन संख्या मिलेगी ! जिसे निर्धारित बोक्स में भरकर अग्रेसित कर दें !
  • अग्रेसित होने के बाद यह फॉर्म राशन कार्ड अधिकारी ( फ़ूड सप्लाई ऑफिस ) के पास जांच करने के लिए पंहुच जायेगा !
  • इस प्रकार आप New Ration Card Kaise Banaye के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी जरुरी है : UP Ration Card New List 2022 यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट जारी यहाँ देखें

Ration Card Offline Apply 

  • सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर में fcs  की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करना होगा !
  • या फिर दिए गए लिंक  fcs.up.gov.in पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक नया होम पेज ओपन हो जायेगा !
 New Ration Card Kaise Banaye
New Ration Card Kaise Banaye
  • फॉर्म में दाहिनी तरफ ऊपर दिए गए डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही कुछ इस तरह का नया इंटर फेस शो करने लगेगा !
 New Ration Card Kaise Banaye
New Ration Card Kaise Banaye
  • नए पेज में कुछ आप्शन खुल कर आयेंगे जिनमे आपको अपनी आवश्यकाता अनुसार ( ग्रामीण / शहरी ) सेलेक्ट कर लेना है !
  • जिसके बाद फॉर्म में समस्त जानकारी को भर देना है ! जानकारी को भर कर फोटो चस्पा कर सिग्नेचर कर देना है
  • इसके बाद फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है !
  • और फॉर्म को लेकर अपने नजदीक के Food Supply Office ( ration card office ) में जाकर जमा का देना है !
  •  इस प्रकार आप New Ration Card Kaise Banaye के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं !

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म ( ग्रामीण क्षेत्र हेतु ) : click here

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म ( शहरी क्षेत्र हेतु ) : click here 

FAQs : New Ration Card Kaise Banaye

प्रश्न : राशन कार्ड आवेदन कैसे करें ? 

उत्तर : राशन कार्ड आवेदन करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार उपलब्ध हैं ! ऊपर पोस्ट में दोनों प्रकार से आवेदन करने को बताया गया है !

प्रश्न : नया राशन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

उत्तर : नया राशन कार्ड बनने में लगभग 10 से 15 दिन का समय लगता है !

प्रश्न : यूपी राशन कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं ? 

उत्तर : यूपी राशन कार्ड बनवाने के लिए fcs की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! वंहा से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

यह भी जरुरी है : UP Ration Card Status Check Online यूपी राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?

Post Conclusion : 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में New Ration Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा राशन कार्ड के बारे में और भी जानकारियाँ बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index