नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ? जाने नया राशन कार्ड बनाने का प्रोसेस

Table of Contents

New Ration Card Kaise Banaye (2022-23)

New Ration Card Kaise Banaye : राज्य सरकार ने राशन कार्ड को बहुत जरूरी दस्तावेजों में से एक बताया है ! इसका प्रयोग सभी जगहों पर किया जा सकता है ! यह आधार कार्ड के जैसा ही मिलता जुलता दस्तावेज  है ! क्योंकी यह आधार कार्ड से बन कर लिंक होता है ! इसका प्रयोग सभी नागरिक कर सकते हैं ! यह  केवल गरीबो के लिए नहीं है! यह सभी लोगों को पहचान के रूप में  भी दर्शाता है !

राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराया जाने वाला दस्तावेज है ! इसका प्रयोग सरकारी या प्राइवेट सभी जगहों पर किया जाता है ! राज्य सरकार ने राशन को दो भागों में बाँट दिया है ! जिनमे से एक को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड कहते हैं ! साथ में दुसरे कोअन्तोदय राशन कार्ड कहते हैं ! पात्र गृहस्थी के अंतर्गत आपको सिर्फ राशन ( गेंहू , चावल ) दिए जाते हैं ! वंही अन्तोदय के अन्दर राशन , नमक , दाल ,चना , चीनी और मिट्टी का तेल भी देते हैं !

यह भी पढ़ें : Digi Shakti Portal 2023 यूपी डीजी शक्ति पोर्टल फ्री टेबलेट,स्मार्ट फ़ोन 

 Ration Card क्या है ? 

यह  कार्ड सरकार द्वारा गरीबों को दिया जाने वाला आवश्यक दस्तावेज है ! इसमे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को राशन कार्ड दिया जाता है ! 1 यूनिट (1 व्यक्ति )  को 5 किलो ग्राम चावल मिलता है ! जिसमे गेंहू का मूल्य  2 रुपये प्रति किलो ग्राम तथा चावल का मूल्य 3 रुपये प्रति किलोग्राम होता है ! यह मूल्य राज्य सरकार निर्धारित करती है !

 इसको सभी राज्यों में अलग अलग प्रकार से वितरित किया जाता है ! यह गरीब एवं मध्यम परिवार वालो को दिया जाता है ! अधिकांशतः सभी गरीब परिवार इसका लाभ पा रहे है ! इसे आप किसी भी सरकारी दुकान पर सरकारी रेट पर ले सकते हैं !

Ration Card Overview

योजना का नाम यू.पी. राशन कार्ड
जारीकर्ता राज्य यू.पी.राज्य सरकार
जारीकर्ता विभाग खाद्य एवं रसद विभाग
वर्ष 2022-23
लाभार्थी गरीब एवं माध्यम परिवार
उद्देश्य गरीबों को सरकारी रेट पर खाद्य सुरक्षा देना
ऑफिसियल वेबसाइट click here

नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ? (New Ration Card Kaise Banaye)

सरकार ने सभी के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी बताया  है ! सरकार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए दोनों माध्यम बताये हैं ! कि आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते हैं ! अब आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से दोनों तरीको से बतायेंगे ! जिससे आप नया राशन सर्द आवेदन कर सकते हैं ! इससे पहले आपको बता दें कि आवेदन के लिए  कुछ जरूरी दस्तावेज भी  हैं ! जो नीचे दिए गए हैं !

नए राशन कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज ( Important Document For  Ration Card Apply )

  • मुखिया का आधार कार्ड 
  •  मुखिया का पहचान पत्र
  • स्थाई पता 
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड 
  • परिवार की आय 
  • लाभार्थी बैंक डिटेल्स
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
यह भी पढ़ें : राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

Online Apply For New Ration Card

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्राउजर में खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक fcs.up.gov.in  पर क्लिक करना होगा !
  • आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का इंटरफेस शो करने लगेगा ! जोकि कुछ इस तरह होगा !
New Ration Card Kaise Banaye
New Ration Card Kaise Banaye
  • यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर अब आप ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट login कर लेंगे ! यदि आप पहले से रजिस्टर है ! तभी login कर पाएंगे !
  • नहीं तो पहले आपको अपने आपको रजिस्टर करना होगा ! 
  • नीचे दिए गए सर्च बॉक्स में जाकर आपको food and civil Supplies के आप्शन को सेलेक्ट करना है !
  • अब आपको नया आवेदन  करने का आप्शन आयेगा !  और आपको उस पर क्लिक कर देना है ! 
  • नया फॉर्म खुल जाएगा ! उस पृष्ट में आपको अपनी आय का विवरण देना है ! और आय का विवरण भरकर सबमिट कर देना है ! 
  • अगले पेज में आपको अपने क्षेत्र का का विवरण भर कर सबमिट कर देना है ! 
  • उसके बाद लाभार्थी/मुखिया का बायोडाटा भरना है ! और उसे सेव कर देना है !
  • इसके बाद मुखिया के परिवार के सभी सदस्यों के नाम आधार सहित बारी बारी से  जोड़ना है ! और उसे सेव कर देना है ! 
  • अब आपको सभी दस्तावेजों ( जैसे – मुखिया का फोटो , बैंक की पासबुक , आधार कार्ड आदि ) को PDF फारमेट में अपलोड कर देना है ! और फाइल्स को सेव कर देना है ! 
  • दस्तावेज अपलोड कर सुरक्षित बटन पर क्लिक कर देना है ! अब आपका  New Ration Card Kaise Banaye सम्बंधित फॉर्म पोर्टल पर  सेव हो गया है !
  • अब आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड की आवेदन संख्या शो करेगी ! जिसे आपको भविष्य के लिए एक जगह पर नोट कर लेना होगा !
  • पोर्टल पर  सेव किये गए फॉर्म को राशन कार्ड सम्बंधित अधिकारी को अग्रेसित कर देना होगा !
  • सम्बंधित अधिकारी के पास फॉर्म  पंहुचते ही आपका आवेदन हो जायेगा !
यह भी जरूरी है : LPG Gas Subsidy Check कैसे करें ?अब 500 रूपये सब्सिडी के मिलेंगें

Offline Apply For New Ration Card :

 ऊपर हेडिंग में हमने आपको ऑनलाइन तरीके से राशन कार्ड कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी बताई है ! इस पार्ट में अब हम आपको ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड कैसे बनायेंगे के बारे में जानकारी बतायेंगे ! ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड बनाना बहुत आसान है ! लेकिन इसमे थोड़ी सी भाग दौड़ रहती है ! 
  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या पोस्ट में दिए गए लिंक fcs.up.gov.in  पर क्लिक करना होगा !
  • दायीं तरफ आपको डाउनलोड फॉर्म  का आप्शन मिलेगा ! उस पर क्लिक कर देना है ! 
  • नए पेज पर आपके सामने कुछ आप्शन खुल जायेंगे ! जिनमे से आपको राशन कार्ड आवेदन / सत्यापन ( ग्रामीण / रूरल ) पर क्लिक कर देना है ! 
  • और आपकी स्क्रीन पर दो पेज का पीडीऍफ़ फॉर्म खुल जायेगा ! अब आपको उसे डाउनलोड कर लेना है !
  • या फिर डायरेक्ट तरीके से  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है! 

 Offline PDF File For Ration Card         

ग्रामीण क्षेत्र  Click Here  : fcs.up.gov.in PDF
नगरीय  क्षेत्र  Click Here : fcs.up.gov.in PDF
  • फॉर्म में दी गयी सम्बंधित जानकारी को सही सही भरना है !
  • मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदन फॉर्म पर चस्पा देना है ! 
  • फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है ! साथ साथ मांगे गए सभी जगहों पर सिग्नेचर कर देना है ! 
  • इस फॉर्म को सत्यापन करता के पास से सत्यापित करवा लेना है ! और इसे खाद्य एवं रसद विभाग या फिर अपने ब्लॉक में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है ! 
  • इस प्रकार आपका राशन कार्ड ऑफलाइन प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! 

Post Conclusion (New Ration Card Kaise Banaye)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से New Ration Card Kaise Banaye  ,ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कैसे करें  के बारे  में पूरी जानकारी बताई है ! राशन कार्ड से सम्बंधित और भी जानकारियाँ बतायी गयी है ! उम्मीद करता हूँ ! कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

                                                                      

Leave a Comment

Table of Contents

Index