ऑनलाइन ई चालान चेक कैसे करें और e-Challan Kaise Bhare | e Challan Status Check Kaise Kare ?

How To Check e Challan Status Online : 

e Challan Status Kaise Check Kare – Challan Check Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं! की देश के अन्दर ट्रैफिक नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही के रूप में चालान काटे जाने का प्रावधान है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको e Challan Status Kaise Check Karen, e Challan Check Status Check By Vehicle Number के बारे में बताने जा रहे हैं! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपना e Challan Status Check कर सकेंगे! साथी ही साथ हम आपको Challan Kaise Bhare के बारे में भी पूरी जानकारी और प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे! 

Online Challan Check Kaise Kare : अगर आप नहीं जानते हैं की Online e Challan Status Kaise Check Karen या फिर e Challan Status Ko Kaise Check Kiya Jata Hai, तो आप यहाँ बताये जा रहे! स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपना ई- चालान स्टेटस चेक कर सकेंगे! यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें! जिससे की आप आसानी से अपना ऑनलाइन चालान चेक कर सकें! 

Challan Kaise Bhare : वर्तमान में चालान काटने और भरे जाने का पूरा प्रोसेस धीरे धीरे ऑनलाइन हो गया है! जिससे की अब आपको Online e Challan Status Kaise Check Kare के बारे में जानकारी जरुर होनी चाहिए! तभी आप अपने चालान का स्टेटस चेक करके अपने चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे! यहाँ हम आपको e Challan Check By Vehicle Number का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताएँगे! जिससे की आप आसानी से अपना और किसी भी गाड़ी का ई चालान स्टेटस व्हीकल नंबर की सहायता से बड़ी ही आसानी से चेक कर सकेंगे! 

Process Of e Challan Status Check Online In Hindi : 

Challan Check Kaise Kare : परिवहन मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन चालान चेक करने के साथ-साथ चालान भुगतान करने की सुविधा को ऑनलाइन शुरू किया गया है! अगर आपका भी ऑनलाइन चालान कट गया है तो अब हम आपको! ऑनलाइन ई-चालान स्टेटस चेक करने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपना ई-चालान स्टेटस चेक कर सकेंगे! 

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट- https://echallan.parivahan.gov.in/पर जाना होगा! 
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा! यहाँ पर आपको अपना चालान स्टेटस देखने के लिए Check Challan Status के विकल्प पर क्लिक करना है! 
  • जैसे ही आप Check Challan Status के विकल्प पर क्लिक करेंगे! आपके सामने Check Challan Status पेज का कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को शो होगा! 
Check Challan Status Online
Check Challan Status Online
  • इस पेज पर आपको Online Challan Status Check करने यानी की अपना e Challan Status देखने और चालान स्टेटस चेक करने के लिए तीन विकल्प शो होंगे!

पहला- Check Challan Challan Status By Challan Number 

दूसरा- Check Challan Status By Vehicle Number 

तीसरा- Check Challan Status By DL Number 

  • यहाँ शो हो रहे तीनों विकल्पों में से आपको किसी भी एक विकल्प का चयन करना है! जो भी आपके पास मौजूद हो! इसके बाद आपको कैप्चा कोड फिल करके Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है! 
  • जैसे ही आप गेट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका चालान स्टेटस शो हो जाएगा! यहाँ से आप अपने चालान की पूरी जानकारी को check कर सकेंगे की आपका चालान हुआ है या नहीं! 

यह भी पढ़ें :  ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं, जानें दस्तावेज योग्यता और प्रोसेस

How To Pay e Challan Online | Challan Kaise Bhare : 

e Challan Kaise Bhare :एक बार जब आप अपना चालान का स्टेटस चेक कर लेते हैं! तब आपको चालान का भुगतान करने के लिए कहा जाता है! Challan Kaise Bhare  पहले जहाँ आपको मैनुअली चालान का भुगतान करना पड़ता था! वहीँ अब आप अपने चालान का भुगतान परिवहन विभाग की वेबसाईट की सहायता से बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं! Challan Kaise Bharen यह जानने के लिए आपको यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

  • इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट – https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा! 
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा! जैसा की इस चित्र के माध्यम से दिखाया गया है! 
  • दुबारा से आपको ऊपर बतायी गयी प्रक्रिया को दोहराना है! अब जब आप अपनी चालान की स्थिति यानी की e challan status को चेक कर लेते हैं! तब आपको Pay Know के विकल्प पर क्लिक करना है! और Payment Page पर जाकर चालान का पेमेंट करना होगा! 
  • आप Debit Card/ Credit Card/ Internet Banking और UPI के माध्यम से चालान स्टेटस चेक कर सकते हैं! 

Wrong Challan Complaint Kaise Kare : 

Wrong Challan Complaint Kaise Kare गलत ई-चालान को रद्द कैसे करें : अगर आपकी भी गाड़ी का गलत ई- चालान कटा है! तो इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा! गलत ई चालान को रद्द करने की सुविधा को ऑनलाइन परिवहन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है! जिससे की आप आसानी से अपना गलत ई चालान को रद्द कर सकते हैं! गलत ई-चालान को रद्द करने और ऑनलाइन चालान से सम्बंधित अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

  • आपको पुनः परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट- https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जान होगा! जिसका लिंक हमने आपको यहाँ पर उपलब्ध करा दिया है! जिस पर क्लिक करके आप वेबसाईट के होम पेज पर जा सकते हैं! 
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको Complaint का ऑप्शन नजर आएगा! जिस पर आपको क्लिक करना है! जैसे ही आप Complaint के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज कुछ इस तरह से शो होगा! 
e challan kaise bhare, how to pay e challan online
e challan kaise bhare, how to pay e challan online
  • इस पेज पर आपको ऑनलाइन ई-चालान की शिकायत दर्ज करने के लिए पूछी गयी सभी डिटेल्स जैसे की Name, Phone No, E- Mail Address, Challan Vehicle Or DL Number, Challan City, Challan Location, Challan State, Challan Issue, Describe Your Issue को दर्ज करना होगा! 
  • सभी जानकारियाँ दर्ज कर लेने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है! जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपकी शिकायत आपके चालान के सन्दर्भ में दर्ज हो जायेगी! 
  • शिकायत दर्ज होने के बाद आपको आपका आपका शिकायत क्रमांक मिल जाएगा! जिसे आपको दर्ज कर लेना है! जिसकी सहायता से आप अपने चालान सम्बंधित शिकायत यानी की Complaint के स्थिति को ट्रैक करके जान सकेंगे! 

FAQs About Challan | ई-चालान के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न : 

प्रश्न 1. ई चालान कैसे चेक करें e Challan Kaise Check Kare In Hindi ?

उत्तर. Online e Challan Kaise Check Kare, यह जानने के लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और पोस्ट के माध्यम से बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिससे की आप ऑनलाइन चालान चेक कर सकें! जिसका पूरा प्रोसेस आपको इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को स्टेप बाई स्टेप तरीके से बताया गया है! पोस्ट के माध्यम से बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अगर आप अपना चालान स्टेटस चेक करते हैं! तो आप आसानी से e Challan Kaise Check Kiya Jata Hai !और Online Challan Check Karne Ka Tarika, क्या है! इसके विषय में पूरी जानकारी और प्रोसेस को जान सकेंगे! 

प्रश्न 2. चालान जमा कैसे करें अथवा चालान का भुगतान कैसे करें ?

उत्तर. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की Online Challan Kaise Bhare !तो इसके लिए आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप Challan Kaise Bhare के बारे में पूरा प्रोसेस जान सकेंगे! 

प्रश्न 3. Online Challan Check Karne Wala App कौन सा है ?

उत्तर. Online Challan Check Karne Ka App की बात करें! तो e Challan App की सहायता से आप आसानी से अपना चालान को चेक कर सकते हैं! यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं! 

प्रश्न 4. Online Challan Check Karne Ki Website कौन सी है ? 

उत्तर. ऑनलाइन चालान चेक करने की वेबसाईट – echallan.parivahan.gov.in है! जिसकी सहायता से आप न केवल अपने चालान का स्टेटस चेक कर सलते हैं बल्कि आप आसानी से अपने चालान का भुगतान भी कर सकते हैं! और अगर आपका गलत चालान कट गया है! तो आप उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं! 

प्रश्न5, गलत चालान की शिकायत कैसे दर्ज करें और e Challan Complaint Status Kaise Check Kare ?

उत्तर. अगर आपकी भी गाड़ी का गलत चालान कट गया है! तो आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट की सहायता से अपनी गाड़ी के चालान का स्टेटस चेक कर सकते हैं! जिसकी सुविधा परिवहन विभाग द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध कराई गयी है! साथ ही साथ परिवहन विभाग के द्वारा सभी नागरिकों के लिए e Challan Complaint Status Check करने की सुविधा भी आपको पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई गयी है! 

Conclusion Of The Post (Challan Check Kaise Kare, Challan Kaise Bhare) : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको- ऑनलाइन चालान चेक कैसे करें ? ऑनलाइन चालान चेक करने का ऐप, ऑनलाइन चालान चेक करना, ऑनलाइन चालान चेक दिल्ली, ऑनलाइन चालान चेक लखनऊ, Online Challan Check UP Traffic Police, Online Challan Check Karna Hai, Online Challan Check Delhi Traffic Police, Online Challan Check App, Online Challan Check Kanpur Nagar, Online Challan Check Mathura, Online Challan Check Bike Number, Online Challan Check UP, Online Challan Check Karne Ki Website, e Challan Kaise Check Kare, online challan check kaise karen up, के बारे में बताया है! जिससे की आप इन सभी विषयों के सम्बन्ध में पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकें! 

Leave a Comment

Index