Online Store Kaise Khole ऑनलाइन स्टोर खोल कर कमाये लाखों

Table of Contents

Online Kirana Store kaise Khole

Online Kirana Store kaise Khole : समय बदलने की साथ – साथ हम सब की आदतों में भी बदलाव आया है ! पहले के समय में क्या हुआ करता था ! कि हम सभी को छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी चीजो को खरीदने के लिए लिए बाजार जाना पड़ता था ! लेकिन अब क्या हुआ है, कि हम सब घर बैठे ही ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा लेते हैं ! 

ऑनलाइन आर्डर करने से हमारे बहुत से लाभ भी हो जाते हैं, कि बाजार की भीड़ भाड़ से बच जाते हैं ! तथा टूटा फूटा सामान घर से ही वापस भी चला जाता है ! इस प्रकार अब हम सब के लिए ऑनलाइन शोपिंग बहुत ही लोकप्रिय हो गयी है ! 

अब इण्डिया एक नए  बिजनेस की तरफ बढ़ रही है ! ऑनलाइन स्टोर का बिजनेस सबसे ज्यादा सामने आ रहा है ! Online Kirana Store kaise Khole  को  सबसे ज्यादा प्राथमिकता सबके पास होने वाले एंड्राइड फोन से मिली हैं ! क्योंकि सभी की पास आजकल स्मार्ट फोन है ! और वह दिन भर में एक बार तो ऑनलाइन शोपिंग की वेबसाइट पर जाते ही हैं !   

यह भी पढ़ें : Affidavit क्या होता है जाने पूरा प्रोसेस एवं बनाने का तरीका

ऑनलाइन किराना स्टोर खोल कर आप बड़ा से बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं ! हमारा भारत डिजिटल होता जा रहा है ! इसलिए नयी नयी तकनिकी भी आ रही हैं ! अब सभी चीज जब घर पर ही उपलब्ध हैं ,तो  हम सभी को बाजार जाने की क्या जरुरत है ! ऑनलाइन आर्डर से हमारे समय की ज्यादा से ज्यादा बचत होती है ! 

तो क्यों न हम सब भी एक ऑनलाइन किराना स्टोर की शुरुआत करें ! और अधिक से अधिक पैसा कमायें ! यदि आपके दिमाक में कोई बिजनेस प्लान चल रहा है ! तो इस ऑनलाइन किराना स्टोर बिजनेस प्लान से कोई अच्छा प्लान नहीं है ! 

तो आज हम आपको Online Kirana Store kaise Khole  के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे ! आप इस पोस्ट में दी गयी महत्वपूर्ण बातो ध्यान से पढ़ें ! 

Online Kirana Store kaise Khole
Online Kirana Store kaise Khole

Online Kirana Store बिजनेस प्लान की शुरुआत कैसे करें 

दोस्तों यदि आप भी Online Kirana Store बिजनेस प्लान में सफल होना चाहते हैं ! तो आपको कुछ चीजो को ध्यान में रख कर उनको पूरा करना होगा ! तभी आप बिजनेस में आगे की तरफ बढ़ पायेंगे ! तो आइये हम सभी जानते हैं कि वह  चीजे क्या हैं – 

सही तरीके से करें लोकेशन/शहर /स्थान का चुनाव 

जब भी आप बिजनेस की शुरुआत करने जा रहें हो तो सबसे पहले आपको लोकेशन का चुनाव करना होगा ! लोकेशन से आप कस्टमर से अच्छी पहचान बना सकते हैं ! उनकी मांग से के अनुसार ही आप सामान मुहैया करवाएंगे ! लोगो के आदत के अनुसार ही उनकी खरीददारी होती हैं ! इसलिए लोकेशन को ध्यान में रखकर ही स्टोर का स्टार्टअप करना चाहिए ! 

यह भी जरुरी है : सुकन्या समृद्धि योजना योग्यता,ब्याज दर एवं लाभ की पूरी जानकरी

जगह / लोकेशन का रिसर्च 

जंहा आप स्टोर खोलना चाहते हैं ! वंहा की जगह का सर्वे इस प्रकार करें – 

  • सबसे पहले वंहा के लोगो की केटेगरी पर रिसर्च करें ! कि वंहा पर हाई इनकम , मिडिल इनकम या लो इनकम के कितने लोग रहते हैं!
  • वंहा पर एजुकेट या अन एजुकेट लोगों की संख्या क्या है !  
  • उस शहर में कितने लोग एंड्राइड मोबाइल यूज करते हैं ! जो लोग एंड्राइड मोबाइल यूज करते हैं ! वह सब ऑनलाइन शोपिंग में रूचि रखते हैं या नहीं रखते हैं ! 
  • उस क्षेत्र में सबसे अधिक डिमांड किस चीज की है ! आप उस हिसाब से अपने स्टोर में सामन को बढ़ावा दें ! 
  • यह सब देखकर अब आपको यह अपने हिसाब से प्लान करना है ! कि कौन सा सामन स्टोर में रखे जिससे अधिक से अधिक बिक्री हो और मुनाफ़ा मिले !  

फर्म का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है 

किसी भी बिजनेस की शुरूआत करने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है ! रजिस्ट्रेशन से पहले आपको यह निशचित करना होगा कि बिजनेस आपको खुद से स्टार्ट करना  है या किसी पार्टनरशिप में ! फिर किसी अच्छे चार्टर अकाउंटेंट से मिलकर रजिस्ट्रेशन करवा लेना है ! रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद में बैंक में बिजनेस अकाउंट खुलवा सकते हैं !

होलसेलर या सप्लायर से संपर्क बनाये  

Online Kirana Store kaise Khole के लिए आपको किसी होलसेल दुकान या किसी सप्लायर की जरुरत होगी ! जो आपके स्टोर तक आसानी से सामान उपलब्ध करा सके ! होलेसेलर आपके स्टोर के लोकेशन से ज्यादा दूरी पर न हो ! नही तो आपका ट्रांसपोर्ट खर्च ज्यादा आएगा ! इसलिए आपको सप्लायर आपके क्षेत्र के आस पास ही सर्च करना होगा ! 

यह भी पढ़ें : Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye बैंक साथी ऐप क्या है? और बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमायें ?

खुद की वेबसाइट बनाएं

ऑनलाइन पप्रोडक्टों को बेचने के लिए आपको खुद की वेबसाइट बनानी होगी ! जिस वेबसाइट के जरिये आप लोगों तक आपने जानकारी पंहुचा पाएंगे ! वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक अच्छे वेबसाइट डेवलपर की मदद से बना सकते है ! इसमें लगभग 15-20 हजार तक का खर्चा आएगा ! 

इस बात को ध्यान में रखे कि वेबसाइट को इस तरह बनाएं ! कि यूजर आपकी वेबसाइट का इस्तेमाल आसानी से कर सके !  जिससे कि यूजर आपके प्रोडक्ट्स तक आसानी से पहुच सके ! तथा वेबसाइट में ऐसे प्रोडक्ट की जानकरी दें ! की जिससे कस्टमर्स का भरोशा आप पर हमेशा बना रहे !

Online Kirana Store kaise Khole
Online Kirana Store kaise Khole

 पेमेन्ट आप्शन कैसे बनाएं (Online Kirana Store kaise Khole) 

अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट के आप्शन रखना जरुरी है ! डिजिटल ज़माने के साथ लोग इसका अच्छे से फायदा उठा रहे हैं ! क्योंकि आजकल लोग ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादा पसंद करते हैं ! इसलिए आपको अपनी वेबसाइट पर Net Banking , QR Code scaner , Googal Pay , UPI आदि सभी पेमेंट के आप्शन भी रखने होंगे ! 

इन सभी ऑनलाइन पेमेंट आप्शन के साथ  Cash On Delivery का आप्शन रखना न भूलें ! 

बिजनेस के प्रचार / प्रसार का तरीका 

 यदि आप  कम समय में ज्यादा Costmers  से जुड़ना  चाहते हैं! तो आपको एडवरटाइजिंग करने की जरुरत पड़ेगी ! आजकल सोशल मीडिया का जमाना होता जा रहा है तो आप अपने बिजनेस और वेबसाइट की एड सोशल मीडिया पर दे सकते हैं!

 फेसबुक ,whatsaap story , इन्स्टाग्राम , ट्वीटर  आदि पर अपने बिजनेस प्लान  के आकर्षक पेज बनाएं और लोगों तक पहुचाने की कोशिश करें!  इसके साथ आप न्यूज़पेपर में भी अपने बिजनेस की ऐड दे सकते हैं!

यह भी जरुरी है : गाड़ियों का ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

बिजनेस की मार्केटिंग (Online Kirana Store kaise Khole )

किसी बिजनेस को शुरुआत करने के लिए आपको मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है ! क्योंकि इसी से लीग आप तक तथा आप लोगों तक पंहुच पाएंगे ! इसलिए आप दो तरह से बिजनेस मार्केटिंग कर सकते हैं ! 

Online Marketing में आप सोशल मिडिया का सहारा ले सकते हैं ! क्योंकि अब अधिकतर  लोग फेसबुक , whatsap ,twitar , instagraam आदि प्रयोग में लाते हैं !  तो आप इन पर ऐड लगा सकते हैं ! या पर अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी दे सकते हैं ! 

Offline Marketing से भी आप अच्छी से अच्छी मार्केटिंग कर सकते हैं ! इसमे आपको पोस्टर या पेपर छपवाने होंगे ! जिन्हें आपको दीवारों या रोड के किनारों पर होल्डिंग करके लगवाने होंगे ! तथा आप न्यूज़ पेपर में भी ऐड दे सकते हैं ! एक और तरीका होता है ! कि आप किसी बाइक या चार पहिया वाहन पर स्पीकर बाँध कर अपने स्टोर के बारे में allouncement करवा सकते हैं ! 

Online Kirana Store बिजनेस मुनाफा 

स्टोर बिजनेस मे प्रॉफिट कमाने मे आप को कुछ अधिक समय भी लग सकता है! क्योंकि वंहा पर आपका  बिज़नेस नया नया होता है और आपको इसके बारे अधिक जानकारी नहीं होती है !  इसलिए आपको मुनाफा कमाने में ज्यादा  समय लग सकता है ! जब आप इसे 1 से 2 साल तक जारे रखते  हो तो आपको इस स्टोर  बिज़नेस की अच्छे से जानकारी हो जाती है ! और तब आप इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं !

यदि मुनाफे की बात जाए ,तो आप इस बिज़नेस मे आप 10% से 20% तक का मुनाफा कमा सकते हैं ! यह प्रॉफिट किराना स्टोर के सभी सामानों पर  अलग अलग भी हो सकता है ! कि आप जिस प्रकार का सामान रखेंगे ! आपको उसी हिसाब से मुनाफ़ा  मिलेगा ! 

Online Kirana Store kaise Khole
Online Kirana Store kaise Khole
प्रश्न : ऑनलाइन किराना स्टोर कैसे खोलें और बिजनेस प्लान कैसे करें ?  

उत्तर : ऑनलाइन किराना स्टोर बिजनस प्लान के बारें में विधिवत जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गयी है ! आप पोस्ट को ध्यान से पढ़ कर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! 

प्रश्न : ऑनलाइन किराना स्टोर खोल कर कितना मुनाफ़ा कमाया जा सकता है ? 

उत्तर : इससे आप शुरुआत के 2 से 3 साल तक 20 – 25 % तक मुनाफ़ा कमा सकते हैं ! 

प्रश्न : ऑनलाइन किराना स्टोर खोलने के लिए कितने पैसों की जरुरत पड़ेगी ?

उत्तर : Online Kirana Store खोलने के लिए लगभग आपको 50-60 हजार रुपये तक की जरुरत पड़ेगी ! जिससे आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ? जाने नया राशन कार्ड बनाने का प्रोसेस

Post Conclusion  

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Online Kirana Store kaise Khole के बारे में विस्तार से बताया गया है ! ऑनलाइन किराना स्टोर से बिजनेस प्लान के बारे में और भी जानकारी दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , की दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं !  

Leave a Comment

Table of Contents

Index