Online Police Verification कैसे करें, जानें आवेदन प्रोसेस 2022

Online Police Verification Kaise Kare 2022 : 

Online Police Verification : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम! आपको Online Police Verification Kaise Kare के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करायेंगे! साथ ही साथ हम आपको Police Verification का पूरा प्रोसेस भी बताएँगे! आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें जिससे कि आपको Online Police Verification कैसे करें का पूरा प्रोसेस पता चल सके!

How To Apply For Police Verification Character Certificate : दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही बनता है! पहले जहाँ आपको Police Verification कराने के लिए भाग दौड़ करनी पड़ती थी! वहीं अब सरकार द्वारा पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया काफी आसान बना दिया गया है! इसके लिए आप अपने राज्य की सिटिजन सर्विसेज पुलिस वेरिफिकेशन की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं! जिसके बाद पुलिस द्वारा आपकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा!

Police Verification Online Kaise Kare : इसके लिए सिम्पली आपको गूगल क्रोम ब्राउजर के सर्च बॉक्स में Police Verification और अपने राज्य का नाम लिखकर सर्च कर देना होगा! सर्च करते ही आपके सामने आपके राज्य की पुलिस वेरिफिकेशन की वेबसाईट शो हो जायेगी! जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन और पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करना होगा!

यह भी पढ़ें : Pan Card Correction कैसे करें, जानें करेक्शन प्रोसेस और फ़ीस 2022

How To Apply For Character Certificate Online : 

How To Apply For Online Police Verification / Character Certificate : पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया! को पूरा करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप अपना पुलिस वेरिफिकेशन पूरा कर पायेंगे! यहाँ हम आपको उत्तरप्रदेश राज्य के लिए पुलिस वेरिफिकेशन करने का तरीका बताने जा रहे हैं!

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य की पुलिस वेरिफिकेशन की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करना है!
Online Police Verification
Online Police Verification Kaise Kare
  • अगर आप उत्तरप्रदेश से हैं तो आप UP Police की ऑफिसियल वेबसाईट जिसका लिंक यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है! के माध्यम से डायरेक्ट वेबसाईट पर जा सकते हैं! Click Here For UP Police Verification Website 
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको Citizen Services का ऑप्शन देखने को मिल जाता है! जिस पर आपको क्लिक करना है!
Online Police Verification Character Certificate
Online Police Verification Character Certificate
  • Citizen Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ” नया उपयोगकर्ता बनाएं” के विकल्प पर क्लिक करना होता है! रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करके अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को क्रिएट करना होता है!
  • नेक्स्ट पेज पर आपको लॉग इन करना होता है लॉग इन करने के बाद आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध! पर क्लिक करके ”चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध को जोड़ें के विकल्प पर क्लिक करना होता है!
  • अब यहाँ पर आपको अपनी सभी डिटेल्स को एक दम सही तरीके से दर्ज करना है! जैसे की आपका नाम, पता, एड्रेस, इत्यादि को फिल कर लेने के बाद आपको ”शपथ पत्र” को पूरा पढ़ के उसके नीचे टिक कर देना होता है!
  • सभी डिटेल्स को फिल कर लेने के बाद आपको एक बार पुनः आपको सभी डिटेल्स को दुबारा! से रीचेक करके जमा करें के विकल्प पर क्लिक करना होता है!
  • अब आपको अपने आवेदन के लिए फ़ीस पेमेंट करना होता है फ़ीस पेमेंट कर लेने के बाद आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है!
  • आवेदन जमा होते ही आपको आपका चालान नंबर मिल जाता है! जिससे कि आप अपने स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Online Police Verification Kaise Kare और पुलिस वेरिकेशन के माध्यम से Character Certificate कैसे बनाएं के बारे में बताया है! अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index