Online RC Transfer कैसे करें, जानें गाड़ी की ओनरशिप ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस

Online RC Transfer Kaise Kare : 

Online Vehicle Transfer Kaise Kare : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि परिवहन विभाग द्वारा! वाहन को चलाने से लेकर वाहन को सेल करने तक कई सारे नियम! और रूल्स निर्धारित किये गए हैं! जिन्हें पालन करना सभी वाहन चालकों के लिए जरुरी है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Online RC Transfer Kaise Kare का पूरा प्रोसेस करें, इसका पूरा प्रोसेस बताएँगे!

Why Vehicle Ownership Transfer Is Necessary For All : अगर आप एक वाहन चालक हैं और आप! अपने वाहन को सेल यानी कि बेचना चाहते हैं तो आपको अपने वाहन! को ट्रांसफर करने के साथ-साथ अपने वाहन की ओनरशिप को भी ट्रांसफर करना होता है! अगर आपने अपने वाहन को बेचते समय अपने वाहन की ओनरशिप को ट्रांसफर नहीं करते हैं और वह गाड़ी! किसी क्राइम अथवा दुर्घटना में इनवाल्व हो गयी तो इससे आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है!

Vehicle Ownership Transfer Kaise Kare : इसके अलावा अगर आपकी गाड़ी का चालान भी कटता है तो वह चालान! आपके पास ही आएगा क्योंकी आपके द्वारा! उस गाड़ी की ओनरशिप को वेरीफाई नहीं किया गया है! इसीलिए अगर आप अपनी गाड़ी को किसी दूसरे व्यक्ति को सेल करते हैं तो आपको अपनी गाड़ी की ओनरशिप को भी ट्रांसफर कर देना चाहिए! जिससे कि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या ना आये! Online RC Transfer Kiase kare यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको पूरा प्रोसेस आसानी से समझ आ सके!

यह भी पढ़ें : Driving License Kaise Banwaye ऑनलाइनआवेदन,दस्तावेज और योग्यता

व्हीकल (वाहन) ट्रांसफर करने के लिए जरुरी दस्तावेज :

Required Documents For Online Vehicle Transfer : जब भी आप अपनी गाड़ी को किसी दुसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करते हैं तो इसके लिए आपको कई सारे जरुरी दस्तावेजों एवं फॉर्म्स की आवश्यकता पड़ती है ! हम आपको उन दस्तावेजों की लिस्ट बताने जा रहे हैं! जिसकी आवश्यकता आपको वाहन ट्रांसफर करते समय पड़ती है!

Transfer of ownership in case of normal sale : 

  • Form 29 
  • Form 30

Form I.

  • Certificate of registration
  • Certificate of insurance
  • Certificate of pollution under control
  • PAN card (seller and purchaser) or Form 60*
  • Chassis & Engine Pencil Print*
  • Proof of Date of Birth of purchaser*
  • Proof of address*
  • R.C. Book
  • Purchaser’s undertaking*
  • Passport size photograph*
  • Tax clearance certificate*

Form II. 

  • A no objection certificate granted by the registering authority
  • an order of the registering authority refusing to grant the no objection certificate; or
  • where the no objection certificate or the order, as the case may be, has not been received, a declaration by the transferor that he has not received any such communication together with—
  • The receipt obtained from the registering authority; or
  • The postal acknowledgement received from the registering authority where the application for no objection certificate has been sent by post.

Vehicle Ownership Transfer Online | ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर कैसे करें :

How To Transfer Vehicle RC/Ownership Online : ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

Step #1. Online RC Transfer Kaise Kare :  

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट parivahan.gov.in पर आ जाना है!
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको Vehicle Registration के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • व्हीकल रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना है!
Online Vehicle RC Ownership Transfer Kaise Kare
Online Vehicle RC Ownership Transfer Kaise Kare
  • स्टेट यानी की राज्य का चयन करने के बाद आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और आरटीओ को सेलेक्ट करने के बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना है!
Vehicle Related Services Available On Parivahan Portal
Vehicle Related Services Available On Parivahan Portal
  • प्रोसीड करते ही आपके सामने व्हीकल रिलेटेड कई सारी सर्विसेज शो हो जाती हैं जिसमें आपको! Apply For Transfer Ownership, Change Of Address Hypothecation Addition/Continuation/Termination/Duplicate RC! के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • क्लिक करते ही आपसे आपका 5 अंकों का चेचिस नंबर माँगा जाएगा! जिसे आपको चेचिस नंबर के कॉलम में फिल करके वेरीफाई डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!

Step #1. Online Vehicle Ownership Transfer Kaise Kare :  

  • अब आपकी आरसी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा! और ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको Transfer Ownership ट्रांसफर ओनरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको अपनी ट्रांसफर डिटेल्स को दर्ज करना होगा और Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • जनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको एक OTP रिसीव होगा जिसे आपको सबमिट करना है! और अब आगे के स्टेप में आपको वाहन ख़रीदने वाले की डिटेल्स को सही से फिल करना है!
  • वाहन खरीदने वाले की डिटेल्स को सही से फिल करने के बाद आपको नीचे आकर Save & Draft के विकल्प पर क्लिक करना है! इतना करते ही आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा! जिसे आपको कहीं पर सेव कर लेना है और आगे प्रोसीड कर देना है!
  • आगे प्रोसीड करने पर आपको Pay Know का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको वाहन ट्रांसफर करने की फ़ीस! का भुगतान करना होगा भुगतान के लिए आप यहाँ मौजूद किसी भी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर सकते हैं!

Step #2. Online RC Transfer Kaise Kare : 

  • पेमेंट स्क्सीड हो जाने पर आपको फॉर्म नंबर-29/30/35 को प्रिंट करना है और इस फॉर्म को कम्प्लीटली फिल करके अपलोड कर देना है!
  • सभी दस्तावेजों के अपलोड हो जाने के बाद आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है!
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट को बुक करना है अपॉइंटमेंट स्लॉट को बुक करने के लिए आपको! होम पर क्लिक करना है और अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके एक अपॉइंटमेंट बुक कर लेना है!
  • अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद आपको एक स्लिप प्रोवाइड की जायेगी जिसका आपको एक प्रिंट निकाल लेना है और इस स्लिप! के साथ अब आपको अपने सभी दस्तावेजों को अटैच करना है!
  • फिर आपको अपॉइंटमेंट डेट के दिन आरटीओ ऑफिस पहुंचना है और अपने दस्तावेजों को जमा कर देना है! जिसके बाद आरटीओ कार्यालय द्वारा आपके दस्तावेजों को सत्यापित किया जाएगा और !15 दिनों के भीतर आपकी गाड़ी की ओनरशिप को सम्बंधित व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा!

Note : गाड़ी ट्रांसफर हो जाने के बाद जिस व्यक्ति के नाम पर आपने अपनी गाड़ी को ट्रांसफर किया है उसे उसके होम एड्रेस पर नयी आरसी बाई पोस्ट रिसीव हो जायेगी!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करने के प्रोसेस के बारे में बताया है! अगर आपका कोई प्रश्न हमारी इस पोस्ट Online Vehicle RC Transfer से सम्बंधित है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index