Pan Aadhaar Link करना बहुत जरुरी,नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं यह भारी नुकसान

Link Aadhaar With Pan

Pan Aadhaar Link Kaise Kare : दोस्तों आप सभी को पता होना चाहिए कि सरकार नें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी कर दिया है ! पैन आधार लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित कर दी है ! इस तिथि के भीतर सभी पैन कार्ड धारक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक अवश्य करा लें ! यदि आपका आधार पैन पहले से लिंक है तो इस प्रक्रिया को इन्ग्नोर कर दें ! 

सरकार द्वारा जारी तिथि के अन्दर पैन आधार  लिंक ना कराए जाने पर दस्तावेज को अवैध माना जायेगा !  तथा 31 मार्च 2023 के बाद लिंक करने पर ₹ 1000 का शुल्क भुगतान करना पड़ेगा ! जिससे लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है ! लिंक करने के लिए आयकर विभाग ने निम्न पोर्टल जारी किये हैं आप किसी एक पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से Pan Aadhaar Link Kaise Kare  का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card

तो दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Aadhaar Link Kaise Kare  का प्रोसेस बताने वाले हैं तथा साथ में Link Pan Aadhaar Status के बारे में भी बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिये गए स्टेप्स को फालो करते रहें ! 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने के फायदे 

  पैन आधार लिंक करने के बहुत से फायदे हैं जोकि कुछ इस प्रकार से हैं –

  • पैन आधार लिंक होने से फर्जी बने पैन कार्ड स्वतः निरस्त हो जायेगा ! जिससे फर्जीवाड़े को रोका जा सकता है ! 
  • लिंक होने पर आप आसानी से टैक्स जमा कर सकते हैं ! 
  • पैन कार्ड से आरटीआर फाइल करने में आसानी होती है ! 
  • लिंक हो जाने पर कोई टैक्स में चोरी नहीं कर पायेगा ! 
  • लिंक करने पर कुल आय की जानकारी आपको आधार से मिल सकती हैं !

आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ? 

सरकार ने पैन आधार लिंक करना बहुत जरुरी कर दिया है , इसलिए आप सभी जल्द से जल्द पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर लें !अब आप कैसे यह पता कर पाएंगे कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है कि या नहीं है ! लिंक आधार स्टेटस का प्रोसेस इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें !

यह भी पढ़ें : Pan Aadhar लिंक करना बहुत जरुरी नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट वेबसाइट के होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक eportal.incometax.gov.in  पर क्लिक करना है ! 
  • पेज ओपन हो जाने पर आपको HOME पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा ! 
Link aadhaar with pan
Link aadhaar with pan
  • जिसमें  Quick Links दिए गए होंगे ,जिसमें आपको Link Aadhaar Status पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक हो जाने पर इस तरह का इंटरफेस शो करेगा ! 
Link aadhaar with pan
Link aadhaar with pan
  • जिसमें 10 अंकों का पैन नम्बर तथा 12 अंको आधार नम्बर डालकर View Link Aadhar Status पर क्लिक कर देना है ! 
  • यदि आपका पैन आधार लिंक है तो कुछ इस तरह से मैसेज शो करेगा ! कि Your PAN BPXXXXXX5L is already linked to given Aadhaar 71XXXXXXXX35 ! 
  • अब यदि लिंक नहीं है तो इसे फिर से होमपेज पर जाकर लिंक कर सकते हैं ! \

यह भी पढ़ें : वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें 2023 – Voter Card Aadhar Card Link Kaise Kare

Pan Aadhaar Link Kaise Kare

दोस्तों यहाँ हम आपको पैन कार्ड को आधार से ऑनलाइन लिंक कराने के प्रोसेस के बारे में बताने जा  रहे हैं, दिए गए स्टेप्स को फालो कर आधार कार्ड को पैन से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं ! 

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या डायरेक्ट वेबसाइट के होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक eportal.incometax.gov.in  पर क्लिक करना है ! 
  •  क्लिक के बाद पेज ओपन हो जाने पर आपको Home के टैब पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा ! 

Link aadhaar with pan

  • जिसमें  Quick Links दिए गए होंगे ,जिसमें आपको Link Aadhaar  पर क्लिक कर देना है ! 
  • लिंक आधार क्लिक करने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा !
Link Pan with Aadhaar
Link Pan with Aadhaar
  • जिसमें पैन नम्बर तथा आधार नम्बर इंटर करना है ! जिसके बाद Validate पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर पेमेंट से सम्बंधित निर्देश पेज खुल जायेगा ,जिसे प्रोसीड कर लेना है ! और अब नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पैन नम्बर , तथा कन्फर्म पैन नम्बर और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालना है ! और CONTINIUE पर क्लिक कर देना है ! 
  • और अब ओटीपी को वेरीफाई करा लेना है ! 

यह भी पढ़ें : Mobile se Pan Card Kaise Download kare ? जाने पूरा प्रोसेस

  • otp वेरीफाई हो जाने के बाद पेमेंट पेज खुल जाएगा , जिसमें आपको 10000 रूपये के पेमेंट आप्शन को सेलेक्ट कर पेमेंट कर देना है ! पेमेंट के लिए कई आप्शन दिए गए होंगे जैसे – नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , RTGS/NEFT आदि ! 
  • पेमेंट हो जाने के बाद CONTINIUE पर क्लिक करना है ! 
  • इस प्रकार आपको फिर से होम पेज पर जाकर Link Aadhaar पर क्लिक करना है और पैन नम्बर तथा आधार नम्बर डालकर continue पर क्लिक कर देना है !
  • अब एक फिर से नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें पैन कार्ड पर रजिस्टर्ड नाम , जन्मतिथि , लिंग इंटर कर देना है ! और आधार नम्बर तथा आधार रजिस्टर्ड नाम इंटर करना है ! 
  • और I Agree to validate my Aadhaar details पर टिक करके Link Aadhaar पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार आपका पैन आधार सफलता पूर्वक लिंक हो गया है ! ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card kaise Banaye, बिना OTP के आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को पोस्ट के माध्यम से Pan Aadhaar Link Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड के बारे में और भी जानकारी दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको सम्मझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रशन है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index