Pan Aadhar लिंक करना बहुत जरुरी नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Pan Link With Aaadhar Card 

Pan Aadhar Link Kaise Kare : आयकर विभाग ने सभी पैन कार्ड धारकों को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरुरी बताया है ! लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 बताई है ! इससे पहले आप सभी लोग आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कर लें ! लिंक करने का तरीका बहुत ही आसान है आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से पैन कार्ड , आधार कार्ड लिंक करने का प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

 

दोस्तों आप सभी को बता दें कि पैन आधार लिंक करना बहुत जरुरी हो गया है यदि आपने अभी तक नहीं जोड़ा है तो तुरन जोड़ लें नहीं तो नुकसान उठा सकते हैं ! समय के भीतर यदि नहीं जोड़ा तो आपको शुल्क भुगतान भी करना पड़ेगा ! इसलिए आज ही अपने मोबाइल से तुरंत लिंक कर लें !  

यह भी पढ़ें :  आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का नया तरीका

चेक करे पैन आधार लिंक स्टेटस 

आयकर विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है ! वर्तमान समय में बहुत से काम ऐसे हैं जोकि पैन कार्ड से होते है जैसे बैंक में खाता खोलना , आरटीआर फाइल करना आदि कामों में पैन कार्ड का प्रयोग किया जाता है ! इसी के साथ साथ सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना बहुत जरुरी कर दिया है!

लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित कर दी है ! लिंक करने से पहले यह चेक कर लें कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं लिंक है ! स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है ! 

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या फिर दिए गए डायरेक्ट लिंक  www.incometax.gov.in पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करते ही वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा ! 
Pan Aadhar Kaise Link Kare
 Aadhar Pan Kaise Link Kare
  • अब आपको Quick Link सेक्शन में जाना है और Link Aadhar Status पर क्लिक करना है ! जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है ! 
  • स्टेटस पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको पैन बॉक्स में 10 अंको का पैन नम्बर तथा आधार बॉक्स में 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर कर देना है ! 
  • और View Link Status के टैब बटन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते लिंक है या नहीं है ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! 
  • इस प्रकार आप आधार पैन लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card

Pan Aadhar Link Kaise Kare ( लिंक प्रोसेस ) 

अगर आप सब ने अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो तुरंत इस पोस्ट के माध्यम से लिंक कर लें ! अभी लिंक करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ली जा रही है ! यदि आप 31 मार्च के बाद लिंक करते हैं तो आपको 1000 रुपये शुल्क भुगतान भी करना पड़ेगा ! तो अब हम आप लोगों को बतायेंगे कि पैन आधार कैसे लिंक करते हैं !  

Step# 1 

  • पैन आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा , जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा ! 
Pan Aadhar Kaise Link Kare
Aadhar Pan Kaise Link Kare
  • जैसा कि ऊपर इमेज में दिख रहा है होम पेज में आपको Quick Link सेक्शन में जाना है, और Link Aadhar पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर कुछ इस तरह का मैसेज शो करने लगेगा !
Pan Aadhar Kaise Link Kare
Link  Aadhar With Pan 
  • जिस मैसेज में यह बताया गया है कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है ! और आपको प्रोसीड पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर पेमेंट का नया मैसेज शो करने लगेगा ! 

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card, Pan Card से कैसे लिंक करें , लिंक करना बहुत जरुरी

Pan Aadhar Kaise Link Kare
Pan Aadhar Kaise Link Kare
  • इसमें आपको फीस पेमेंट के बारे में बताया गया है यदि आपने पहले से पेमेंट नहीं किया है तो Continue to Pay Throw  e Pay Tax के टैब बटन पर क्लिक कर देना है ! 

Step# 2 

  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको पैन नंबर , कन्फर्म पैन नम्बर डाल देना है , इसके बाद मोबाइल नम्बर इंटर कर देना है, और Continue पर क्लिक कर देना है !
  • जिसके बाद अब आपके मोबाइल नम्बर पर 6 अंको की ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको इसमें इंटर कर continue पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही इस प्रकार का पेमेंट पेज शो करने लगेगा ! 
aadhar pan link
aadhar pan link
  • इसमें आपको इनकम टैक्स सेक्शन में जाकर प्रोसीड बटन पर क्लिक कर पेमेंट का स्टेप पूरा कर लेना है ! 
  • पेमेंट करने के लिए आपके पास निम्न आप्शन नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , pay at bank counter , RTGS/ NEFT मौजूद होंगे ! आप किसी एक आप्शन से कर सकते हैं !  
  • इस प्रकार पेमेंट का स्टेप पूरा हो जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें ?

Step # 3 

  • अब आपको फिर से होमपेज पर आना है और Link Aadhar के टैब पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको नाम , जन्मतिथि , लिंग तथा आधार नम्बर इंटर करना है ! 
  • इंटर करने के बाद I Agree to Valited my Aadhar Details के ब्लू डाट बटन पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद Link Aadhar का टैब बटन दिया गया होगा , जिस पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब स्क्रीन पर Your requestfor aadhar pan linking has been sent कुछ ऐसा मैसेज शो करने लगेगा !
  • इस प्रकार आपका पैन आधार लिंक प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! 
  • आप दोबारा से Link Aadhar Status वाले सेक्शन में जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं !

Pan Link with Aadhar full Video 

दोस्तों जैसा की आप सभी को ऊपर पोस्ट में Pan Aadhar Link Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! पैन आधार लिंक सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमारे इस वीडियो के माध्यम से भी पैन आधार लिंक कर सकते हैं ! तथा अपनी समस्या का समाधान भी कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस

Post Conclusion 

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Pan Aadhar Link Kaise Kare के बारे में बताया है तथा आधार लिंक स्टेटस के बारे में भी जानकारी दी गयी है ! उम्म्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है !तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index