Pan Card Apply Online अब घर बैठे बनाएं फ्री पैन कार्ड जानें पूरा प्रोसेस

How To Apply For Pan Card Online :

Pan Card Apply Online : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज के समय में आपके पास पैन कार्ड होना कितना अनिवार्य हो गया है! स्टूडेंट हों या फिर सरकारी कर्मचारी या फिर बिज़नेस मैन पैन कार्ड की आवश्यकता प्रत्येक व्यक्ति को पड़ती है फिर चाहे वो बैंक खाता खुलवाना हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या इनकम टैक्स पे करना हो !

विशेषकर बैंकों और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े वित्तीय लेन-देन करने और ITR फ़ाइल करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक है! इसके अलावा खरीददारी करते वक्त भी पैन कार्ड आवश्यक है! ख़ास कर जब आप 2 लाख या इससे बड़े अमाउंट की खरीददारी कर रहे हैं तब आपको इसकी आवश्यकता पड़ती है! जमीन जायजाद लेने के लिए भी पैन कार्ड अनिवार्य है!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें और कैसे बनाएं के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिससे कि अगर आप भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने जा रहे हैं तो आप अपना पैन कार्ड अप्लाई कर सकेंगे ! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस पता चल सके!

Documents For Pan Card Apply Process :

नया पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी इन जरुरी दस्तावेजों के बगैर आप पैन कार्ड अप्लाई नहीं कर सकेंगे !

  • व्यक्तिगत पहचान प्रमाण पत्र !
  • आवासीय पते का प्रमाण !
  • जन्मतिथि प्रमाण !
  • ई-मेल आईडी!
  • पासपोर्ट साइज फोटो!

Pancard बनाना क्यों आवश्यक है ?

ऐसे कई कारण है जिसकी वजह से देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पैन कार्ड बनवाना अनिवार्य है! यहाँ हम आपको उन सभी कारणों के बारे में बताएँगे साथ ही साथ पैन कार्ड के मुख्य उपयोगों के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताएँगे !

पैन कार्ड के उपयोग Uses Of Pan Card :

  • एक नया बैंक खाता खुलवाने के लिए !
  • FD Fixed Deposite के लिए भी पैन कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है!
  • इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए !
  • क्रेडिट कार्ड अथवा बैंक लोन लेने के लिए !
  • शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के लिए !
  • लॉन्ग अमाउंट इन्सुरेंस कराने के लिए !
  • महंगी ज्वैलरी ख़रीदने के लिए !
  • प्रॉपर्टी ख़रीदने अथवा बेचने के लिए !
  • फॉरेन करेंसी रिसीव करने के लिए !
  • बड़ा अमाउंट प्राप्त करने के लिए !
  • फोरेन ट्रांजेक्शन करने में !

Pan Card Kaise Banaye In Hindi : 

यहाँ पर हम आपको पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिसकी सहायता से आप अपना पैन कार्ड खुद से ही अप्लाई कर सकते हैं! स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें जिससे कि आपको पूरा प्रोसेस पता चल सके!

  • सबसे पहले आपको पैन कार्ड ऑनलाइन सर्विसेज-https://www.onlineservices.nsdl.com/ के! लिंक पे जाना होगा जहाँ आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस शो हो जाएगा!
pancard kaise banaye
pancard kaise banaye

Step #1. Pan Card Apply Online :

  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा यहाँ आपको Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन टाइप-New Pan Indian Citizen के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा!
  • केटेगरी के सेक्शन में आपको Individual को सेलेक्ट कर लेना है! अगर आप खुद के लिए पैन कार्ड बना रहे हैं!
  • थोडा नीचे आकर अब आपको अपना फर्स्ट नेम मिडिल नेम और सर नेम फिल कर देना है!
  • नाम का कॉलम भरने के बाद अब आपको अपनी जन्मतिथि ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को फिल कर देना है!
  • सबसे लास्ट में आपको डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट कर लेना है! और कैप्चा कोड भरके सबमिट पर क्लिक कर देना है! इतना करते ही आपके सामने एक पॉपअप ओपन हो जाएगा! जिसमें आपको आपका टोकन नंबर और थैंक्यू फॉर यूजिंग Pan nsdl सर्विस लिखा हुआ शो होगा!
  • ध्यान दें अब आपको कंटीन्यू विथ पैन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है और पैन आवेदन के नेक्स्ट स्टेप पर रीडायरेक्ट हो जाना है!
पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
  • अगर आप फिज़िकल पैन कार्ड चाहते हैं तो आपको यस फ़ीस एप्लीकेबल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • यस फ़ीस एप्लीकेबल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार कार्ड की लास्ट की 4 डिजिट को इंटर करना है!

Step #2. Pan Card Apply Online :

  • आधार कार्ड नंबर लास्ट 4 डिजिट इंटर करने के बाद आपको जैसा आपके आधार कार्ड पर आपका नाम मौजूद हो उसी सीकवेंस में अपना नाम लिखना है!
  • नाम को फिल करने के बाद आपको अपने पेरेंट्स (माता-पिता) के नाम को फिल कर देना है!
  • अगर आप सैलरीड पर्सन हैं तो आपको सैलरीड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है! वर्ना आपको नो इनकम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • पर्सनल डिटेल्स का सेक्शन फिल हो जाने के बाद आपको कांटेक्ट एंड अदर डिटेल्स के सेक्शन पर आ जाना है!
  • यहाँ पर आपको अपने आवास/ऑफिस/कार्यालय का पूरा पता राज्य जिला शहर पिन कोड जिप कोड इत्यादि को कॉलम वाइज फिल कर देना है!
  • कंट्री कोड में आपको इण्डिया सेलेक्ट करना है और अपना कोंटेक्ट मोबाइल! नंबर और ई-मेल आईडी भी आपको यहाँ पर डाल देना है! और नेक्स्ट कर देना है!
  • नेक्स्ट करने के बाद आपको AO Code के सेक्शन में जाकर अपनी कंट्री का AO Code सेलेक्ट कर लेना है!
  • AO Code की डिटेल्स फिल कर देने के बाद आपको डाक्यूमेंट्स के सेक्शन में चले जाना है! और अपना आधार कार्ड और सिग्नेचर अपलोड कर देना है!
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको 106 रूपये का पेमेंट करना होगा! आप ऑनलाइन पेमेंट मेथड्स का चयन कर सकते हैं!

Step #3. Pan Card Apply Online :

  • पेमेंट कन्फर्म हो जाने के बाद आपको कंटीन्यू और ओटीपी ऑथेंटिकेशन पर क्लिक कर देना है! जिसके बाद आपको कंटीन्यू विथ ई-साइन पर क्लिक करना है!
  • कंटीन्यू विथ ई-साइन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा! जिसे आपको फिल करना होगा!
PDF PAN CARD Downloaded
PDF PAN CARD Downloaded
  • अब आपका पैन कार्ड पीडीएफ फ़ॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा! जिसे आप अपना DOB पासवर्ड डालकर ओपन कर सकते हैं!
  • इसके साथ ही साथ 15 दिनों के भीतर PVC Pan Card भी आपके पते पर भेज दिया जाता है!

यह भी पढ़ें – Aadhar Card जानें आवेदन से लेकर करेक्शन और अपडेट करने तक का पूरा प्रोसेस

Watch Full Video For Pan Card Apply :

How To Link Pan Card With Aadhar Card :

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि पैन कार्ड बन जाने के बाद आपको सबसे जरुरी काम जो करना होता है वह यह कि आपको अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक करना होता है ! वर्तमान में पैन कार्ड और आधार कार्ड को एक दूसरे से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है!

आधार पैन लिंकिंग कराने का प्रोसेस पहले निशुल्क था मगर अब अगर आप अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 500 से 1000 रूपये का शुल्क देना होगा ! फिरहाल इनकम टैक्स बिभाग द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराये जाने की तिथि को मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है!

अगर आप यह नहीं जानते कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें तो यहाँ पर हम आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे कि आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे ! अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

Follow These Steps For Linking Pancard With Aadhar Card :

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ई-फाइलिंग आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करना है !
Pancard Aadhar Card Link
Pancard Aadhar Card Link
  • वेबसाईट ओपन करने के बाद आपको Our Services के सेक्शन में चले जाना है! और लिंक आधार विथ पैन के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है!
  • लिंक आधार विथ पैन के विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा विकल्प! देखने को शो होगा जहाँ आपको एक फॉर्म शो हो जाएगा !
Link Pan With Aadhar
Link Pan With Aadhar
  • अब आपको सभी जरुरी जानकारी जैसे कि पैन आधार नंबर आधार कार्ड के अनुसार जो भी आपका! नाम हो मोबाइल नंबर इत्यादि को दर्ज करना है!
  • जानकारियों के दर्ज हो जाने के बाद आपको डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करके सबमिट कर देना है!
  • सबमिट होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त होगा जिसे आपको otp box में दर्ज कर देना है और सबमिट कर देना है !
  • इतना करते ही आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाता है! आप चाहें तो बाद में अपना पैन और आधार नंबर डालकर अपने पैन और आधार का लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं!

Pan Card Correction Kaise Kare :

अगर आपके द्वारा पैन कार्ड बनवाते वक्त कोई जानकारी जैसे कि नाम पता जन्मतिथि इत्यादि गलत हो गया है! जिसकी वजह से आप अपने पैन कार्ड का यूज नहीं कर पा रहे हैं ! तो आज हम आपको पैन कार्ड अपडेट करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिसकी सहायता से आप अपने पैन कार्ड को अपडेट कर पायेंगे !

Pan Card Update Kaise Kare ये जानने के लिए आप हमारे इस विडियो को पूरा वाच करें ! विडियो में हमारे द्वारा! पैन कार्ड अपडेट और करेक्शन करने के तरीके को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है!

FAQs About Pan Card Apply Online:

प्रश्न 1.Pan Card क्या है ?

उत्तर. पैनकार्ड का फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर होता है! ये आपके लिए काफी जरुरी दस्तावेजों में से एक है NSDL द्वारा इसे जारी किया जाता है!

प्रश्न 2. क्या पैन कार्ड कोई भी व्यक्ति बना सकता है ?

उत्तर. हाँ , पैनकार्ड सभी बना सकते हैं! चाहे आप किसी रोज़गार से जुड़े हों या नहीं अगर आप भारत में रहते हैं तो आप पैनकार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं! इसमें किसी भी तरह की कोई बाध्यता नहीं है!

प्रश्न 3. पैनकार्ड बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी ?

उत्तर. अगर आप पैन कार्ड आवेदन कर रहे हैं तो इसके लिए आपको यहाँ पर बताये जा रहे निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी!

  • व्यक्तिगत पहचान पत्र के लिए दस्तावेज़!
  • आवासीय पते के प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेज़!
  • जन्म तिथि के प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेज़!

नोट – आवेदन के अलावा पैन कार्ड करेक्शन और अपडेट करने के लिए भी जरुरी और मान्य दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है! प्रत्येक प्रकार के करेक्शन और अपडेट के लिए अलग अलग प्रकार के दस्तावेज मान्य होते हैं! जैसे जन्मतिथि के लिए हाई स्कूल की मार्कशीट मान्य है!

प्रश्न 4. पैनकार्ड बनाना क्यों आवश्यक है ?

उत्तर. मुख्य रूप से अगर आप आयकर दाता हैं या फिर नया बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं! इसके अलावा बड़े लेन देन अगर आप करते हैं तो आपको Pan Card बनाना आवश्यक है! क्योंकी इन सभी कार्यों के लिए यह अनिवार्य रूप से माँगा जाता है!

प्रश्न 5. PAN CARD पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है! जिसमें 10 अंक के अल्फ़ा न्यूमेरिक नंबर होते हैं जो कि आयकर विभाग द्वारा जारी किये जाते हैं!

FAQs About Pan Card Apply Online:

प्रश्न 6. पैनकार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा ?

उत्तर. पैनकार्ड बनाने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा! दोनों ही मोड में आवेदन करने की प्रक्रिया हमने अपने आर्टिकल में बतायी है! आप वहां से मदद ले सकते हैं!

प्रश्न 7. पैन कार्ड किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

उत्तर 8. पैन कार्ड को भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है!

प्रश्न 9. क्या आय का रिटर्न दाखिल करने पर पैन कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है ?

उत्तर. जी हाँ, अगर आप आयकर दाखिल करते हैं तो आपको अपना पैन नंबर प्रस्तुत करना अनिवार्य है!

प्रश्न 10. क्या एक से अधिक पैन के लिए आवेदन कर सकते है ?

उत्तर. जी नहीं, एक व्यक्ति केवल एक ही पैन रख सकता है! एक से अधिक पैन कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा! एक से अधिक पैन कार्ड रखना गैर कानूनी है! जिसके लिए आपको 10000 रूपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है और सजा भी हो सकती है!

प्रश्न 11. पैन में कितने नंबर अंकित (दर्ज) होते है ?

उत्तर. सभी नागरिकों के पैन कार्ड में 10 अंकों का अल्फ़ा न्यूमेरिक परमानेंट अकाउंट नंबर अंकित किया जाता है!

FAQs About Pan Card Apply Online :

प्रश्न 12. आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर. भारत सरकार के द्वारा सभी पैन कार्ड धारकों के लिए आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि! 31 मार्च 2022 निर्धारित की गयी है। यदि अंतिम तिथि से पहले आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं किया जाता तो सरकार द्वारा कार्ड को डिसएबल भी किया जा सकता है!

प्रश्न 13. पैन कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. पैन कार्ड आवेदन की आधिकारिक वेबसाईट –https://www.onlineservices.nsdl.com/ है!

प्रश्न 14. पैन कार्ड में करेक्शन कैसे करें ?

उत्तर. पैन कार्ड में करेक्शन करने का पूरा प्रोसेस आप यहाँ से जान सकते हैं ! Click Here

प्रश्न 15. पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें ?

उत्तर. पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करें – Click Here

Note – इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपको पैन कार्ड आवेदन करेक्शन और पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गयी है ! फिर भी अगर आपका इस सम्बन्ध में कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट सेक्शन में पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index