Pan Card Correction कैसे करें, जानें करेक्शन प्रोसेस और फ़ीस 2022

Pan Card Correction Kaise Kare : 

Online Pan Card Correction : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि पैन कार्ड आज के समय में कितना आवश्यक दस्तावेज बन गया है! देश के अन्दर लगभग सभी जगहों पर पैन कार्ड का इस्तेमाल अब हर जरुरी कार्यों के लिए होने लगा है! ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड में किसी प्रकार की कोई डिटेल्स जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि इत्यादि अगर आवेदन करते समय गलत दर्ज हो जाती है!

Update And Correction In Pan Card : गलत जानकारी के दर्ज हो जाने पर आप अपने पैन कार्ड का उपयोग नहीं कर पाते हैं और आपको इसमें करेक्शन कराना होता है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड में करेक्शन करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं! जिससे कि आप अपना पैन कार्ड करेक्शन कर सकेंगे! इसके लिए आपको यहाँ पर बताये जा रहे इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

यह भी पढ़ें : Voter Card Reprint कैसे करें, जानें डुप्लीकेट वोटर कार्ड बनाने का प्रोसेस

Pan Card Correction Online : 

NSDL Pan Card Correction Kaise Kare : पैन कार्ड करेक्शन करने के लिए आपको यहाँ पर बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही अपना पैन कार्ड करेक्शन कर सकेंगे!

  • सबसे पहले आपको यहाँ पर दिए जा रहे लिंक की सहायता से पैन कार्ड nsdl की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करना है! Click Here
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अपने पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए रजिस्टर करना होगा ! जिसके लिए इस पेज पर आपको Application Type में ”चेंज Or करेक्शन इन पैन डाटा ” का ऑप्शन सेलेक्ट करना है! साथ ही कैटेगरी में आपको Individual के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है!
  • फिर टाईटल के कॉलम के साथ आपको अपना फर्स्ट नेम लास्ट नेम मिडिल नेम को सेलेक्ट करना है! और साथ ही आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ, ई-मेल आईडी, और मोबाइल नंबर को दर्ज  करना है!
  • इतना करने के बाद आपको कैप्चा कोड इंटर करके फॉर्म को सबमिट कर देना है! सबमिट करते ही आपको आपकी ई-मेल आईडी पर एक टोकन नंबर रिसीव होगा! जिसे सेव करके करके आपको कंटीन्यू विथ पैन एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
यह भी पढ़ें : Hi-Tech Voter ID Card : ऐसे बनाएं हाईटेक वोटर आईडी कार्ड
  • नेक्स्ट स्टेप में अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है! तो आपको पहले और दुसरे ऑप्शन में से किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं! नहीं तो आपको तीसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा!
  • डाक्यूमेंट्स के सेक्शन में आप जिस अनुसार अपने दस्तावेजों को अपलोड करना चाहते हैं जैसे कि स्कैन करके या फिर आप फिजिकली डाक्यूमेंट्स को अगर सेंड करना चाहते हैं तो सेंड कर सकते हैं!
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड करेक्शन का पूरा फॉर्म फिल करना है और फॉर्म फिल हो जाने के बाद फॉर्म को रीचेक जरुर कर लेना है!
  • फिर आपको करेक्शन के अनुसार मान्य दस्तावेज की स्कैन्ड कॉपी को अपलोड करना है! दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपको फ़ीस पेमेंट करना है!
  • फ़ीस पेमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अगर आपने पहले एवं दुसरे ऑप्शन को सेलेक्ट किया है! तो आपको आधार ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना है! और ओटीपी से ऑथेंटिकेट और वैलिडेट करना है!
  • फिर सबसे लास्ट में आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है! अब आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा! और 15 दिनों के अन्दर आपको आपके पते पर पैन कार्ड मिल जाएगा!

डाउनलोड पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म : 

Correction Form For Pan Card : पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म को आप बड़ी ही आसानी से दिए जा रहे लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं! पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म की आवश्यकता आपको तब पड़ती है जब! आप Pan Card Correction करने के लिए फिजिकली आवेदन करते हैं! Pan Card Correction Form  डाउनलोड करने का लिंक यहाँ पर आपको उपलब्ध करा दिया गया है! जिसकी सहायता से आप डायरेक्ट पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं! Click Here For Download Pan Card Correction Form

Pan Card Correction Fees And Charges : 

Fees And Charges For Pan Card Correction 2022 : बता दें कि पैन कार्ड करेक्शन के लिए आपको 106 रूपये की फ़ीस देनी होती है! और फॉर्म सबमिट करके के बाद आपको आपका आवेदन क्रमांक नंबर दे दिया जाता है! जिसके बाद आप आसानी से अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं! हालांकि आवेदन के बाद ज्यादा से ज्यादा! 15 दिनों में आपको आपका पैन आपके घर पर बाई पोस्ट रिसीव करा दिया जाता है!

पैन कार्ड करेक्शन स्टेटस कैसे चेक करें : 

How To Check Pan Card Correction Status : जब भी आप पैन कार्ड आवेदन अथवा! पैन कार्ड करेक्शन के लिए आवेदन करते हैं! तो आपको पैन कार्ड स्टेटस! देखने के लिए एकनॉलेजमेंट नंबर मिलता है! जिसकी सहायता से आप अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें के साथ-साथ! Pan Card Correction Form Download Kaise Kare और Pan Card Correction Status Kaise Check Kare के बारे में बताया है! अगर आपको इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए अथवा आपका कोई प्रश्न हो तो आप कमेन्ट के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index