Pan Card Correction : गलत जानकारी दर्ज होने पर ऐसे करें अपडेट

Pan Card Update : 2023

Pan Card Correction Kaise Kare : दोस्तों पैन कार्ड में दर्ज डिटेल्स बिल्कुल सही होनी चाहिए , तथा पैन कार्ड में दर्ज डिटेल्स आधार कार्ड से मेल खाती हो ! वर्तमान समय में पैन कार्ड तथा आधार कार्ड दोनों बहुत ही आवश्यक दस्तावेज हैं ! अधिकांशतः दोनों दस्तावेजों का उपयोग एक साथ किया जाता है ! क्योंकि इस समय पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक प्रोसेस बहुत जोर शोर से चल रहा है ! ऐसे में यदि आपके पैन कार्ड पर पर दर्ज डिटेल्स आधार कार्ड की तुलना में गलत है तो आप आधार पैन लिंक नहीं कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें ? नाम तथा जन्मतिथि सुधारने का सबसे आसान तरीका

बैंक में खाता खोलवाने या आरटीआर  फाइल करने या टैक्स जमा करने या पैन आधार लिंक करने आदि में पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है !इन सब कामों के लिए पैन कार्ड में दर्ज डिटेल्स सही होनी चाहिए ! अब यदि जानकरी गलत भर गयी है तो इसे सही करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है ! तो अब हम लोग Pan Card Correction Kaise Kare का प्रोसेस जानेगे ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

पैन कार्ड में डिटेल्स के गलत होने पर आप आरटीआर फाइल नही कर पाएंगे ! इसी प्रकार से अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पाएंगे ! कई बार लोगों के पैन कार्ड में नाम तथा जन्मतिथि गलत हो जाती है ! तथा शादी के बाद लड़कियों के सरनेम चेंज हो जाते  हैं ! तो उन्हें बिना पैन कार्ड के अपडेट कराये योजनाओं का लाभ  नहीं मिल पाता है ! 

पैन कार्ड करेक्शन के लिए डाक्यूमेंट्स 

पैन कार्ड में नाम संशोधन के लिए आधार कार्ड / 10 वीं मार्कशीट आदि डॉक्यूमेंट होने चाहिए ! इसी के साथ कभी कभी शादी के बाद लड़कियों के सरनेम भी बदल जाते हैं ! इस दशा में उन्हें पैन कार्ड अपडेट कराना बहुत जरुरी होता है ! लड़कियों की शादी होने के बाद पैन कार्ड में  सरनेम बदलवाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरुरत होती है ! 

जन्म तिथि गलत हो जाने पर उनके पास  जन्म प्रमाण पत्र / 10 वीं पास मार्कशीट होनी चाहिए ! जिसके बाद जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन करवा सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card

पैन कार्ड करेक्शन फीस क्या है ? 

अगर आप भारत के निवासी हैं और भारत से अप्लाई कर रहें हैं , तो आपको110 /- रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा ! और यदि भारत के बहार से अप्लाई कर रहे हैं तो आपको 1020/- रुपये शुल्क भुगतान करना होगा ! 

Pan Card Correction Kaise Kare ( online )

दोस्तों आज हम आप लोगों को Pan Card Correction Kaise Kare  के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! पैन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है ! इस पोस्ट में दोनों तरह से आवेदन करने का तरीका बताया गया है ! इसलिए पोस्ट  को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

Step#1

  • सबसे पहले आपको ई-गवर्नेंस NSDL की आधिकारिक वेबसाइट  www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा ! 
  • होमपेज पर आपको Services का सेक्शन दिखाई देगा ! जिसमें आपको PAN पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर Apply Online का पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें जाकर Apply पर क्लिक आकर देना है ! 
Pan Card Correction Kaise Kare
Pan Card Correction Kaise Kare

यह भी पढ़ें : Pan Card Kiase Banaye, मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड बनाये मोबाइल से

Step#2

  • जैसा की ऊपर पेज में दिख रहा है , जिसमें आपको एप्लीकेशन टाइप में जाकर ( Changes or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN Card (No changes in Existing PAN Data) का चयन कर लेना है ! और अपनी केटेगरी को भी सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • जिसके बाद नाम , जन्मतिथि , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी आदि जानकारी भरकर कंडीशन पर टिक कर देना है ! 
  • और नीचे दिया गया कैप्चा कोड कैप्चा बाक्स में इंटर कर देना है ! और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है! 

Step#3

  • इस प्रकार से आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी ! और आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक एप्लीकेशन नम्बर जाएगा ! इसके बाद्निचे क्लिक करके पेज को प्रोसीड कर लेना है ! 
  • पेज प्रोसीड होने के बाद , पुनः स्क्रीन एक स्टेप वापस आ जाएगी ! जिसमें आपको Submit scanned images through e-Sign on NSDL e-gov  क्लिक करना है !
  • अब आपको सभी जानकारी भरना है जैसे – माता -पिता का नाम तथा आधार नम्बर भरकर Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 

Step#4

  • इस स्टेप में एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें आपको पता अपडेट कर सकते हैं ! 
  • और आपको सभी पूछे गए दस्तावेज अपलोड कर देना है ! जैसे – जन्म  प्रमाण पत्र , पते के लिए प्रमाण पत्र,सरनेम के लिए मैरेज सर्टिफिकेट तथा पैन कार्ड आदि अपलोड कर देना है ! 
  •  अब आपको  डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card

Step #5 

  • पेज के सबमिट हो जाने के बाद नया पेज पेमेंट पेज खुल जायेगा ! जिसमें आपको 107/- रुपये का पेमेंट करना है !
  • पेमेंट किसी एक माध्यम से कर सकते हैं ! जैसे – नेट बैंकिंग , डिमांड ड्राफ्ट , डेबिट कार्ड , UPI, QR Code  आदि ! इस प्रकार से सफल भुगतान कर लेना है ! 
  • भुगतान होने पर एक फीस रसीद प्राप्त होगी जिसे आपको प्रिंट करा लेना है ! इस रसीद के साथ सभी दस्तावेज अटैच करके  NSDL ई-गो कार्यालय में भेजना होगा ! तथा फॉर्म में फोटो तथा सिग्नेचर कर होगा ! और फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा ! तथा पावती संख्या के साथ लिफाफे पर विषय के रूप में Application for Pan Correction लिखना होगा ! 

एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट,
NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,
5 वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341,
सर्वे न० 997/8, मॉडल कॉलोनी,
दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411 016

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card, Pan Card से कैसे लिंक करें , लिंक करना बहुत जरुरी

Pan Card Correction Kaise Kare ( Offline )

यदि कोई व्यक्ति पैन के लिए ऑफ़लाइन (PAN Card Offline Update) करेक्शन करवाना चाहता है !तो उसे पैन करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करना होगा !  फॉर्म को भरें और वैध दस्तावेजों की कॉपी के साथ निकटतम NSDL केंद्र में जमा कर दें ! आपको अधिकार क्षेत्र निर्धारण अधिकारी के साथ  पत्र भी दाखिल करना होगा ! ऑफलाइन फॉर्म में वहीं जानकारी  भर देनी है जो ऑनलाइन फॉर्म में भरी जाती है! 

  • इस फॉर्म का उपयोग आपके मौजूदा पैन में सुधार, पैन को फिर से जारी करने और अतिरिक्त पैन कार्ड सरेंडर करने के उद्देश्य से भी किया जा सकता है इसलिए फॉर्म भरने से पहले ध्यान से टिक करना आवश्यक है ! 
  • फॉर्म जमा करने के बाद, आपको एक रसीद मिलेगी जिसे NSDL कार्यालय को भेजा जाता है ! यह पत्र अनुरोध दाखिल होने के 15 दिनों के भीतर कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए ! 
  • इस प्रकार से आप पैन कार्ड करेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं !

यह भी जरुरी है : Pan Aadhaar Link करना बहुत जरुरी,नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं यह भारी नुकसान

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को Pan Card Correction Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index