Pan Card Download Kaise Kare ! e Pan Card Download ! NSDL Pan

Pan Card Download Kaise Kare :  पैन कार्ड आज के समय में बहुत ही जरुरी दस्तावेजो में से एक हो गया है ! जिसका उपयोग आपको लगभग पड़ता ही रहता है ! काफी दिनों से रखे होने के कारण या फिर पैन कार्ड कट फट जाने से आपको इसको डाउनलोड करने करने की जरुरत होती है ! तो ऐसे में अगर आपका भी पैन कार्ड खो गया है ! या फिर कट फट गया है और आप आज अपना Pan Card Download करना चाहते है! तो इसके लिए आपको  जो भी स्टेप्स फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताया जा रहा है ! 

Pan Card Online Download Kaise Kare : 

Online Pan Card Download करने के लिए आपके पास 2 तरीके होते है NSDL Pan Card  और UTIISL Pan Card . आपको यह देख्नना होता है ! कि आपने पैन कार्ड किस संस्थान से अप्लाई किया है ! फिर उस की वेबसाइट पर जाकर आप पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है !  Pan Card Download Kaise Kare

 Pan Card Download Process Online : 

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको प्रोसेस नीचे बताये जा रहें है ! –

  • पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !  आप इस लिंक के माध्यम से वेबसाइट पर जा सकते है ! https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/

Pan Card Download Kaise Kare

  • यहाँ पर आपको Instant E-Pan के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता  है !

Pan Card Download Kaise Kare

  • इस नए पेज में आपको Check Status/ Download PAN के आप्शन पर  Continue पर  क्लिक करना होता है ! 
  • आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होता है ! और Continue के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है ! आपको इसको वेरीफाई करना होता है ! 
  •  वेरीफाई होने के बाद नए पेज में आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाता है ! 
  • आपको उस आप्शन पर क्लिक करके पैन कार्ड को डाउनलोड कर लेना होता है ! 
  • इस तरह से आपPan Card Download Kaise Kare की प्रक्रिया पूरा कर पाते  है ! 

यह भी पढ़ेंUAN Activate kaise Karen ! यूएएन नंबर कैसे एक्टिवेट करें ?

यह भी पढ़ेंUPI Vs UPI Lite In Hindi क्या है अंतर ? कितनी है ट्रांजेक्शन लिमिट

Leave a Comment

Index