UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस

Pan Card Download Kaise kare 2023

Pan Card Download Kaise kare : पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी दस्तावेज है ! पैन कार्ड सभी  सरकारी या निजी जगहों पर प्रयोग में लाया जाता है ! इसलिए सभी नागरिक के पास पैन कार्ड का होना जरुरी है ! तो यदि आपने पहले से पैन कार्ड बनवा रखा है ! और किसी वजह से पैन कार्ड खो गया या फिर रगड़ कर प्रिंट मिट गयी है ! तो अब आपको दूसरे पैन कार्ड की जरुरत है ! 

अब दूसरा पैन कार्ड बनने के लिए लोगो के मन में कई प्रकार के निगेटिव सवाल उठने लगते हैं ! कि क्या  फिर से वही फीस देनी पड़ेगी ,बनने में समय कितना लगेगा या फिर से सायबर कैफे जाना पड़ेगा ! अब इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है !  इन्ही समस्याओं के समाधान के लिए हम आपके लिए यह पोस्ट लायें हैं 

Pan Card Download Kaise kare
Pan Card Download Kaise kare

इस पोस्ट में आपको पैन कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं जैसे पैन कार्ड डाउनलोड / करेक्शन / ई- पैन कार्ड आदि की जानकारी मिल जायेगी ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें! और घर बैठे पैन कार्ड डाउनलोड करें !  

यह भी पढ़ें : Pan Card Download Kaise Kare ! e Pan Card Download ! NSDL Pan

What is Pan Card ? 

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी आवश्यक दस्तावेज है ! इसमें 10 नम्बर का अल्फ़ा नुमेरिक कोड होता है ! जिसमें 5 अंक तथा 5 अल्फाबेट्स होते हैं ! इसे पहचान के प्रारूप के रूप में भी माना जाता है ! अब इसका उपयोग बहुत सी जगहों पर किया जाता है ! जैसे आईटीआर फाइल करने में , बैंक खाता खुलवाने में , तथा कर जमा करने में आदि !  

Pan Card Download Kaise kare
Pan Card Download Kaise kare

How To Download Pan Card 

अब पैन कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान हो गया है पैन कार्ड डाउनलोड करने के बहुत से तरीके है ! आपको इस पोस्ट में एक एक करके  सभी तरीके बताये जायेंगे ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 

दोबारा से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास पैन कार्ड नम्बर होना जरुरी है ! और जब नये  पैन कार्ड के लिए आवेदन किया गया था उस समय जो मोबाइल नम्बर तथा ई मेल आईडी लगाई गयी थी ! उनमे से एक का होना जरुरी है तभी आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो पायेगा !  

यह भी पढ़ें : Pan Card Status कैसे चेक करें NSDL-UTI पैनकार्ड स्टेटस ऐसे करें चेक

UTI से पैन कार्ड डाउनलोड करें 

UTIITSL Pan Card Download : UTI पैन कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है ! पोस्ट के माध्यम से आप 5 मिनट में नया पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने के लिए आपके पास पैन कार्ड नबर , मोबाइल नम्बर /ई मेल आईडी का होना जरूरी है ! अब आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! 

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्राउजर में UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
  • या फिर दिए गए लिंक  www.utiitsl.com पर क्लिक करना होगा ! 
  • click करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया होम  पेज ओपन हो जाएगा ! होम पेज पर थोडा सा नीचे की तरफ जायेगे !
  • तो कुछ इस तरह का नया इंटर फेस सो करेगा ! 
Pan Card Download Kaise kare
Pan Card Download Kaise kare
  • पेज में आपको Pan Card Servises पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जायेगा !  जो की Pan Service Portal होगा ! जिसमें पैन से सम्बंधित सभी जानकारियाँ दी होंगी !
  • जिसमें एक Download e – Pan का बॉक्स होगा ! जिस पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा ! जो की इस तरह का होगा ! 
Pan Card Download Kaise kare
Pan Card Download Kaise kare
  • दिए गए फॉर्म में आपको पैन नम्बर तथा जन्मतिथि टेक्स्ट बॉक्स में इंटर करना है !
  • अगला टेक्स्ट बॉक्स GSTIN no.  का होगा ! जोकि ऑप्शनल होता है ! यदि आपके पास उपस्थित हो तो डाल दीजिये नहीं तो अगले बॉक्स की तरफ बढ़ जाइए !
यह भी जरुरी है : PM Mudra Yojana 5 मिनट में Loan कैसे लें , जानें पूरा प्रोसेस
  • अगले बॉक्स में आपको दिया हुआ कैप्चा कोड डालना है ! कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • submit पर क्लिक करते ही आपका UTI पैन कार्ड डाउन लोड हो जाएगा ! जिसे आप प्रिंट कर हार्ड कापी भी प्राप्त कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप 5 मिनट में आसानी से utiitsl Pan Card डाउनलोड कर सकते हैं !

 NSDL Pan Card डाउनलोड करें (Pan Card Download Kaise kare)

NSDL Pan Card Download :  nsdl पैन कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है ! पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करना होगा ! 

  • सबसे पहले आपको nsdl पैन कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक  www.onlineservices.nsdl.com पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही एक नया फॉर्म खुल जाएगा !जो कुछ इस तरह का होगा ! 
Pan Card Download Kaise kare
Pan Card Download Kaise kare
  • अब आपको फॉर्म में सबसे ऊपर देखने पर दो आप्शन मिलेंगे ! जिसमें पहला Acknowledgement No. तथा  दूसरा Pan No.  का होगा ! 
  • पैन नम्बर के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! और नीचे के टेक्स्ट बॉक्स में आ जाना है ! 
  • जिसमें आपको अपना 10 अंको का पैन नम्बर डालना है ! अगले बॉक्स में आपको 12 अंको का आधार नम्बर डालना है ! 
  • फिर अगले टेक्स्ट बॉक्स में अपनी जन्मतिथि के महीने तथा साल को डाल देना है ! 
  • अगला बॉक्स GSTIN no. का होगा जोकि ऑप्शनल होता है ! यदि आपके पास gstin no.उपलब्ध हो तो डाल दीजिये नहीं तो खाली छोड़ दीजिये ! 
यह भी जरुरी है : प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई 2023 , जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका
  • अब आप को सभी शर्तों को पालन करना है ! और  चेक बॉक्स के स्थान पर क्लिक करना है ! और नीचे की तरफ बढ़ जाना है !
  • इसके बाद कैप्च कोड दिया होगा जिसे कैप्चा बॉक्स में इंटर करना है !
  • कैप्चा कोड डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है !
  • सबमिट क्लिक करते ही आपकी डिटेल्स XXXXX फ़ॉर्मेट में शो करने लगेगी ! और उससे पेज में नीचे की तरफ तीन आप्शन 1 . Mobile No. 2. e Mail Id 3. Both के मिलेंगे ! आपके पास जो भी  मौजूद हो उस पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही नए पेज पर otp की  Require करेगा ! जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा ई मेल आईडी पर आयी होगी ! 
  • otp डालकर इंटर कर देना है ! अब आपका नया पेज ओपन हो जाएगा जोकि फीस चार्ज का होगा ! अब आपको 8.26 /- रुपये की फीस देनी होगी ! payment gateway निम्न प्रकार के दिए होंगे ! आप के अनुसार किसी एक आप्शन को लेकर फीस पेमेंट कर देना है ! 
  • फीस कटने के बाद आपको डाउनलोड करने का आप्शन मिलेगा ! जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं ! और हार्ड कापी भी प्राप्त कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप घर बैठे 5 मिनट में  पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !  

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Pan Card Download Kaise kare के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड के बारे में और भी जानकारियाँ दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !  

 

Leave a Comment

Index