Mobile se Pan Card Kaise Download kare ? जाने पूरा प्रोसेस

Pan Card Update : 2023

Pan Card Download Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी दस्तावेज है ! वर्तमान समय में पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज माना गया है ! यदि आपका पैन कार्ड खो गया है तो अब पैन कार्ड खोने पर परेशान होने की जरुरत नहीं है ! अब आपको इस पोस्ट में पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने वाले हैं ! 

वर्तमान समय में भारत के प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर वाले नागरिक के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है ! क्योंकि पैन कार्ड का उपयोग बहुत से जगहों जैसे – खाता खोलवाने , टैक्स जमा करने , लोन लेने , आईटीआर फाइल करने आदि में किया जा सकता है ! इसके आलावा अब पैन आधार लिंक करना भी सरकार ने जरुरी कर दिया है ! 

यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस

अब यदि आपका पैन कार्ड खो गया है या रगड़ खाकर प्रिंट मिट गयी है ! या फिर अप्लाई करने के बाद अभी तक आपके पास पैन कार्ड नहीं पंहुचा है ! इस दशा में आपको दोबारा से पैन कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत है ! इस पैन कार्ड को ई-पैन / इंस्टेंट पैन कार्ड कहते हैं ! अब पैन कार्ड को आप मोबाइल से 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं ! 

पैन कार्ड क्या है?

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी दस्तावेज है ! 18 वर्ष या उससे ऊपर के सभी नागरिक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है ! पैन कार्ड 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है ! वर्तमान समय में पैन कार्ड के बिना आप किसी बैंक में खाता नहीं खोल सकते है ! अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना भी बहुत जरुरी हो गया है ! 

Overview Pan Card Download

आर्टिकल का नाम पैन कार्ड डाउनलोड
विभाग आयकर विभाग
लाभार्थी 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक
NSDL पैन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट click here
utiitsl पैन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट click here
e-filling पैन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : ई-पैन कार्ड ऑनलाइनआवेदन कैसे करें ? How To Apply e Pan Card ?

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए दस्तावेज 

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है जोकि इस प्रकार हैं –

  • पैन कार्ड नम्बर 
  • Acknowledgement Number 
  • आधार नम्बर 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर  

NSDL पोर्टल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें 

NSDL Pan Card Download : अगर आपका पैन कार्ड nsdl पोर्टल के माध्यम से बना है ! और आपको दोबारा से डाउनलोड करना है यानि खो गया है या फिर टूट गया है ! तो अब   Pan Card Download Kaise Kare का प्रोसेस इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें- 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, या फिर दिए गए लिंक www.onlineservices.nsdl.com पर क्लिक करना है !
  • क्लिक करने के बाद Download e-Pan पर क्लिक करना है ! अब नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको डाउनलोड करने के दो आप्शन मिलेंगे ! जिसमें पहला Acknowldegement Number तथा दूसरा Pan Number का होगा ! 
  • आपके पास जो भी उपलब्ध हो उस आप्शन पर क्लिक कर देना है !  
  • इस प्रकार आपको पैन के आप्शन क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर नया पेज खुल जायेगा ! 
  • जिसमें आपको 10 अकों का पैन नम्बर तथा 12 अंकों का आधार नम्बर और जन्मतिथि भर देनी है ! 
  • इसके बाद नीचे कैप्चा कोड दिया होगा जिसे भरकर सबमिट कर देना है ! 
  • सबमिट होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी , जिसे otp बॉक्स में भर कर वेरीफाई करा लेना है! और सबमिट कर देना है ! 
  • इसके बाद फीस पेमेंट का पेज ओपन हो जायेगा जिसमें 8 रुपये 26 पैसे (8.26/-) का शुल्क भुगतान कर देना है ! 
  • भुगतान हो जाने के बाद पैन कार्ड का इमेज शो करने लगेगा जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप nsdl के थ्रो पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply Pan Card Online

utiitsl पोर्टल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें  

uti Pan Card Download : यदि अपका पैन कार्ड utiitsl पोर्टल के माध्यम से जारी हुआ है !  तो यदि आपको दोबारा से यानि ई – पैन कार्ड डाउनलोड करना है ! तो आप uti पोर्टल से ही डाउनलोड कर सकते हैं ! जिसका प्रोसेस हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या फिर डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुचने के लिए इस लिंक https://utiitsl.com पर क्लिक करना  होगा !
  • इस प्रकार वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा , जिसे थोडा सा नीचे स्क्राल करने पर Pan Services का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • इसके बाद पैन कार्ड की सर्विसेज खुल जाएँगी जिसमें आपको Download e-Pan पर क्लिक करना है ! 
  • अब अपन कार्ड डाउनलोड के लिए कुछ आवश्यक चीजें भरने को होंगी! 
  • इसमें आपको पैन नम्बर , जन्मतिथि का महीना तथा वर्ष और नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है! 
  • जानकारी के सबमिट होने के बाद फीस पेमेंट का पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको 8.26/- का शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है ! 
  • शुल्क भुगतान हो जाने के बाद स्कीन पर आपका पैन कार्ड का इमेज शो करने लगेगा ! जिसे आपको पीडीएफ में डाउनलोड कर लेना है ! 
  • इस प्रकार आप uti pan card डाउनलोड कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card

e-Filling पोर्टल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें 

e-Filling Pan Card Download : अगर आपका पैन कार्ड आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से बना है ! तो आप इसे 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने का प्रोसेस इस पोस्ट में बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा  या फिर दिए गए डायरेक्ट लिंक https://www.incometax.gov.in पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने के बाद वेबसाइट का होमे पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको Instant E-Pan पर क्लिक करना है !
  • अब स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको  Get New e-Pan का टैब बटन दिखायी देगा ! आपको जिस पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक होने के बाद नया फॉर्म खुल जायेगा , जिसमें आपको आधार नम्बर इंटर कर देना है ! जिसके बाद UIDAI की शर्तों को पढ़कर I confirm that के टिक बॉक्स पर क्लिक कर देना है !  
  • क्लिक करने के बाद continiue पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जायेगी ! otp को बॉक्स में डालकर सत्यापित करके वेरीफाई कर देना है ! 
  • इसके बाद 8.26/- का शुल्क भुगतान करना होगा ! 
  • भुगतान हो जाने के बाद पैन कार्ड की इमेज शो करने लगेगी, जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप Pan Card Download Kaise Kare का प्रोसेस पूरा हो जायेगा !  

यह भी पढ़ें : e Pan Card Online Apply : फ्री में बनाएं इंस्टेंट ई-पैन कार्ड जानें प्रोसेस

Post Conclusion

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में  Pan Card Download Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड के बारे में और भी जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index