Pan Card Kaise Banaye : सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! पैन कार्ड तथा आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिक के पास होना जरुरी है ! पैन कार्ड का उपयोग तमाम जगहों पर किया जाता है ,जैसे – आईटीआर फाइल करने में , टैक्स जमा करने में , पेपर में एंट्री के रूप में , पहचान के रूप में आदि जगहों पर प्रयोग किया जाता है !
पैन कार्ड भारत सरकार के अंतर्गत आता है जोकि आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! पैन कार्ड सिर्फ भारत के नागरिकों के लिए बनाया जाता है ! 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक पैन कार्ड बनवा सकते हैं ! अब आपको कंही इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है ! सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी जारी कर दिया है ! यानि अब आप घर बैठे मोबाइल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Pan Card Kiase Banaye, मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड बनाये मोबाइल से
दोस्तों अब पैन कार्ड बनाना बहुत आसान हो गया है ! इस कार्ड को इन पोर्टल NSDL, e-filing , UTIITSL के माध्यम से बनाया जा सकता है ! तो अब हम आप लोगों को Pan Card Kaise Banaye के बारे में आसान प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसलिए जिन लोगों ने अभी तक कार्ड नहीं बनाया है वह पोस्ट की मदद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !
Pan Card Overview
आर्टिकल का नाम | पैन कार्ड बनाना |
जारीकर्ता | भारत सरकार |
विभाग | आयकर विभाग |
लाभार्थी | 18 वर्ष के भारत के सभी नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
पैन कार्ड आवेदन में लगने वाले दस्तावेज
इसके लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! दस्तावेजों के होने पर आप पैन कार्ड के लिए सफल आवेदन कर सकते हैं दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर
यह भी पढ़ें :Pan Card Correction : गलत जानकारी दर्ज होने पर ऐसे करें अपडेट
Pan Card Kaise Banaye (पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन)
अगर आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं ! तो इसे आसानी से मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते हैं ! अब हम अप लोगों को मोबाइल से अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
ध्यान दें :- आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है ! तथा लिंक मोबाइल नम्बर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए चालू होना चाहिए !
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट टाइप करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें Quick Links दिए गए होंगे !
- जिसमें आपको Instant E-Pan का आप्शन दिखाई देगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- अब आपके सामने स्क्रीन पर दो आप्शन Get New e-Pan तथा check status/download pan का आप्शन दिखाई देगा !
- Get New E-Pan के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है ! और I confirm that के आगे बने डाट बटन पर क्लिक करके Continiue पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी, जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर कर वेरीफाई कर लेना है !
- आधार ई केवाईसी के माध्यम से स्क्रीन पर डिटेल्स देखने को मिलेगी ! जिसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद स्क्रीन पर Your request for e-PAN has been submitted लिखकर ऐसा कुछ मैसेज आएगा!
- इस मैसेज में acknowledgment number दिया गया होगा जिसे कॉपी कर लेना है ! या कंही सुरक्षित जगह नोट कर लेना है !
यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link की अंतिम तिथि आयी नजदीक , जल्द से जल्द करें लिंक
- अब आपको पुनः होमपेज पर आना है !
- जिसमें आपको Instant E-Pan का आप्शन दिखाई देगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- अब आपके सामने स्क्रीन पर दो आप्शन Get New e-Pan तथा check status/download pan का आप्शन दिखाई देगा !
- जिसमें आपको check status/download pan पर क्लिक कर देना है !
- click करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आधार नम्बर इंटर करके continue पर क्लिक कर देना है !
- अब फिर से लिंक मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी,जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- इस प्रकार से आपका इंस्टेंट ई पैन कार्ड तैयार हो जायेगा ! इसके बारे में आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा !
- तथा दूसरी तरफ Download का बटन दिया होगा ! जिस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं !
- इस प्रकार से आप Pan Card Kaise Banaye का प्रोसेस पूरा हो जायेगा !
Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !