Pan Card Kaise Download Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में पैन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं ! जैसा की हम सभी जानते हैं कि पैन कार्ड आधार कार्ड की तरह बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! इसलिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत आवश्यक है ! पैन कार्ड 18 वर्ष से ऊपर के सभी भारतीय नागरिक बनवा सकते हैं !
वर्तमान समय में पैन कार्ड का उपयोग बहुत से जगहों पर प्रयोग में लाया जाता है ! जैसे – आईटीआर फाइल करना , टैक्स जमा करना , बैंक में खाता खोलवाने , लोन लेने में , बैंक से अधिक राशि का लेनदेन करने में आदि ! Pan Card Kaise Download Kare
यह भी पढ़ें : ई-पैन कार्ड ऑनलाइनआवेदन कैसे करें ? How To Apply e Pan Card ?
अगर आपका पैन कार्ड पहले से बना है और पुराना होकर प्रिंट मिट गयी है या फिर कंही खो गया है ! इस स्थिति में आपको दोबारा से पैन कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है ! इसलिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आयें हैं ! इस पोस्ट में मोबाइल से Pan Card Kaise Download Kare के बारे में आसान तरीके से बताया गया है ! दोबारा से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
UTI Pan Card कैसे डाउनलोड करें
अगर आपका पैन कार्ड utiitsl portal से बना है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ! अब हम आप लोगों को पैन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं ! डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! Pan Card Kaise Download Kare
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होम्नेपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.pan.utiitsl.com पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा !
- इसमें आपको पैन नम्बर , पैन कार्ड से जन्म तिथि , कैप्चा कोड इंटर करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
- सबमिट करने पर आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! जिसे आपको सत्यापित कर लेना है !
- सत्यापन होने के बाद आपको फीस पेमेंट की डिटेल्स खुलकर आ जाएगी !
- जिसमें आपको 8.28/- रुपये का पेमेंट करना है ! पेमेंट हो जाने के बाद एप्लीकेशन को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है !
- अब पैन कार्ड आपकी स्क्रीन पर शो करने लगेगा !
- जिसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस
मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करें
जैसा की आप जानते हैं कि चीजों का आधुनिकीकरण/डिजिटलीकरण होता जा रह है ! यानि पहले जिन काम को करवाने के लिए आपको भीड़ में लाइन लगना पड़ता था ! अब सरकार ने लगभग सभी कामों को ऑनलाइन की तरफ जोड़ रही है ! अब आप घर बैठे अपने मोबाइल पर सभी चीजें को ऑनलाइन कम्पलीट कर सकते हैं ! अब हम आप लोगों को मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने वाले हैं !
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
यह भी पढ़ें : Pan Card Kiase Banaye, मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड बनाये मोबाइल से
- इसमें आपको Quick Links में जाना है जिसमें Instant E-PAN का आप्शन दिखाई देगा !
- जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर आपको Get New e-Pan पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें :Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card
- इस पेज में आपको 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है ! जिसके बाद I Confirm that के आगे चेक बटन पर टिक कर देना है !
- जिसके बाद Continue बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है !
- जिसके बाद आपको 8.28/- का ऑनलाइन पेमेंट करना है !
- पेमेंट आप किसी भी ऑनलाइन मोड़ से कर सकते हैं ! जैसे – नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , यूपीआई , QR Code !
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपका पैन कार्ड स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! जिसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं !
- इस प्रकार से आप Pan Card Kaise Download Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते है !
यह भी पढ़ें :Aadhaar Card, Pan Card से कैसे लिंक करें , लिंक करना बहुत जरुरी
FAQs : Pan Card Kaise Download Kare
प्रश्न : पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए क्या शर्ते हैं ?
उत्तर : अगर आप दोबारा से पैन कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं तो आपके पास पैन कार्ड नम्बर , तथा लिंक मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है ! साथ साथ आपको यह भी पता होना चाहिए की आपका पैन कार्ड किस पोर्टल से nsdl पोर्टल या utiitsl पोर्टल से बना है ! जिस पोर्टल से बन है, उसी से आपको डाउनलोड करना होगा !
प्रश्न : NSDL Portal से पैन कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
उत्तर : इस पैन कार्ड को डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट www.nsdl .com पर जाना है ! इस पर क्लिक करके आप मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !
प्रश्न : UTIITSL Portal से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर : UTI Portal से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक www.pan.utiitsl.comपर जाना होगा ! इस वेबसाइट से आप पैन कार्ड बना सकते है ! तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें :Pan Card Helpline Number ऐसे जानें अपने राज्य का पैन हेल्पलाइन नंबर
Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Kaise Download Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड से जुडी अन्य जानकारी के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !