पैन कार्ड नंबर ऐसे पता करें | Get Lost Pan Card Number In 1 Minute |

How To Know Lost Pan Card Number : 

Importance Of Pan Card Number : जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि पैन कार्ड आधार कार्ड की ही तरह एक जरुरी! और महत्वपूर्ण दस्तावेज है! जिसकी जरुरत आपको हर जरुरी काम को कराते वक्त पड़ती है! चाहे वह बैंक अकाउंट खुलवाना हो चाहे आईटीआर फ़ाइल करना हो! चाहे बड़े अमाउंट के बैंकिंग लेन दें करने हो, प्रॉपर्टी अथवा ज्वैलरी खरीदनी हो! ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो गया है जिसका नंबर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको पैन कार्ड नंबर पता करने का तरीका बताएँगे!

पैन कार्ड का नंबर कैसे पता करें : अगर आपका पैन कार्ड खो गया है और आपको उसका नंबर नहीं पता है! और न ही आपके पास पैन कार्ड की कोई प्रति यानी कि फोटो कॉपी है! तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको खोए हुए पैन कार्ड का नंबर पता करने का पूरा तरीका बताएँगे! जिससे कि आप अपना पैन नंबर आसानी से पता कर सकेंगे!

यह भी पढ़ें : Pan Card Apply Online अब घर बैठे बनाएं फ्री पैन कार्ड जानें पूरा प्रोसेस

खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे पता करें ?

Follow These Steps For Find Your Lost Pan Card Number : 

पैन कार्ड नंबर ऐसे करें पता : अगर आपका पंकार्ड खो गया है और आप अपना पैन नंबर जानना चाहते हैं! तो इसके लिए आप आयकर विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर 1800 180 1961 अथवा 1961 पर कॉल करके अपना पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं! इस सुविधा का लाभ आप सोमवार से शनिवार यानी कि Monday To Saturday सुबह 8 AM से रात्रि 10PM तक उठा सकते हैं!

Get Lost Pan Card Number In One Minute : अगर आपका पैनकार्ड कहीं खो गया है! तो पैन कार्ड नंबर पता करने का यह सबसे अच्छा तरीका है! जिससे कि आप बिना कहीं गए घर बैठे ही अपने खोए हुए पैन कार्ड को आयकर विभाग के हेल्पलाइन! नंबर पर कॉल करके पता लगा सकते हैं! इसके लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क देने की भी कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है!

Pan Card Helpline Number : सिर्फ आपको पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है! और हेल्पलाइन कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव एजेंट से आपको यह बताना है कि आपका पैन कार्ड खो गया है! जिसका नंबर आपको नहीं पता है! और आप अपने पैन कार्ड का नंबर पता करना चाहते हैं ताकी आप! अपने पैन नंबर की सहायता से अपना Duplicate Pan Card Online Apply कर सकें!

Get You Pan Number From Pan Card Helpline :  क्योंकी पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है! इसलिए कॉल सेंटर एजेंट द्वारा आपकी पहचान को सुनिश्चित करने के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे! जैसे कि आपका नाम, पता, जन्मतिथि, पिता का नाम, इत्यादि! आपको सभी प्रश्नों का सही सही उत्तर देना है जिसके बाद पैन कार्ड एग्जीक्यूटिव! द्वारा आपको आपका पैन नंबर दे दिया जाएगा!

जरुर पढ़ें : Birth Certificate Online Apply ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र

इन तरीकों से भी पता कर सकते हैं अपना पैन कार्ड नंबर : 

कुछ अन्य तरीकों से भी आप खोए हुए पैन कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं! जिसकी जानकारी हम आपको यहाँ पर बता रहे हैं !

  • नेट बैंकिंग यूजर्स अपने अकाउंट में लॉग इन करके अपना पैन नंबर पता कर सकते हैं!
  • सैलरी स्लिप पर कुछ कंपनियों द्वारा पैन नंबर अंकित किया जाता है! जिससे कि आप अपना पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं!
  • फॉर्म 16 और फॉर्म 16 A पर आप अपने पैन नंबर का विवरण देख सकते हैं! वे लोग जिनका टीडीएस कटता है! उन्हें यह फॉर्म जारी किया जाता है!
  • व्यापारी वर्ग जिन्होनें अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा रखा है! उनके लिए पैन नंबर पता करना काफी आसान होता है! क्योंकी 15 अंकों के GST नंबर में आखिरी के 10 नंबर पैन नंबर ही होते हैं!
  • आईटीआर दाखिल कर चुके लोग अपना पैन नंबर आईटीआर की कॉपी को देखकर भी पता कर सकते हैं!
  • यदि आपने किसी प्रकार का बीमा अथवा इंश्योरेंस करा रखा है तो उस! रिकॉर्ड में भी आपका पैन नंबर मौजूद रहता है! जिसे देखकर आप अपने पैन कार्ड नंबर का पता आसानी से लगा सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ”पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें” के साथ साथ! ”खोए हुए पैन कार्ड नंबर को कैसे पता करें” का तरीका बताया है अगर आपका! कोई प्रश्न है तो आप हमें प्रश्न के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index