Pan Card Number कैसे पता करें,पैन कार्ड खो जाने पर ऐसे करें पैन नंबर पता

Pan Card Number Kaise Pata Kare : 

खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे पता करें ? Pan Card Number Kaise Pata Kare : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड नंबर को पता करने का पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिसके लिए आप इस पोस्ट पर हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहें!

Importance Of Pan Card : जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं कि पैन कार्ड आधार कार्ड के बाद सबसे जरुरी दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता आपको लगभग सभी जगहों पर सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र से जुड़े लगभग सभी जगहों पर पड़ती है! चाहे बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र से जुड़ा काम जैसे कि 50 हजार से अधिक का बैंकिंग लेन-देन करना! बैंक खाता खुलवाना हो, ज्वैलरी की खरीददारी करना, कोई सामान फाइनेंस कराना हो! लोन लेना हो इन सभी जगहों पर आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है!

How To Find Pan Card Number If Its Lost : ऐसे में कई बार हमसे हमारा पैन कार्ड खो या गुम हो जाता है! जिसका नंबर भी हमें नहीं पता होता है! और ऐसे में पैन कार्ड के बिना आपके कई जरुरी काम स्थगित यानी कि रुक सकते हैं! और हमारे सामने यह समस्या खड़ी हो जाती है! कि अब हम अपना पैन नंबर कैसे पता करें! क्योंकी बिना पैन कार्ड नंबर पता किये हम अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड अप्लाई नहीं कर सकते हैं!

Find Pan Number From This Process If It’s Lost : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड नंबर पता करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिससे कि अगर आपका भी पैन कार्ड कहीं खो गया है अथवा गुम हो गया है तो आप अपना पैन कार्ड नंबर आसानी से पता कर सकें! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि कोई भी जरुरी जानकारी आपसे छूटने ना पायें!

यह भी पढ़ें : Voter Card Download कैसे करें जानें वोटर कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें जानें पूरा प्रोसेस : 

अगर आपका भी पैन कार्ड खो गया है और आपको अपना पैन नंबर भी नहीं पता है! तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है! यहाँ हम आपको पैन कार्ड नंबर को आप कैसे पता कर सकते हैं उसका तरीका बताने जा रहे हैं!

  • सबसे पहले आपको अपना पैन नंबर पता करने के लिए 1800-180-1961 अथवा 1961 पर कॉल करना है!
  • जब आपकी कॉल इस नंबर पर लग जाए तब कॉल रिसीव होने पर आपको आयकर विभाग के कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव को यह बताना है! कि आपने उन्हें किस सन्दर्भ में कॉल किया है!
  • अब जब आप उन्हें यह बता देंगे कि आपका पैन कार्ड खो गया है और आप अपना पैन नंबर जानना चाहते हैं! तब आपकी पहचान को सुनिश्चित करने के लिए कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव द्वारा! आपसे कुछ सामान्य प्रश्न जैसे कि आपका नाम आपके पिता का नाम आपका पता पूछा जाएगा!
  • जब आप सब कुछ सही सही बता देंगे तब कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव द्वारा आपको आपका पैन नंबर बता दिया जाएगा! जिसे आपको कही पर नोट करके सुरक्षित कर लेना है! क्योंकी इसी के आधार पर आप अपना पैन कार्ड नंबर पता कर सकेंगे!

पैन कार्ड नंबर पता करने के अन्य माध्यम : 

Some Other Ways To Know Pan Card Number If Its Lost : इसके अलावा अगर आप इनकम टैक्स कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं तब भी आप! अपनी आईटीआर की कॉपी को देखकर अपना पैन नंबर पता लगा सकते हैं! अगर आपका बैंक अकाउंट पैन कार्ड से लिंक है तो आप अपने बैंक में रिक्वेस्ट करके या फिर अपना नेट बैंकिंग! अकाउंट लॉग इन करके भी आप अपना पैन नंबर पता लगा सकते हैं! DigiLocker में अगर आपका पैन कार्ड सेव है तो आप वहां से भी अपना पैन नंबर पता लगा सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ”Pan Card Number Kaise Pata Kare” का पूरा प्रोसेस बताया है! जिससे कि आप आसानी से अपना पैन कार्ड नंबर आसानी से पता कर सकते हैं! चाहे आपका पैन कार्ड NSDL के थ्रू बना हो या फिर UTI के थ्रू! अगर आपका इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index