Pan Card Status कैसे चेक करें, जानें पैन कार्ड स्टेटस को ट्रैक करने का पूरा प्रोसेस

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें : 

How To Check Pan Card Status Online : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पैन कार्ड देश के अन्दर आधार कार्ड की ही तरह जरुरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है! जिसे बनवाना सभी के लिए जरुरी है! पैन कार्ड के बिना आप कोई भी काम चाहे वह बैंक अकाउंट ओपन कराना हो! प्रॉपर्टी खरीदनी अथवा बेचनी हो ज्वैलरी को खरीदना हो, बड़े अमाउंट का कोई लेन देन करना हो, तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है!

आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड स्टेटस को ट्रैक करने का तरीका बताएँगे जिससे कि अगर आपने भी! अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस को बड़ी ही आसानी से ट्रैक कर पायेंगे! और आप अपने पैन कार्ड की वास्तविक यानी कि रियल स्थिति की जांच कर सकते हैं!

पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है साथ ही इसे NSDL और UTI द्वारा बनाया जाता है! अगर आप भी पैन कार्ड स्टेटस को ट्रैक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैन कार्ड के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं ! हमारे द्वारा बताये जा रहे  इन स्टेप्स को आप ध्यान पूर्वक पढ़ें जिससे कि आप पैन कार्ड स्टेटस को आसानी से ट्रैक कर सकें!

यह भी पढ़ें : Aadhar Card जानें आवेदन से लेकर करेक्शन और अपडेट करने तक का पूरा प्रोसेस

How To Track Pan Card Status Online : 

पैन कार्ड आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें : पैन कार्ड स्टेटस को चेक करने अथवा पैन कार्ड आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है! जिसके बाद अप अपने पैन कार्ड स्टेटस को बड़ी ही आसानी से ट्रैक कर पायेंगे! आपकी सुविधा और सहायता के लिए हमारे द्वारा पैन कार्ड स्टेटस को चेक करने का प्रोसेस NSDL और UTI दोनों ही माध्यमों से बताया जा रहा है!

NSDL PAN CARD STATUS CHECK ONLINE : 

  • अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है- Click Here
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप NSDL पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे! जहाँ आपको कुछ ऐसा इंटरफेस नजर आएगा!
Track Your PAN TAN Status
Track Your PAN TAN Status
  • यहाँ पर आपको अपना Application Type सेलेक्ट करना होगा और Acknowledgement Number इंटर करना है! और कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • डिटेल्स सबमिट करते ही आपके पैन कार्ड आवेदन की पूरी स्थिति आपके सामने शो हो जायेगी और यहाँ से आप! अपने पैन कार्ड की स्थिति को चेक कर पायेंगे!

UTI PAN CARD STATUS CHECK ONLINE : 

UTI PAN CARD आवेदन की स्थिति की जाँच कैसे करें : अगर आपने अपना पैन कार्ड UTI के जरिये आवेदन किया है तो आपको अपने पैन कार्ड आवेदन! की स्थिति की जांच करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • यूटीआई पैन कार्ड आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है- Click Here
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप UTI PAN CARD APLICATION TRACKING पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे! जहाँ आपको कुछ ऐसा इंटरफेस शो होगा!
PAN CARD APPLICATION KAISE TRACK KARE
PAN CARD APPLICATION KAISE TRACK KARE
  • इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन कूपन नंबर इंटर करना होगा! इसके बाद आपको कैप्चा कोड इंटर करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके आपके UTI PAN APPLICATION STATUS की पूरी जानकारी! आपकी स्क्रीन पर शो हो जायेगी! जहाँ से आप अपने पैन कार्ड आवेदन की स्थिति को चेक और ट्रैक कर पायेंगे!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पैन कार्ड आवेदन की स्थिति (स्टेटस)! को चेक करने का पूरा प्रोसेस NSDL और UTI के माध्यम से बताया गया है! जिससे कि आप अपने पैन कार्ड स्टेटस को आसानी से कुछ ही स्टेप्स में चेक कर सकें! और अपने आवेदन को ट्रैक कर सकें! अगर आपका पोस्ट (How To Check Pan Card Status) से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index