Pan Card Status कैसे चेक करें NSDL-UTI पैनकार्ड स्टेटस ऐसे करें चेक

Pan Card Status Check Kaise Kare In Hindi : 

How To Check Pan Card Status : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि देश के सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड को बनवाना अनिवार्य है! इसके लिए आप पैन कार्ड जारी करने वाली संस्था के द्वारा आवेदन कर सकते हैं! वर्तमान में देश के अन्दर NSDL और UTI द्वारा पैन कार्ड को जारी किया जाता है! आप भी अपना पैन कार्ड अब ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं!

How To Track Pan Card Status : अगर आप अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आप! बड़ी ही आसानी से अपने पैन कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप अपने पैन कार्ड आवेदन की स्थिति को जान सकेंगे! अपने पैन कार्ड स्टेटस को आप कई तरीके से चेक कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड नंबर ऐसे पता करें | Get Lost Pan Card Number In 1 Minute |

How Many Types You Can Check Your Pan Card Status : 

बात करें अगर पैन कार्ड स्टेटस को चेक करने की तो पैन कार्ड स्टेटस को आप यहाँ बताये जा रहे तरीकों में से किसी भी तरीके से चेक कर सकते हैं! अगर आपके पास पैन कार्ड आवेदन के समय मिलने वाला पैन कार्ड एकनॉलेजमेंट नंबर मौजूद है! तो आप पैन कार्ड एकनॉलेजमेंट की सहायता से अपने पैन कार्ड स्टेटस को चेक और ट्रैक कर सकते हैं! जिससे आपको आपके पैन कार्ड आवेदन की वर्तमान स्थिति का पता चल सकेगा!

कई बार आपको पैन कार्ड आवेदान किये काफी दिन हो जाते हैं लेकिन आप तक आपका पैन कार्ड नहीं पहुंचता है! इसलिए अगर आपने पैन कार्ड आवेदन किया है तो आपको अपना पैन स्टेटस चेक कर लेना चाहिए! जिससे आपको यह सुनिश्चित हो सके कि आपका आवेदन स्वीकार हो गया है और आपके आवेदन की स्थिति क्या है! Pan Card Status को आप कई तरह से चेक कर सकते हैं! यहाँ हम आपको पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के सभी तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं!

यह भी पढ़ें : Saving Account Interest Rate सेविंग्स पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं ये बैंक

Check Pan Card Status From Acknowledgement & Coupon Number :

यदि आपने पैन कार्ड आवेदन NSDL की वेबसाईट से किया है तो आप अपना पैन कार्ड स्टेटस! एकनॉलेजमेंट नंबर की सहायता से ट्रैक कर सकते हैं! लेकिन अगर आपने अपना आवेदन UTI की वेबसाईट से किया है तो आपको एकनॉलेजमेंट नंबर की जहग कूपन नंबर मिलता है! जिससे कि आप अपने Pan Card Status को चेक कर सकते हैं! यहाँ हम आपको NSDL और UTI दोनों ही तरीकों से Pan Card Status को चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं!

NSDL से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें : 

  • सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिसियल वेबसाईट tin.tin.nsdl.com के पैन ट्रैकिंग पेज पर जाना होगा !
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने पैन ट्रैकिंग पेज ओपन होगा जो कि कुछ इस प्रकार से होगा!
How To Track Pan Card Status From NSDL
How To Track Pan Card Status From NSDL
  • यहाँ आपको एप्लीकेशन टाइप में Pan / New / Change Request के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है!
  • फिर आपको अपना एकनॉलेजमेंट नंबर डालना है और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका एप्लीकेशन स्टेटस शो हो जाएगा!

UTI से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें : 

  • अगर आपने UTI से पैन कार्ड आवेदन किया है तो सबसे पहले आपको UTI की ऑफिसियल वेबसाईट के पैन कार्ड स्टेटस ट्रैकिंग पेज https://www.trackpan.utiitsl.com पर जाना होगा!
  • पैन कार्ड स्टेटस ट्रैकिंग पेज पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस नजर आएगा!
How To Track Pan Card From UTI Website
How To Track Pan Card From UTI Website
  • यहाँ पर आने के बाद अगर आपने अपना नया पैन कार्ड UTI से आवेदन किया है तो आपको अपना कूपन नंबर इंटर करना है!
  • लेकिन अगर आपने अपने पैन कार्ड में करेक्शन के लिए आवेदन किया है तो आपको अपना पैन नंबर पता होगा! इसलिए दुसरे ऑप्शन में आप अपना पैन नंबर इंटर करके भी अपना पैन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं!
  • सिम्पली आप अपना कूपन नंबर अथवा पैन नंबर दर्ज करके और कैप्चा कोड डालकर Pan Card Status Check कर सकते हैं!

You Can Also Check Your Pan Card Status From Name And Date Of Birth : 

Check Pan Card Status By Name And Date Of Birth : आप अपने नाम और अपनी जन्मतिथि से भी अपना Pan Application Status ( पैन कार्ड स्टेटस) को चेक कर सकते हैं! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाईट के पैन कार्ड स्टेटस ट्रैकिंग पेज tin.tin.nsdl.com पर आपको आ जाना है!
  • यहाँ पर आने के बाद आपको नाम और जन्मतिथि से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए विकल्प शो हो जायेंगे!
Track Pan Card Status By Name And DOB
Track Pan Card Status By Name And DOB
  • इस पेज पर आने के बाद आपको एप्लीकेशन टाइप में Pan /New /Change Request के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • इसके बाद आपको अपना फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम को कॉलम वाइज दर्ज करना है! और जन्म तिथि को दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
  • फॉर्म सबमिट होते ही आपके सामने आपके पैन कार्ड आवेदन की स्थिति शो हो जायेगी जिससे कि आप अपना पैन कार्ड को ट्रैक कर पायेंगे!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको NSDL और UTI की ऑफिसियल! वेबसाईट से पैन कार्ड स्टेटस को चेक और ट्रैक करने का पूरा प्रोसेस बताया है! जिससे कि अगर आपने अपना नया पैन कार्ड आवेदन किया है! अथवा अगर आपने अपने पैन कार्ड को अपडेट कराया है! तो आप बड़ी ही आसानी से अपना पैन कार्ड स्टेटस check कर सकते हैं!

Leave a Comment

Index