Passport Status Check Online :
दोस्तों पासपोर्ट आवेदन करने के बाद सबसे बड़ा काम पासपोर्ट का आप तक पहुंचना होता है! यानी कि आपने जो पासपोर्ट अप्लाई किया था वह आप तक पहुंचा कि नहीं! और अगर नहीं पहुंचा तो किन कारणों से आपका पासपोर्ट आपको अभी तक रिसीव नहीं हुआ है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Passport Status Kaise Check Kare का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं ! अगर आपने भी पासपोर्ट आवेदन किया है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! जिससे कि आप भी आप भी अपने पासपोर्ट स्टेटस को आसानी से ट्रैक कर पायेंगे!
जिस तरह अब आप अपने पासपोर्ट को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ठीक उसी तरह अब आप आसानी से अपने Passport Status को Check भी कर सकते हैं! दोस्तों Passport Status Kaise Check Kare से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके पास! अगर आपने भी अपना पासपोर्ट आवेदन किया है! और अगर अभी तक आपको अपना पासपोर्ट नहीं मिला है! तो आप यहाँ पर हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके अपने पासपोर्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Passport Kaise Banaye पासपोर्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 2022
पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें :
Passport Status Kaise Check Kare | How To Check Passport Status Online | आपका पासपोर्ट एप्लीकेशन नंबर यानी कि आवेदन संख्या का होना जरुरी है! इसी के आधार पर आप अपना पासपोर्ट स्टेटस चेक कर सकेंगे! आगे के स्टेप्स में हम आपको Passport Status Online Check करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना पासपोर्ट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं!
- Track Passport Application Status Online : पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने के लिए सबसे! पहले आपको पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको Track Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा! जिसपे आपको क्लिक करना होगा!
- नेक्स्ट स्टेप में पासपोर्ट स्टेटस देखने के लिए आपसे आपकी कुछ डिटेल्स को माँगा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा! अगर आप Passport Application स्टेटस को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपके इन डिटेल्स का होना जरुरी है!
- आपके पास आपका फाइल नंबर यानी कि आवेदन संख्या का होना जरुरी है इसके अलावा! जब आप अपना पासपोर्ट स्टेटस कर रहे होते हैं तो आपको अपना! एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करना होता है! और साथ ही साथ अपनी डेट ऑफ़ बर्थ को भी दर्ज करना होता है!जैसा कि नीचे चित्र के माध्यम से दिखाया गया है!
- डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है! जिसके बाद आपका पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस चेक हो जाता है! यहाँ पर आपको आपके स्पीड पोस्ट का नंबर मिल जाता है जिसे आप ट्रैक भी कर सकते हैं!