How To Become Paytm KYC Agent :
Paytm KYC Agent Kaise Bane : अगर आप खुद का काम शरू करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं! तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकी आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Paytm KYC Agent Kaise Bane यानी की Paytm KYC Point Kaise Khole के बारे में पूरी जानकारी देंगे! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपना खुद का Paytm KYC Point खोलकर पेटीएम केवाईसी एजेंट बनकर कमाई कर सकेंगे!
जैसा की आप सभी जानते ही हैं की Paytm Money Transfer की सुविधा प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है! जिसके लाखों यूजर्स हैं जो की इस सुविधा का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर करते हैं! यह एक मल्टीयूज मोबाइल एप्लीकेशन है! जिसके कई काम हैं! इसके माध्यम से आप कई सारे काम जैसे की शॉपिंग, रेलवे टिकट, एयर टिकट बुकिंग, इत्यादि काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं!
पेटीएम अपने यूजर्स को पेटीएम एजेंट बनने की सुविधा देता है! जिससे की कोई भी व्यक्ति Paytm KYC Point Registration करके Paytm Agent बनकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकता है! वर्तमान समय में बहुत से बिज़नेस आईडिया मार्केट में आ गए हैं! आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी बिज़नेस आईडिया को अपना सकते हैं! यहाँ हम आपको Paytm KYC Agent Kaise Bane और Paytm KYC Point खोलकर पैसे कैसे कमायें का पूरा प्रोसेस और तरीका बताएँगे!
यह भी पढ़ें : Pan Card Download Kaise Kare ! e Pan Card Download ! NSDL Pan
Required Documents For Paytm KYC Center :
यदि आप अपना खुद का पेटीएम केवाईसी पॉइंट खोलना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने साथ में रखना होगा! इन दस्तावेजों के बगैर आप अपना खुद का Paytm KYC Point खोलने के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे! केवाईसी सेंटर खोलने और आवेदन करने के लिए सहायक दस्तावेजों की सूची निम्न है-
- Aadhar Card Of Applicant
- Voter ID Card Of Applicant
- Driving License Of Applicant
- Pan Card Of Applicant
- Passport Of Applicant
ध्यान दें जब भी आप Paytm KYC Agent बनकर काम करने के लिए आवेदन करते हैं! तब कंपनी की तरफ से एक व्यक्ति आपका वेरिफिकेशन करने के लिए आता है! जिसे आपको आपके दस्तावेजों और आपके बिज़नेस एड्रेस को वेरीफाई करता है!
Paytm KYC Agent Kaise Bane :
जहाँ तक बात Paytm KYC Agent Kaise Bane की है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की Paytm KYC Agent बनना काफी आसान है! सिर्फ इसके लिए आपके पास Paytm Account होना चाहिए! और जिसकी KYC कम्प्लीट होनी चाहिए! जो की पेटीएम केवाईसी पॉइंट खोलने के लिए जरुरी है! इसके लिए आपको कुछ सिंपल और आसान प्रोसेस को फॉलो करना होता है! जो की निम्न हैं!
- सबसे पहले आपको अपने Paytm Account में लॉग इन करना होगा! Click Here
- अकाउंट में लॉग इन करने के बाद आपको Register As a KYC Agent के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- आपकी सहायता के लिए हमने Registration Page का लिंक यहाँ पर उपलब्ध करा दिया है! आप चाहें तो डायरेक्टली भी यहाँ से रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते हैं! Click Here
- पेटीएम केवाईसी एजेंट रजिस्ट्रेशन पेज पर जाने के बाद आपको Become Our Kyc Point का पेज शो होगा!
- इस पेज पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, बिज़नेस एड्रेस, पिन कोड, स्टेट, जैसी सभी जरुरी जानकारियों को भरना होगा!
- सभी डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा!
- सबमिट करते ही 7 दिन के अन्दर Paytm की तरफ से आपको कॉल आएगा! जिसमें कॉल एजेंट द्वारा वेरिफिकेशन के तौर पर कुछ सवाल पूछे जायेंगे!
- आपको पूछे जाने वाले सभी सवालों का सही जवाब देना है! इसके बाद आपको एक पासवर्ड दिया जाएगा! कस्टमर्स की केवाईसी करने के लिए आपको Paytm Golden Gate App इनस्टॉल करना होगा! जिसके बाद आप अपना Paytm Kyc Center खोल सकते हैं!
पेटीएम केवाईसी सेंटर कमीशन चार्ट :
बात करें अगर Paytm KYC Agent Comission Chart की तो जब भी आप अपने किसी ग्राहक का Paytm KYC करते हैं! तो आपको इस काम के लिए पेटीएम की तरफ से कमीशन मिलता है! जितनी ज्यादा आप केवाईसी करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा इस काम से कमा सकेंगे! सबसे बड़ी बात की यह काम अन्य कामों के साथ एडजेसटेबल हैं! आप इस काम को अन्य कामों जैसे की सीएससी केंद्र,इत्यादि के साथ कर सकते हैं!
केवाईसी के काम को करने के लिए आपके पास OTG सपोर्टेड एक Android Mobile Phone होना चाहिए! इसके साथ ही आपके पास एक Fingerprint Scanner Device भी होनी चाहिए! जिससे की आप केवाईसी प्रोसेस को कम्प्लीट कर सकें!
- KYC With Biometric Agent Get Rs. 20 Commission
- KYC Without Biometric Agent Get Rs. 15 Commission
- Agent Get Commission On Paytm Recharge For His Customer
Nearest Paytm KYC Point/Center :
अगर आप भी Paytm KYC Center/Point Near Me का पता लगाना चाहते हैं! तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपने नजदीकी पेटीएम सेंटर का पता लगा सकते हैं!
- सबसे पहले आपको पेटीएम की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा! जिसका लिंक हमने आपको यहाँ पर उपलब्ध करा दिया है! आप चाहें तो डायरेक्टली लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते हैं! Click Here
- जैसे ही आप वेबसाईट के Nearest Center के पेज पर जायेंगे आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा!
- इस पेज पर आपको Enter Your Pincode का ऑप्शन देखने को मिलेगा! यहाँ पर आपको अपने शहर का पिन कोड दर्ज कर देना है!
- पिन कोड दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है! सर्च करते ही आपके सामने आपने जो पिन कोड दर्ज किया था! उस क्षेत्र से सम्बंधित सभी Paytm KYC Centers की लिस्ट कुछ इस प्रकार से शो हो जायेगी!
- यहाँ से आप अपने नजदीकी पेटीएम केवाईसी सेंटर्स की लिस्ट (Paytm Kyc Center Point Near Me) को देख पायेंगे!
Post Conclusion :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Paytm KYC Agent Kaise Bane और Paytm KYC Point Registration यानी की Paytm KYC Point Kaise Khole के बारे में जानकारी दी है! जिससे की आप अपना खुद का पेटीएम केवाईसी पॉइंट खोल सकें! पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!