Paytm से पैसे कैसे कमाएं 2022 में पे-टीएम से लाखों कमाने का तरीका समझें|Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm Se Paise Kaise Kamaye : 

दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन मैथड से अर्निंग करने के बारे में काफी लोग सोचते हैं! और ऑनलाइन माध्यम से लोग पैसा कमाना भी चाहते हैं! वर्तमान में ऑनलाइन अर्निंग करने का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है! लेकिन ऑनलाइन अर्निंग को लेकर लोग काफी ज्यादा कन्फ्यूज रहते हैं! और अपने लिए सही प्लेटफार्म का चयन नहीं कर पाते हैं! जिससे कि उनको निराशा हाथ लगती है और वे अर्निंग स्टार्ट नहीं कर पाते हैं! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे!

How To Earn Money With Paytm : आज की डेट में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद हैं! जैसे कि ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना, फेसबुक, इन्स्टाग्राम से पैसे कमाना, यू ट्यूब से पैसे कमाना, इत्यादि जिनसे कि आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं! यहाँ हम आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने जा रहे हैं!  जिससे कि आप पे-टीएम ऐप से भी ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं!

Earn Money From Paytm : आज की डेट में पे-टीएम के साथ-साथ कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप ऑनलाइन अर्निंग शुरू कर सकते हैं! सिर्फ इसके लिए आपको मोबाइल अथवा लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी जिससे कि आप अपनी अर्निंग शुरू कर पायेंगे! शुरुआत के दौर में पे-टीएम को सिर्फ पैसे ट्रांसफर करने के लिए बनाया गया था! लेकिन पे-टीएम आपको सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देने लगा! और साथ ही साथ पे-टीएम यूजर ऑनलाइन अर्निंग कर सकें! इसके लिए भी पे-टीएम ने अर्निंग करने के कई फीचर्स लॉन्च किये!

यह भी पढ़ें : Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमायें? Quora Kya Hai Aur Quora Se Paise Kaise Kamaye 2022

How Many Types You Can Earn Money From Paytm : 

पे-टीएम से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए हम आपको यहाँ पर उन माध्यमों के बारे में बताने जा रहे हैं! जिन माध्यमों से आप पे-टीएम एप से पैसे कमा सकते हैं! आप अपने अनुसार किसी भी माध्यम को चुनकर पे-टीएम से पैसे कमा सकते हैं!

  • Earn Money With Paytm Cashback 
  • You Can Also Earn Money From Paytm Through Gaming 
  • Earn Money With Paytm From Using Paytm Code 
  • You Can Also Earn Money With Paytm From Affiliaate Marketing 
  • Become Paytm Reseller And Earn Money 
  • Self Product Reselling 

Paytm Cashback Se Paise Kaise Kamaye : 

जब पे-टीएम की शुरुआत हुई थी तब पे-टीएम द्वारा मनी ट्रांसफर पर कैशबैक, की सुविधा दी जाती थी जो कि आज भी दी जाती है! इसी वजह से शुरुआत में पे-टीएम लोगों के बीच पॉपुलर हुआ! आप पे-टीएम के माध्यम से अपने यूटीलिटी बिल पेमेंट्स करके पे-टीएम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! अपने साथ साथ अगर आप अपने पे-टीएम अकाउंट/वॉलेट से अगर आप दूसरों का रीचार्ज और बिल पेमेंट करते हैं! तो आप यहाँ से भी कैशबैक के रूप में अच्छी ख़ासी अर्निंग कर सकते हैं!

Paytm Game Se Paise Kaise Kamaye : 

यदि आपको गेमिंग का शौक है तो आप पे-टीएम की सहायता से पैसे कमा सकते हैं! Paytm आपको गेमिंग के थ्रू पैसे कमाने की सुविधा देता है! इसके लिए पे-टीएम द्वारा बाकायदा एक मोबाइल एप लॉन्च किया गया है! इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Paytm First Game है! यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर में सर्च के थ्रू मिल जाएगा! यहाँ पर काफी आसान गेम हैं जिन्हें खेलकर आप मनी अर्निंग कर सकते हैं!

Paytm Promo Code Se Paise Kaise Kamaye : 

दोस्तों पे-टीएम आपको बिल पेमेंट और मोबाइल रीचार्ज करने पर पैसे तो देता ही है! साथ ही आप यहाँ से प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके भी पैसे बचा सकते हैं! जी हाँ दरअसल प्रोमो कोड को पैसे बचाने के लिए ही बनाया गया है! भारत में पे-टीएम द्वारा कई त्योहारों पर प्रोमो कोड को लॉन्च किया जाता है जिससे की लोग सेविंग्स कर पाते हैं!

यह प्रोमो कोड आप न सिर्फ अपने द्वारा किये जाने वाले ट्रांजेक्शंस पर प्राप्त कर सकते हैं! बल्कि अगर आप दूसरों के लिए किये गए ट्रांजेक्शन करते हैं तब भी आप प्रोमो कोड अर्न कर सकते हैं! प्रोमो कोड का यूज करके आप अपने द्वारा टोटल भुगतान की जाने वाली राशी को कम सकते हैं! क्योंकी इसके माध्यम से आपको फ़्लैट डिस्काउंट मिलता है!

Paytm Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : 

दोस्तों जितनी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कम्पनियाँ हैं जैसे कि Amazon/Flipkart वे सभी कम्पनियाँ अपनी सेल को बढ़ाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा लेती हैं! जिसमें कि आप उनके एसोसिएट्स बनकर उनके प्रोडक्ट्स को इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्लेटफ़ॉर्मस का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट्स को शेयर करके कमाई स्टार्ट कर सकते हैं!

अपने यूजर्स का इंगेजमेंट बढाने के लिए पे-टीएम द्वारा पे-टीएम मॉल के नाम से पे-टीएम ई-कॉमर्स वेब पोर्टल को लॉन्च किया गया है! जिससे आप ऑनलाइन सामान को ख़रीद सकते हैं! Paytm Mall Application भी आपको Affiliate Marketing का ऑप्शन देता है! जिसके माध्यम से आप पोर्टल पर मौजूद प्रोडक्ट्स को सेल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं!

यह भी पढ़ें : Paytm Post Paid Service in hindi पेटीएम पोस्टपेड क्या है ?

Paytm Reseller Se Paise Kaise Kamaye :

फ्रेंड्स पे-टीएम द्वारा बनाई गयी मोबाइल एप्लीकेशन – Paytm Mall की सहायता से आप! वहां मौजूद प्रोडक्ट्स को उठाकर उसके दाम! से अधिक प्राइस सेट करके शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर देना है! जिसमें कि उस प्रोडक्ट्स के दाम से अधिक जो कमाई होगी वह आपको जायेगी! ऐसे करने के लिए आपको प्रोडक्ट्स का चयन धान से करना होगा! और पेटीएम मॉल से ऐसे प्रोडक्टस को उठाना होगा जिसकी मार्केट सेल अधिक होती हो! साथ ही साथ आपको इन प्रोडक्ट्स को ऐसी जगहों पर जैसे कि ग्रुप्स और वेबसाईट के माध्यम से शेयर करना होगा! जहाँ पर लोगों का ट्रैफिक ज्यादा हो !

पेटीएम पर खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमायें : 

जी हाँ दोस्तों पे-टीएम आपको खुद के प्रोडक्ट्स बेचने की सुविधा भी देता है! आप जो भी सामान ऑनलाइन देखते वह कहीं न कहीं स्टोर होते हैं! इसी तरह आप भी अपनी दुकान और स्टोर के सामान को Paytm Mall पर अपलोड कर सकते हैं! जहाँ पर आप अपने खुद के प्रोडक्ट्स को सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं! इस तरीके से केवल वहीं लोग कमाई कर सकते हैं जिनकी कोई शॉप अथवा दूकान है!

आपकी अपनी दुकान को फ्री में ऑनलाइन स्टोर बनाने की सुविधा पे-टीएम आपको देता है! जिससे कि जब आपके द्वारा Paytm Mall पर अपलोड किये गए सामान को कोई व्यक्ति खरीदता है तो आप वहां से कमाई कर पाते हैं हालाँकि इस सुविधा का इस्तेमाल केवल वहीं लोग कर सकते हैं जिनके पास कोई दुकान है!

FAQs About Paytm Online Earning : 

प्रश्न 1. Paytm से पैसे कैसे कमायें ?

उत्तर. Paytm से आप कई तरीकों से पैसे कम सकते हैं! जिनके बारे में हमने आपको यहाँ पर इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है!

प्रश्न 2. Paytm का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर. Paytm का फुल फॉर्म Payment Through Mobile है!

प्रश्न 3. पे-टीएम का मालिक कौन है ? 

उत्तर. Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा हैं जिन्होंने वर्ष 2010 में इसकी स्थापना की!

प्रश्न 4. Paytm Payments Bank मोबाइल एप्लीकेशन को कैसे इनस्टॉल करें ?

उत्तर. Paytm Payments Bank मोबाइल एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं!

प्रश्न 5. पेटीम की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. पे-टीएम की ऑफिसियल वेबसाईट paytm.com है!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye और Paytm से आप कितने तरीकों से पैसे कम सकते हैं के बारे में जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप Paytm Se Paise Kaise Kamaye के प्रोसेस और मेथड्स को समझ सकें! अगर आपका इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index